कोरोना महामारी से जंग में भारत कहाँ  ? 
##########
  • Latest
  • Popular
  • Video

कोरोना महामारी से जंग में भारत कहाँ ? ########################## आज जब अमेरिका, इटली, चीन जैसे बड़े देश कोरोना से जंग मे अपने हाथ खड़े कर रहा है, वही भारत एक ऐसा एकमात्र देश है जो इस अदृश्य शत्रु से जंग जीतने में सफल होता दिखाई दे रहा है, आज हम अपने से यह प्रशन अवश्य कर रहे है कि आखिर हम इस जंग मे अपने आप को कहाँ खड़ा हुआ देख रहे है या यूँ कहें कि भारत किस मुकाम पर है । भारत में जो चिकित्सीय संसाधन है वह सीमित है यह बात किसी से छुपी भी नही है खुद सरकार यह सत्य स्वीकार रही है, जनता से कुछ छुपा नही रही है, फिर भी वर्तमान मे जो राजनीतिक इच्छा शक्ति है वह कही न कही जन साधारण मे यह संदेश अवशय दे रही है कि हम अमेरिका जैसे संपन्न देश की तरह अभी हारे नही है ! भारत के यशस्वी प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने समय रहते पहले जनता कर्फ्यू से लोगो को अगाह करवा दिया कि हमे काफी लम्बी लडाई से रुब - रूह होना है व बहुत ही संजीदगी से सभी प्रकार की सामाजिक आवश्यकताओं को मध्यनज़र रखते हुए चरणवध तरीके से देश मे लॉक डाउन की घोषणा की जिससे देश कोरोना महामारी से काफी हद तक सुरक्षित है,। प्रधान मंत्री श्री मोदी जी ने समाज मे जीवन रेखा को जीवंत रखने के लिए केवल राज्य सरकारों को ही समुचित आदेश नही दिये परंतु देश के समाज सेवी संस्थाओं से व सक्षम लोगो से भी इस विपदा मे, इस अदृश्य आपदा मे देश व देश वासियों की सेवा करने का निवेदन भी किया जो हर भारत वासी किसी न किसी रूप मे भारत की एकता व अखंडता को सजीव रखते हुए अपने यशस्वी प्रधान मंत्री के आवहाँन पर कर्म वीर की तरह निकल पड़ा, प्रधान मंत्री की पहल व भारत के जन जन की इच्छा शक्ति ही आज भारत मे काफी हद तक इस महामारी को रोक पाने में कामयाब हो रहा है वरना एक सौ तीस करोड़ के इस देश मे जहाँ गरीबी अभी भी हमे जकड़े हुए है और लोग बहु संख्या में एक साथ रहते है उस देश मे यह महामारी सर्वनशा मचा देती, इस का इस अनुपात मे न फेलना इस ओर इंगित करता है कि देश मे जहाँ जगरूको की कमी नही है वही भारत का राज तन्त्र भी एक ऐसे व्यक्तित्व के हाथों में सुरक्षित है जो केवल सिर्फ केवल भारत के हित की ही सोचता है । भारत के प्रधान मंत्री ने आज विश्व को यह जता दिया है कि भारत आपदाओं से डरता नही है बल्कि सामना करते हुए उसे हारने पर भी मजबूर कर देता है, इस महामारी से निपटने के लिए विश्व विशेष कोष बनाने मे भी श्री मोदी जी की पहल का ही सर्वस्व यश गांन है जो भारत की विशुद्ध नीति का अनुपम प्रमाण है। लॉक डाउन मे कोई जन भूखा न रहे, कोई नज़र अंदाजन न हो जाए इस के लिए उन्होंने अपने सात मंत्र देश को दिये है जिस पर चल कर भारत इस आपदा मे सहजता से विजय पा रहा है, देश के चकित्सक, विज्ञानिक, इंजीनियर्स, पुलिस कर्मी, सामाजिक संगठन व सक्षम लोग जहाँ अपनी जान की बाजी लगा कर देश सेवा मे दिन रात जुटे है वही कुछ विलक्षण प्रतिभावान अपनी वशिष्ठ कला से जन जागरण मे महत्व पूर्ण भूमिका निभा कर सेवा कार्य मे लगे हुए हैं। ऐसी ही बहुमुखी प्रतिभा के धनी हिमाचल के रामपुर बुशेहर के डॉक्टर कपिल शर्मा है जिन्होंने प्रधान मंत्री के दिये सात मंत्रों को संगीतमय किया है, पेशे से चिकित्सक डॉक्टर कपिल शर्मा हिमाचल के सुप्रसिद्ध गायक है, उनकी आवाज मे जो जादू है वह वर्षो मे किसी एक को प्राप्त होती है, उन्होंने श्री मोदी जी के कोरोना से जंग को लड़ने के इन सात मंत्रों को संगीत के माध्यम से जन जन को जागरूक करने के लिए एक सफल प्रयास किया है जो गीत सुरीला तो है ही साथ ही साथ श्री मोदी जी की बात को जन मानस के हृदय मे भी उतार देता है । डॉक्टर कपिल जी की ही तरह प्रदेश व देश मे कई ऐसे सरस्वती पुत्र है जो अपना अमूल्य योग दान दे रहे है तथा डॉक्टर, विज्ञानिक, इंजीनियर्स, विधार्थी नित नए अविष्कार करके इस कोरोना महामारी से उभरने के लिए दवाइयों, उपकरणों को बनाने मे मेहनत कर रहे है जो इनके सफल परिणाम भी सामने आ रहे हैं, इन कर्मवीरों के सफल प्रयासों से ही आज विश्वि भारत की तरफ सहयोग की वांछित दृष्टि से देख रहा है, हमे इन सभी का आभार करना चाहिए, साथ ही उन सभी डॉक्टर,विज्ञानिक, इंजीनियर्स, विधार्थियों पुलिस कर्मियों व अन्य सक्षम लोग जो अपने घर से दूर, अपनी जान की परवाह किये बिना आज देश की सेवा कर रहे हैं उनका सम्मान करना है, । कुछ लोग जो अभी भी इस कोरोना महामारी को हल्के मे ले रहे है व कर्फ्यू का मजाक उड़ा रहे है बिना मतलब के सड़को पर यह सोच कर घूम रहे है कि उनका कोरोना क्या कर लगा, या अपने को यह समझ कर दबंग बन रहे हैं कि हम पुलिस वालों को डॉक्टरों को ठेंगा दिखा रहे है तो वह भयानक गलती कर रहे है, भारत के कानून आई, पी सी ( ताजे रात हिन्द) की धाराये, 188,269,270,271, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम व अभी हाल मे ही पास हुआ कानून उनकी प्रतिक्षा कर रहा है। इसलिए एक अच्छे भारतीय की भाँति एक संस्कारी व्यक्ति की भाँति अपने घर पर ही रहे, सरकार आपका ध्यान रखे हुए है, जो बाहर फील्ड मे कार्य कर रहे है वह सभी सुविधाये सुनिश्चित कर रहे है । मोदी जी का साथ दे, अफवाहें न फेलाये, सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करे, यही हम सबको बचाएगा, भारत जीतेगा, कोरोना निश्चित रूप से हारेगा बस हमे सजग होना है,घर के अंदर ही रहना है । जयहिंद अमृत कुमार शर्मा सेवा निवृत पुलिस निरीक्षक, किंगल, शिमला हिमाचल प्रदेश ।

