Partiallity
  • Latest
  • Popular
  • Video
#WForWriters #Quotes  पक्षपात    पक्षपात का शिलशिला है
 पैसो के लिए होता है,
पैसे दोगे तो मिलेगी नौकरी
 नहीं तो बैठो घर मे बेरोजगार
पक्षपात के नतीजे हैं
देश जाता पीछे है।

©Priya Godiyal

😞 #WForWriters

609 View

पक्षपात जिंदगी तु भी आज कल पक्षपात कर रही हैं, जिन्हें साथ चाहिए उन्हें तन्हा कर रही है, सब तो अपना रंग बदल रहे है, तु भी सब के रंग में ढल रही है. ©Riti sonkar

#WForWriters  पक्षपात  जिंदगी तु भी आज कल पक्षपात कर रही हैं, 
जिन्हें साथ चाहिए उन्हें तन्हा कर रही है, 
सब तो अपना रंग बदल रहे है, 
तु भी सब के रंग में ढल रही है.

©Riti sonkar

#WForWriters

50 Love

पक्षपात इस ज़माने के लोग इतने दोगले है जनाब, जो लोग फेसबुक और वॉट्सअप पर इंसाफ की बातें किया करते है अक्सर वही लोग खुद पक्षपात से ताल्लुक रखते है... ©Siya Singh

 पक्षपात  इस ज़माने के लोग इतने दोगले है 
जनाब,
जो लोग फेसबुक और वॉट्सअप पर इंसाफ की  
बातें किया करते है 
अक्सर 
वही लोग खुद पक्षपात से ताल्लुक रखते है...

©Siya Singh

#WForWriters #पक्षपात #writer #Quotes #hindiquotes #nojotohindi #Nojoto s #quoteoftheday @vks Siyag @Sanju Singh @Vikas shyoran @Anshu writer Sudha Tripathi Preety singing

65 Love

पक्षपात इस संसार में सबका बराबरी का हक है, फिर भी लोग पक्षपात करते फिरते है... ©Siya Singh

 पक्षपात  इस संसार में सबका बराबरी का हक है,
फिर भी लोग पक्षपात करते फिरते है...

©Siya Singh

#WForWriters #पक्षपात #Quote #Quotes #writer #nojotohindi #Nojoto s #hindiquotes @vks Siyag @Sanju Singh @Vikas shyoran @Anshu writer Sudha Tripathi Preety singing

50 Love

पक्षपात पक्षपात तो घरों से ही शुरू होता है मार दी जाती है कोख़ में ही बेटियां देखो बेटी और बेटे में कितना फ़र्क होता है बेटियाँ होने पर घरों में मातम सा छा जाता है बेटे होने की खुशी में जश्न मनाया जाता है दहेज़ ना देने पर जिंदा जला दी जाती है बेटियाँ उन माँ बाबा से पूछो उनके दिल पर क्या होता है बेटियों को शुरुवाती दौर पर ही सिखाया जाता है चूल्हा- चौका बेटों को सर पर चढ़ाया जाता है बेटियाँ पढ़ना चाहे तो पैसों का होता है बहाना बेटों को पढ़ाने के लिए बैंकों से लोन लिया जाता है बेटी को सिखाए जाते हैं सब तौर तरीके बेटों को आज़ाद छोड़ दिया जाता है क्या बेटियाँ इतनी बुरी है बेटों से क्यूँ ये फ़िर पक्षपात किया जाता है ©Dr Manju Juneja

#चुल्हाचौका #पक्षपात #बेटों #कविता #पढ़ाने #बेटी  पक्षपात  पक्षपात तो घरों से ही शुरू होता है 
मार दी जाती है कोख़ में ही बेटियां 
देखो बेटी और बेटे में कितना फ़र्क होता है 
बेटियाँ होने पर घरों में मातम सा छा जाता है 
बेटे होने की खुशी में जश्न मनाया जाता है 
दहेज़ ना देने पर जिंदा जला दी जाती है बेटियाँ 
उन माँ बाबा से पूछो उनके दिल पर क्या होता है 
बेटियों को शुरुवाती दौर पर ही सिखाया जाता है चूल्हा- चौका
बेटों को  सर पर चढ़ाया जाता है 
 बेटियाँ पढ़ना चाहे तो पैसों का होता है बहाना 
बेटों को पढ़ाने के लिए बैंकों से लोन लिया जाता है 
बेटी को सिखाए जाते हैं सब तौर तरीके 
बेटों को आज़ाद छोड़ दिया जाता है  
क्या बेटियाँ इतनी बुरी है बेटों से 
क्यूँ ये फ़िर पक्षपात किया जाता है

©Dr Manju Juneja

पक्षपात पक्षपात की बात करें तो पहले खुद पे ही हम आते हैं , अपने भीतर की पक्षपाती रवैये की व्यथा हम सुनाते है मन,आत्मा के साथ अकसर हम पक्षपात कर जाते है एक की सुनते तो दूसरे की,अनसुनी कर जाते हैं मन की सुन मनमानी करते, मन सुख के खातिर खुद के साथ , न जाने,कितने को कष्ट दे जाते हैं आत्मा तड़पती हैं हर बार कितना कुछ वो हम से कह जाती है अपनी पोषण के लिए ध्यान लगाओं सत्यता को तुम अपनाओं, खुद को खुद ही से मिलाओं यही गुहार हर बार लगाती है पर हर बार क्षिणिक ,सुख की खातिर सिर्फ मन की सुन ,अपने आत्मा के साथ पक्षपात हम कर जाते हैं ©Ayesha Aarya

#WForWriters  पक्षपात  पक्षपात की बात करें तो 
पहले खुद पे ही हम आते हैं ,
अपने भीतर की पक्षपाती 
रवैये की व्यथा हम सुनाते है 
मन,आत्मा के साथ अकसर 
हम पक्षपात कर जाते है 
एक की सुनते तो दूसरे की,अनसुनी कर जाते हैं 
मन की सुन मनमानी करते, 
मन सुख के खातिर खुद के साथ ,
न जाने,कितने को कष्ट दे जाते हैं 
आत्मा तड़पती हैं  हर बार 
कितना कुछ वो हम से कह जाती है 
अपनी पोषण के लिए ध्यान लगाओं
सत्यता को तुम अपनाओं, 
खुद को खुद ही से मिलाओं 
यही गुहार हर बार लगाती है 
पर हर बार क्षिणिक ,सुख की खातिर 
सिर्फ मन की सुन ,अपने आत्मा के साथ 
        पक्षपात हम कर जाते हैं

©Ayesha Aarya

#WForWriters

80 Love

Trending Topic