Corona Alert
  • Latest
  • Popular
  • Video

आज अमीर से अमीर भी जिंदगी की भीख मांग रहा है ना जानें जिंदगी का कोनसा कहर आ रहा है ©Ritesh Bisht✅

#विचार #Corona_Alert  आज अमीर से अमीर भी
जिंदगी की भीख मांग रहा है
ना जानें जिंदगी का कोनसा
कहर आ रहा है

©Ritesh Bisht✅

"If the government announces booster dose, we have enough vaccines in stock. In the private market the booster dose may cost Rs 600." ©mau jha

#Quotes  "If the government announces booster dose, we have enough vaccines in stock. In the private market the booster dose may cost Rs 600."

©mau jha

omicron quotes

26 Love

जब मुझे हुआ था कोरोना। मेरी हद हुई अस्पताल के कमरे का कोना। भैया,उठो इंजेक्शन का टाइम हो गया कह कर सुबह मुझे वह उठाती थी। फिर मेरे लिए कैंटीन से चाय और बिस्कुट मंगाती थी। चाय वाला चाय देकर और नाश्ता थोड़ी देर में आएगा कह कर चला जाता था। उस समय मुझे परिवार का हर सदस्य बहुत याद आता था। भैया,पैर ऊपर करो कहकर रोज वो मेरे कमरे में पोछा लगाती थी। बीमार होने का खतरा उसे भी गंभीर था फिर भी वह रोज मेरा कमरा साफ कर जाती थी। पानी गर्म आ रहा है नहा लो वार्डबॉय रोज मुझे बताता था। कभी-कभी दवाई वाला दवाई रखकर चला जाता था। किसने मेरा इलाज किया किसने मुझे लगाई सुई। पीपीटी किट और मास्क के कारण मेरी उनसे कभी पहचान ही नहीं हुई। उन सबकी आंखों में मुझे सेवा का भाव नजर आता था। सच कहूं कभी-कभी मुझे उन सब में भगवान नजर आता था। (सभी डॉक्टर्स नर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ के लिए समर्पित🙏) —निधीष सोलंकी ©Nidhish Solanki

#ज़िन्दगी #Corona_Alert  जब मुझे हुआ था कोरोना।
         मेरी हद हुई अस्पताल के कमरे का कोना।

भैया,उठो इंजेक्शन का टाइम हो गया कह कर सुबह मुझे वह उठाती थी।
           फिर मेरे लिए कैंटीन से चाय और बिस्कुट मंगाती थी।

चाय वाला चाय देकर और नाश्ता थोड़ी देर में आएगा कह कर चला जाता था।
      उस समय मुझे परिवार का हर सदस्य बहुत याद आता था।

भैया,पैर ऊपर करो कहकर रोज वो मेरे कमरे में पोछा लगाती थी।
        बीमार होने का खतरा उसे भी गंभीर था फिर भी वह रोज मेरा कमरा साफ कर जाती थी।

पानी गर्म आ रहा है नहा लो 
वार्डबॉय रोज मुझे बताता था।
      कभी-कभी दवाई वाला दवाई रखकर चला जाता था।

किसने मेरा इलाज किया किसने मुझे लगाई सुई।
  पीपीटी किट और मास्क के कारण मेरी उनसे कभी पहचान ही नहीं हुई।

उन सबकी आंखों में मुझे सेवा का भाव नजर आता था।
             सच कहूं  कभी-कभी  मुझे उन सब में भगवान नजर आता था।

(सभी डॉक्टर्स नर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ के लिए समर्पित🙏)
 —निधीष सोलंकी