 कोरोना महामारी से जंग में भारत कहाँ  ? 
##########################
             आज जब अमेरिका, इटली, चीन जैसे बड़े देश कोरोना से जंग मे अपने हाथ खड़े कर रहा है, वही भारत एक ऐसा एकमात्र देश है जो इस अदृश्य शत्रु से जंग जीतने में सफल होता दिखाई दे रहा है, आज हम अपने से यह प्रशन अवश्य कर रहे है कि आखिर हम इस जंग मे अपने आप को कहाँ खड़ा हुआ देख रहे है या यूँ कहें कि भारत किस मुकाम पर है । 

          भारत में जो चिकित्सीय संसाधन है वह सीमित है यह बात किसी से छुपी भी नही है खुद सरकार यह सत्य स्वीकार रही है, जनता से कुछ छुपा नही रही है, फिर भी वर्तमान मे जो राजनीतिक इच्छा शक्ति है वह कही न कही जन साधारण मे यह संदेश अवशय दे रही है कि हम अमेरिका जैसे संपन्न देश की तरह  अभी हारे नही है !  

               भारत के यशस्वी प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने समय रहते पहले जनता कर्फ्यू से लोगो को अगाह करवा दिया कि हमे काफी लम्बी लडाई से रुब - रूह होना है व बहुत ही संजीदगी से सभी प्रकार की सामाजिक आवश्यकताओं को मध्यनज़र रखते हुए चरणवध तरीके से देश मे लॉक डाउन की घोषणा की जिससे देश कोरोना महामारी से  काफी हद तक सुरक्षित है,। 

        प्रधान मंत्री श्री मोदी जी ने समाज मे जीवन रेखा को जीवंत रखने के लिए केवल राज्य सरकारों को ही समुचित आदेश नही दिये परंतु देश के समाज सेवी संस्थाओं से व सक्षम लोगो से भी इस विपदा मे, इस अदृश्य आपदा मे देश व देश वासियों की सेवा करने का निवेदन भी किया जो हर भारत वासी किसी न किसी रूप मे भारत की एकता व अखंडता को सजीव रखते हुए अपने यशस्वी प्रधान मंत्री के आवहाँन पर कर्म वीर की तरह निकल पड़ा, 

