बहुत सुन्दर प्रसंग... एक बार कि बात है भगवान शिव औ
  • Latest
  • Popular
  • Video
#विचार  बहुत सुन्दर प्रसंग... एक बार कि बात है भगवान शिव और माता सती एक वटवृक्ष के नीचे बैठे हरी कथा का आनंद ले रहे थे
माता सती ने भगवान से प्रश्न किया कि प्रभु आप कहते है कि मैं इस सृष्टि के सभी प्राणियों का भरण पोषण का प्रबंध उनकी आंख खुलने से पहले ही कर देता हूं भगवान शिव ने कहा हां यह बात सत्य है माता सती ने अपने पास रखी एक डिब्बी में एक चींटी को बंद कर लिया और उसे सुबह से शाम तक बंद रखा सायें काल के समय माता ने प्रभु से पूछा प्रभु क्या आपने सबको भोजन दे दिया भगवान शंकर बोले निसंदेह। तब माता सती ने अपने पास रखी हुई डिब्बी को खोला और देखा उस डिब्बी  के किनारे पर कुछ चीनी के दाने चिपके हुए थे  यह देख माता को बड़ा आश्चर्य हुआ और बोली प्रभु यह डिब्बी तो खाली थी प्रभु मुस्कुरा कर बोले मैं भूखा सुलाता हूं लेकिन भूखा उठाता नहीं इस सृष्टि के हर जीव की पालना मैं खुद करता हूं इसलिए जीवन की हर परिस्थिति को प्रभु को सौंप कर 🙏🏻🌹 निश्चिंत रहें 🙏🏻🌹जय शिवशक्ति

©soniya verma

बहुत सुन्दर प्रसंग... एक बार कि बात है भगवान शिव और माता सती एक वटवृक्ष के नीचे बैठे हरी कथा का आनंद ले रहे थे माता सती ने भगवान से प्रश्न किया कि प्रभु आप कहते है कि मैं इस सृष्टि के सभी प्राणियों का भरण पोषण का प्रबंध उनकी आंख खुलने से पहले ही कर देता हूं भगवान शिव ने कहा हां यह बात सत्य है माता सती ने अपने पास रखी एक डिब्बी में एक चींटी को बंद कर लिया और उसे सुबह से शाम तक बंद रखा सायें काल के समय माता ने प्रभु से पूछा प्रभु क्या आपने सबको भोजन दे दिया भगवान शंकर बोले निसंदेह। तब माता सती ने अपने पास रखी हुई डिब्बी को खोला और देखा उस डिब्बी के किनारे पर कुछ चीनी के दाने चिपके हुए थे यह देख माता को बड़ा आश्चर्य हुआ और बोली प्रभु यह डिब्बी तो खाली थी प्रभु मुस्कुरा कर बोले मैं भूखा सुलाता हूं लेकिन भूखा उठाता नहीं इस सृष्टि के हर जीव की पालना मैं खुद करता हूं इसलिए जीवन की हर परिस्थिति को प्रभु को सौंप कर 🙏🏻🌹 निश्चिंत रहें 🙏🏻🌹जय शिवशक्ति ©soniya verma

87 View

Trending Topic