©Nidhish Solanki

जब मुझे हुआ था कोरोना। मेरी हद हुई अस्पताल के कमरे का कोना। भैया,उठो इंजेक्शन का टाइम हो गया कह कर सुबह मुझे वह उठाती थी। फिर मेरे लिए कैंटीन से चाय और बिस्कुट मंगाती थी। चाय वाला चाय देकर नाश्ता थोड़ी देर में आएगा कह कर चला जाता था। उस समय मुझे परिवार का हर सदस्य बहुत याद आता था। भैया,पैर ऊपर करो कहकर रोज वो मेरे कमरे में पोछा लगाती थी। बीमार होने का खतरा उसे भी गंभीर था फिर भी वह रोज मेरा कमरा साफ कर जाती थी। पानी गर्म आ रहा है नहा लो वार्डबॉय रोज मुझे बताता था। कभी-कभी दवाई वाला दवाई रखकर चला जाता था। किसने मेरा इलाज किया किसने मुझे लगाई सुई। पीपीटी किट और मास्क के कारण मेरी उनसे कभी पहचान ही नहीं हुई। उन सबकी आंखों में मुझे सेवा का भाव नजर आता था। सच कहूं कभी-कभी मुझे उन सब में भगवान नजर आता था। (सभी डॉक्टर्स नर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ के लिए समर्पित🙏) —निधीष सोलंकी ©Nidhish Solanki

#ज़िन्दगी #Corona_Alert  जब मुझे हुआ था कोरोना।
         मेरी हद हुई अस्पताल के कमरे का कोना।

भैया,उठो इंजेक्शन का टाइम हो गया कह कर सुबह मुझे वह उठाती थी।
           फिर मेरे लिए कैंटीन से चाय और बिस्कुट मंगाती थी।

चाय वाला चाय देकर नाश्ता थोड़ी देर में आएगा कह कर चला जाता था।
      उस समय मुझे परिवार का हर सदस्य बहुत याद आता था।

भैया,पैर ऊपर करो कहकर रोज वो मेरे कमरे में पोछा लगाती थी।
        बीमार होने का खतरा उसे भी गंभीर था फिर भी वह रोज मेरा कमरा साफ कर जाती थी।

पानी गर्म आ रहा है नहा लो 
वार्डबॉय रोज मुझे बताता था।
      कभी-कभी दवाई वाला दवाई रखकर चला जाता था।

किसने मेरा इलाज किया किसने मुझे लगाई सुई।
      पीपीटी किट और मास्क के कारण मेरी उनसे कभी पहचान ही नहीं हुई।

उन सबकी आंखों में मुझे सेवा का भाव नजर आता था।
             सच कहूं  कभी-कभी  मुझे उन सब में भगवान नजर आता था।

(सभी डॉक्टर्स नर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ के लिए समर्पित🙏)
 —निधीष सोलंकी

©Nidhish Solanki

वृद्धाश्रम में कोरोना टेस्ट करने गए डॉ से बुजुर्ग ने कहा हमें कोरोना क्या होगा बरसों से कोरेन्टीन हैं 😭😭 ©Rishabh Singh

#Corona_Alert  वृद्धाश्रम में कोरोना टेस्ट करने गए डॉ से बुजुर्ग ने कहा हमें कोरोना क्या होगा
बरसों से कोरेन्टीन हैं
😭😭

©Rishabh Singh

जिंदगी सभी की अच्छी चल रहीं थी रहिज ने कमा कर ढेर सारा रख लिया फ़कीर दो वक्त की रोटी में ही उलझा रहा फिऱ ऐसा ये दौर आया न रहिज का कमाया हुआ काम आया अर न फ़कीर दो वक्त की रोटी का गुजारा कर पाया ।। ©Rohit Dhyani

#Corona_Alert  जिंदगी सभी की अच्छी चल रहीं थी
रहिज ने कमा कर ढेर सारा रख लिया
फ़कीर दो वक्त की रोटी में ही उलझा रहा
फिऱ ऐसा ये दौर आया 
न रहिज का कमाया हुआ काम आया
अर न फ़कीर दो वक्त की रोटी का
गुजारा कर पाया ।।

©Rohit Dhyani
Trending Topic