हालातों का मारा तू हो गया 
अपनों को छोड़ तू कहा खो
  • Latest
  • Popular
  • Video

हालातों का मारा तू हो गया अपनों को छोड़ तू कहा खो गया रहम नहीं करता अब किसी पे क्या तू अंधा हो गया भूखे को रोटी नहीं खिलाता पैसा होते हुए भी तू गरीब हो गया हम मे रहता है हमेशा मानो अब इन्सान अब इन्सान नहीं भगवान् हो गया बड़ो का अब सत्कार नहीं करता एक दिन तू भी बुढ़ा होगा भूल गया केसा फेर चलाया ये तूने जिसमें तू खुद ही घर से दूर हो गया इतना क्या था जरूरी पैसा जो पैसे के लिए तू अपनों को भूल गया हालातों का मारा अब इन्सान हो गया छोड़ शुभम तू भी किस दुनिया मे खो गया ये तू किस दुनिया मे खो गया.

#HUmanity #poem #Help  हालातों का मारा तू हो गया 
अपनों को छोड़ तू कहा खो गया 
रहम नहीं करता अब किसी पे 
क्या तू अंधा हो गया 
भूखे को रोटी नहीं खिलाता 
पैसा होते हुए भी तू गरीब हो गया 
हम मे रहता है हमेशा 
मानो अब इन्सान अब इन्सान नहीं भगवान् हो गया 
बड़ो का अब सत्कार नहीं करता 
एक दिन तू भी बुढ़ा होगा भूल गया 
केसा फेर चलाया ये तूने 
जिसमें तू खुद ही घर से दूर हो गया 
इतना क्या था जरूरी पैसा 
जो पैसे के लिए तू अपनों को भूल गया 
हालातों का मारा अब इन्सान हो गया 
छोड़ शुभम तू भी किस दुनिया मे खो गया 
ये तू किस दुनिया मे खो गया.

इंसानियत अब खत्म है समझो दया होती थी कभी अब बंद है समझो. #HUmanity #Help #poem

3 Love

Trending Topic