Diwali quotes
  • Latest
  • Popular
  • Video
#रोशिनी #Diwali  अखंड दीप जला 
फिर क्यों ?
खंडन को आतुर ।
बाती का आलोक 
मिथ्या है हम 
जगतलोक ।
न कर क्षणभर 
अभिमान 
जगत की बाती 
जले तेल ,
जीवन बुझ आती।
ये अभिमान 
यूं मर जाती
ये  बाती जीवन जगमगाती 
हे दीप 
तुम खंडित न हो।

©दिलीप कुमार

सुनो! आज दिपावली है, ज़रा जल्दी लौट आओ घर की दीवारों पर, हमें प्रेम रंगना है और आत्मीयता की किरणें,उकेरनी हैं मधुरता से चौखट की जिम्मेदारी मेरी, मखमली शब्दों से सी कर बनाऊँगी, एक प्यारा तोरण आम के पत्तों से और शुभ लाभ चिन्हित,कर घर के हर कोनों पर हम रचेंगे रंगोली जैसे, ईश्वर रचते हैं हमें हर रंग, गुण, रूप, पात्र और पहनावे से सुसज्जित विभिन्न क्रीड़ा करते अनेकों कठपुतलियां... सुनो! बताशे और पान के पत्ते ले आना मैं ले आऊंगी मीठे फल और धान की लाई तोड़ लाऊँगी प्रभु के प्रिय पुष्प और दूर्वा फिर सजाएंगे मंदिर दीपमालाएँ लगाकर बारी बारी से करेंगे हर दीप प्रज्वलित और करेंगे प्रार्थनाएं सबकी खुशियों की.... ✨ शुभ दिपावली ✨ ©“Midnighter”

#रोशिनी  सुनो! आज दिपावली है, ज़रा जल्दी लौट आओ
घर की दीवारों पर, हमें प्रेम रंगना है
और आत्मीयता की किरणें,उकेरनी हैं मधुरता से
चौखट की जिम्मेदारी मेरी, 
मखमली शब्दों से सी कर बनाऊँगी, 
एक प्यारा तोरण आम के पत्तों से 
और शुभ लाभ चिन्हित,कर घर के हर कोनों पर 
हम रचेंगे रंगोली जैसे, ईश्वर रचते हैं हमें 
हर रंग, गुण, रूप, पात्र और पहनावे से सुसज्जित 
विभिन्न क्रीड़ा करते अनेकों कठपुतलियां... 

सुनो! बताशे और पान के पत्ते ले आना 
मैं ले आऊंगी मीठे फल और धान की लाई 
तोड़ लाऊँगी प्रभु के प्रिय पुष्प और दूर्वा 
फिर सजाएंगे मंदिर दीपमालाएँ लगाकर 
बारी बारी से करेंगे हर दीप प्रज्वलित 
और करेंगे प्रार्थनाएं सबकी खुशियों की.... 

✨ शुभ दिपावली ✨

©“Midnighter”

मेरी यादों से रिहाई पा लेना सबके साथ मिलके मुस्कुरा लेना हों गई हो अब तुम 2 दिल 1 जान सबके दिल में तुम दीप जला लेना बुझा देना मेरे नाम का हर एक दिया और खुशियों से दिवाली मना लेना ©HeartCraft

#happydiwali #loveforever #sadbuthappy #heartcraft #youandme  मेरी यादों से रिहाई पा लेना
सबके साथ मिलके मुस्कुरा लेना
हों गई हो अब तुम 2 दिल 1 जान
सबके दिल में तुम दीप जला लेना
बुझा देना मेरे नाम का हर एक दिया
और खुशियों से दिवाली मना लेना

©HeartCraft
#रोशिनी #दिया #दीपक  देखो यार|

जब मिठाई खरीदते समय तुम्हे फर्क नहीं परता
अगर दुकान वाले थोड़े ज्यादा मिठाई दे दे

जैसे पटाखे लेते समय नहीं सोचते कि 
पैसे कितने बरबाद हो रहे है,

जैसे चीन के कलरफुल लाइटों के लिए
पैसे खर्चने में नही सोचते

वैसे ही मिट्टी के (दिए) लेते समय भी ,ये मत सोचो की वेस्ट हो जायेंगे

अगर इस वर्ष ना जल पाए और पूरे साल use के बाद भी 
बच जाए तो, शायद ये( दिए )अगले साल काम आ जाए 

पर  आपके इस बार के 100 रुपए  के इन्वेस्टमेंट से
मिलने वाली खुशियां क्या आप उस (दिए)  बेचने
वाले के घर में अगले वर्ष ला पाएंगे

इसलिए भले ना जलाए पर 50 दिए घर  जरूर लाए,
और दिए बेचने वाले को  ये अवसर 
दे की वो अपने परिवार के साथ स्वाभिमान वाली
दिवाली मनाएं🤗

©Rajan Pandey

happy छोटी दीवाली #रोशिनी #दीपक #दिया @@shivik... @Utkrisht Kalakaari @Amita Maurya @Arpita+ve soul mrunal_aradwad mrunal_aradwad ᴩᴏᴏᴊᴀ ᴜᴅᴇꜱʜɪ @sm@rt_divi_p@ndey @Anamika Sharma @miss isha

81 View

घर का हर कोना रोशन कर दिया मन का एक भी कोना रोशन कर नही पाए। धुल तो साफ करदी हर एक चीज से विचारो पे जमी धुल को ना पोंछ पाए। धन संपत्ती तो जमा कर ली हमने लेकीन शांती,मनःशांती ना कमा पाऐ। माँ से माँग लिए दौलत शोहरत सद्बुध्दी माँगना भुल गये। हमने जला दिए दिपक हर जगह। बस खुदके भितर इन्सानियत की लौ जलाना भुल गये। ©shital sharma

#रोशिनी #dipawali #Diwali  घर का हर कोना रोशन कर दिया
मन का एक भी कोना रोशन कर नही पाए।
धुल तो साफ करदी हर एक चीज से 
विचारो पे जमी धुल को ना पोंछ पाए।
धन संपत्ती तो जमा कर ली हमने
लेकीन शांती,मनःशांती ना कमा पाऐ।
माँ से माँग लिए दौलत शोहरत
सद्बुध्दी माँगना भुल गये।
हमने जला दिए दिपक हर जगह।
बस खुदके भितर इन्सानियत की लौ जलाना भुल गये।

©shital sharma

मनाच्या अंधारातही एखादी मिणमिणती पणती लावावी...लख्ख विचारांचा प्रकाश नक्कीच पडेल... ~श्रेयाG✍️ ©worldofpoetry__

#मराठीविचार #रोशिनी  मनाच्या अंधारातही एखादी मिणमिणती पणती लावावी...लख्ख विचारांचा प्रकाश नक्कीच पडेल...
~श्रेयाG✍️

©worldofpoetry__
Trending Topic