शराब पर शायरी
  • Latest
  • Popular
  • Video
#Quotes  गली गली में भटकता है शोर करता हुआ 
हमारे इश्क़ ने सस्ती शराब पी ली है

©sujeet dwivedi(logic)

गली गली में भटकता है शोर करता हुआ हमारे इश्क़ ने सस्ती शराब पी ली है ©sujeet dwivedi(logic)

81 View

 ग़ज़ल 
नशा  आदमी   को  ग़लाता  रहा  है 
ये कितनों की मैयत  सजाता रहा है 

समय से जो पहले  दिखे  बेटा बूढ़ा 
वो  चिंता  पिता  की  बढ़ाता रहा है 

जो बनना था बेटा बुढ़ापे की  लाठी 
वही  रोज़  पी  लड़खड़ाता  रहा  है

भरी  मांग  जिसने  लिए  सात  फेरे 
वही हमसफर दिल  दुखाता  रहा है

पसीना बहा कर  कमाता  जो  पैसा 
उसे  वो  जुए   में   लुटाता   रहा  है

किए तूने जितने  गुनाह  चोरी चुपके 
खुदा की नज़र  में  तो  आता रहा  है

©Sangeeta Verma

#नशा #ग़ज़ल #शायरी #दर्दभरीशायरी #motivational #एकसबक

108 View

#शायरी  भूला कहाँ हूँ मयक़दे, रह-गुज़र हूँ तिरा
ज़िंदगी से नाराज़ हूँ, हम-सफ़र हूँ तिरा

बिता देता हूँ पल-दर-पल, सोहबती तिरे
इशरतों में जिता हूँ, क्या असर हूँ तिरा

©harf-e-gum

भूला कहाँ हूँ मयक़दे, रह-गुज़र हूँ तिरा ज़िंदगी से नाराज़ हूँ, हम-सफ़र हूँ तिरा बिता देता हूँ पल-दर-पल, सोहबती तिरे इशरतों में जिता हूँ, क्या असर हूँ तिरा ©harf-e-gum

108 View

चढ़ रही है अब शराब भी! दिलो-दिमाग पर साकी उससे ईश्क करके हमने खुद को खो दिया... ©Vivek Sharma Bhardwaj

#Quotes  चढ़ रही है अब शराब भी! दिलो-दिमाग पर साकी 
उससे ईश्क करके हमने खुद को खो दिया...

©Vivek Sharma Bhardwaj

चढ़ रही है अब शराब भी! दिलो-दिमाग पर साकी उससे ईश्क करके हमने खुद को खो दिया... ©Vivek Sharma Bhardwaj

13 Love

उसके बीना ना जाने क्यों, ख़राब सा हो रहा हूं। धीरे धीरे ना जाने क्यों, शराब सा हो रहा हूं। ना मिलके भी सबको मिल जाता हूं क्यों, हौले हौले से गलत, जवाब सा हो रहा हूं। धीरे धीरे ना जाने क्यों, शराब सा हो रहा हूं। - अनीश ©Anish kumar

 उसके बीना ना जाने क्यों,
ख़राब सा हो रहा हूं।
धीरे धीरे ना जाने क्यों,
शराब सा हो रहा हूं।

ना मिलके भी सबको 
मिल जाता हूं क्यों,
हौले हौले से गलत,
जवाब सा हो रहा हूं।

धीरे धीरे ना जाने क्यों,
शराब सा हो रहा हूं।

- अनीश

©Anish kumar

उसके बीना ना जाने क्यों, ख़राब सा हो रहा हूं। धीरे धीरे ना जाने क्यों, शराब सा हो रहा हूं। ना मिलके भी सबको मिल जाता हूं क्यों, हौले हौले से गलत, जवाब सा हो रहा हूं। धीरे धीरे ना जाने क्यों, शराब सा हो रहा हूं। - अनीश ©Anish kumar

10 Love

शराब और जनाब एक जैसे ही है, जनाब की ठोकर ने हमे पीना सिखाया। और शराब की बोतल ने हमे जीना सिखाया। । । ©sayrana mizaz

#विचार  शराब और जनाब एक जैसे ही है,
जनाब की ठोकर ने  हमे पीना  सिखाया।
और शराब की बोतल ने हमे जीना सिखाया।











।





।

©sayrana mizaz

शराब और जनाब एक जैसे ही है, जनाब की ठोकर ने हमे पीना सिखाया। और शराब की बोतल ने हमे जीना सिखाया। । । ©sayrana mizaz

16 Love

Trending Topic