         प्रधान मंत्री की पहल व भारत के जन जन की इच्छा शक्ति ही आज भारत मे काफी हद तक इस महामारी को रोक पाने में कामयाब हो रहा है वरना एक सौ तीस करोड़ के इस देश मे जहाँ गरीबी अभी भी हमे जकड़े हुए है और लोग बहु संख्या में एक साथ रहते है उस देश मे यह महामारी सर्वनशा  मचा देती, इस का इस अनुपात मे न फेलना इस ओर इंगित करता है कि देश मे जहाँ जगरूको की कमी नही है वही भारत का राज तन्त्र भी एक ऐसे व्यक्तित्व के हाथों में सुरक्षित है जो केवल सिर्फ केवल भारत के हित की ही सोचता है । 

            भारत के प्रधान मंत्री ने आज विश्व को यह जता दिया है कि भारत आपदाओं से डरता नही है बल्कि सामना करते हुए उसे हारने पर भी मजबूर कर देता है, इस महामारी से निपटने के लिए विश्व विशेष कोष बनाने मे भी श्री मोदी जी की पहल का ही सर्वस्व यश गांन है जो भारत की विशुद्ध नीति का अनुपम प्रमाण है। 

             लॉक डाउन मे कोई जन भूखा न रहे, कोई नज़र अंदाजन न हो जाए इस के लिए उन्होंने अपने सात मंत्र देश को दिये है जिस पर चल कर भारत इस आपदा मे सहजता से विजय पा रहा है, देश के चकित्सक,  विज्ञानिक, इंजीनियर्स, पुलिस कर्मी, सामाजिक संगठन व सक्षम लोग जहाँ अपनी जान की बाजी लगा कर देश सेवा मे दिन रात जुटे है वही कुछ विलक्षण प्रतिभावान अपनी वशिष्ठ कला से जन जागरण मे महत्व पूर्ण भूमिका निभा कर सेवा कार्य मे लगे हुए हैं। 

          ऐसी ही बहुमुखी प्रतिभा के धनी हिमाचल के रामपुर बुशेहर के डॉक्टर कपिल शर्मा है जिन्होंने प्रधान मंत्री के दिये  सात  मंत्रों को संगीतमय किया है, पेशे से चिकित्सक डॉक्टर कपिल शर्मा हिमाचल के सुप्रसिद्ध गायक है, उनकी आवाज मे जो जादू है वह वर्षो मे किसी एक को प्राप्त होती है, उन्होंने श्री मोदी जी के कोरोना से जंग को लड़ने के इन सात मंत्रों को संगीत के माध्यम से जन जन को जागरूक करने के लिए एक सफल प्रयास किया है जो गीत सुरीला तो है ही साथ ही साथ श्री मोदी जी की बात को जन मानस के हृदय मे भी उतार देता है । 

           डॉक्टर कपिल जी की ही तरह प्रदेश व देश मे कई  ऐसे सरस्वती पुत्र है जो  अपना अमूल्य योग दान दे रहे है तथा डॉक्टर, विज्ञानिक, इंजीनियर्स, विधार्थी नित नए  अविष्कार करके इस कोरोना महामारी से उभरने के लिए  दवाइयों, उपकरणों को बनाने मे मेहनत कर रहे है जो इनके सफल परिणाम भी सामने आ रहे हैं, इन कर्मवीरों के सफल प्रयासों से ही आज विश्वि भारत की तरफ सहयोग की वांछित दृष्टि से देख रहा है, हमे इन सभी का आभार करना चाहिए, साथ ही उन सभी डॉक्टर,विज्ञानिक, इंजीनियर्स, विधार्थियों पुलिस कर्मियों व अन्य सक्षम लोग जो अपने घर से दूर, अपनी जान की परवाह किये बिना आज देश की सेवा कर रहे हैं उनका सम्मान करना है, । 

              कुछ लोग जो अभी भी इस कोरोना महामारी को हल्के मे ले रहे है व कर्फ्यू का मजाक उड़ा रहे है बिना मतलब के सड़को पर यह सोच कर घूम रहे है कि उनका कोरोना क्या कर लगा, या अपने को यह समझ कर दबंग बन रहे हैं कि हम पुलिस वालों को डॉक्टरों को ठेंगा दिखा रहे है तो वह भयानक गलती कर रहे है, भारत के कानून  आई, पी सी ( ताजे रात हिन्द) की धाराये, 188,269,270,271, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम  व अभी हाल मे ही पास हुआ कानून उनकी प्रतिक्षा कर रहा है। 
        इसलिए एक अच्छे भारतीय की भाँति एक संस्कारी व्यक्ति की भाँति अपने घर पर ही रहे, सरकार आपका ध्यान रखे हुए है, जो बाहर फील्ड मे कार्य कर रहे है वह सभी सुविधाये सुनिश्चित कर रहे है  । मोदी जी का साथ दे, अफवाहें न फेलाये, सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करे, यही हम सबको बचाएगा, भारत जीतेगा, कोरोना निश्चित रूप से हारेगा बस हमे सजग होना है,घर के अंदर ही रहना है  । 

जयहिंद 

अमृत कुमार शर्मा
सेवा निवृत पुलिस निरीक्षक, 
किंगल, शिमला हिमाचल प्रदेश  ।

#weather

5 Love

Trending Topic