Janmashtami quotes
  • Latest
  • Popular
  • Video

इस जन्माष्टमी पर, मैने उससे कहा, कभी न टूटने वाला वादा करोगी क्या, मैं कृष्ण तो नहीं पर क्या तुम मेरी राधा बनोगी क्या... ©Atul Kumar Gupta

#janmashtami  इस जन्माष्टमी पर, मैने उससे कहा,
कभी न टूटने वाला वादा करोगी क्या,
मैं कृष्ण तो नहीं पर क्या तुम मेरी राधा बनोगी क्या...

©Atul Kumar Gupta

#janmashtami

12 Love

इस जन्माष्टमी पर, ❝कृष्ण आएगा❞ सागर जैसे नैन उसके, इनमे तैर कौन पाएगा? प्रेम से भरा हो मन तो कोई डूब ही ना जाएगा? मोहक सी उसकी मुस्कान, नज़र हटा कौन पाएगा? एक बार देख ले जो तो कोई अटक ही ना जाएगा? गोपियों संग हँसी-ठीठोली, पर राधे को फँसा नही पाएगा! अगली बार मटकी फोड़े तो कही पकड़ा ही न जाएगा? माथे पे मोरपंख कमर पे बाँसुरी ले घूमेगा , माखन की मटकी तैयार रखना कृष्णा चुराने जरूर आएगा!!! जिनके लिए : कृष्ण मायावी नही,मोहन हैं... जादूगर नही, लीलाधर हैं... षडयंत्र नही, रास रचयिता हैं... नारी नही, माखन चोर हैं... द्वेष नही, प्रेम प्रसारक हैं... और 'राधा' सिर्फ नाम नही, अमृत हैं... उन सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ 💙✨ ~ *Anagha Neha Narendra Ukaskar* ✒️ ©Anagha Ukaskar

#nojatohindi #radhakrishn #janmashtami #poem  इस जन्माष्टमी पर, ❝कृष्ण आएगा❞

सागर जैसे नैन उसके,
इनमे तैर कौन पाएगा?
प्रेम से भरा हो मन
तो कोई डूब ही ना जाएगा?

मोहक सी उसकी मुस्कान,
नज़र हटा कौन पाएगा?
एक बार देख ले जो 
तो कोई अटक ही ना जाएगा?

गोपियों संग हँसी-ठीठोली,
पर राधे को फँसा नही पाएगा!
अगली बार मटकी फोड़े 
तो कही पकड़ा ही न जाएगा?

माथे पे मोरपंख 
कमर पे बाँसुरी ले घूमेगा ,
माखन की मटकी तैयार रखना 
कृष्णा चुराने जरूर आएगा!!!

जिनके लिए :
कृष्ण मायावी नही,मोहन हैं...
जादूगर नही, लीलाधर हैं...
षडयंत्र नही, रास रचयिता हैं...
नारी नही, माखन चोर हैं... 
द्वेष नही, प्रेम प्रसारक हैं... 
और 
'राधा' सिर्फ नाम नही, अमृत हैं...
उन सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ 💙✨

~ *Anagha Neha Narendra Ukaskar* ✒️

©Anagha Ukaskar

इस जन्माष्टमी पर, प्रेम के गीत तो हज़ारों ने गाए है किसी ने खुद को कहा कृष्णा तो किसी ने खुद में राधा के गुण बताए है ।। कृष्ण जन्माष्टमी की बहुत -2 शुभकामनाएं ©Ravinder Sharma

#KrishnaJanmashtami #हिमाचल #radhakrishnalove #शायरी #cleanhimalayas  इस जन्माष्टमी पर, प्रेम के गीत तो हज़ारों ने गाए है
किसी ने खुद को कहा कृष्णा तो किसी ने खुद में राधा के गुण बताए है ।।
 कृष्ण जन्माष्टमी की बहुत -2 शुभकामनाएं

©Ravinder Sharma

इस जन्माष्टमी पर, इस जन्माष्टमी पर हे कान्हा मेरे घर आ जाना जो भी हो रूखी सुखी उसकी भोग लगा जाना ,मेरे मन को मथुरा काशी बना जाना ,इस जन्माष्टमी पर हे कान्हा........

#janmashtami  इस जन्माष्टमी पर, इस जन्माष्टमी पर हे कान्हा मेरे घर आ जाना जो भी हो रूखी सुखी उसकी भोग लगा जाना ,मेरे मन को मथुरा काशी बना जाना ,इस जन्माष्टमी पर हे कान्हा........

इस जन्माष्टमी पर, जिसने सच कहा वो "राम" जिसने सच स्वीकार किया वो 'रावण' और हम ?? - लेखक साहब

#vishvasupadhyay #janmashtami #aurham #Quote #rawan  इस जन्माष्टमी पर, जिसने सच कहा वो "राम"
जिसने सच स्वीकार किया वो 'रावण' 
और हम ??
- लेखक साहब

इस जन्माष्टमी पर, जीवन तुमको सौंप दिया है हे केशव कृष्ण मुरारी। थामे रखना प्रभु प्रीति डोर मन में जो बसती हमारी।। न कोई और सहारा हमारा तुम ही मन को भाये। प्रणाम उन्हें जो नंगे पैर निज मित्र हेतु थे धाये।। छोड़ गरुण आसन जैसे ही चक्र सुदर्शन चलाया। दुखित थकित गजराज को हरि ने ग्राह पाश से बचाया।। फंसा हुआ है मोह माया में तव सेवक अवधेश। गज जैसे ही बचाएँ मुझे हे बंसीधर गोपेश।। ✍️अवधेश कनौजिया©

#कविता  इस जन्माष्टमी पर, जीवन तुमको सौंप दिया है
हे केशव कृष्ण मुरारी।
थामे रखना प्रभु प्रीति डोर
मन में जो बसती हमारी।।
न कोई और सहारा हमारा
तुम ही मन को भाये।
प्रणाम उन्हें जो नंगे पैर
निज मित्र हेतु थे धाये।।
छोड़ गरुण आसन जैसे ही
चक्र सुदर्शन चलाया।
दुखित थकित गजराज को हरि ने
ग्राह पाश से बचाया।।
फंसा हुआ है मोह माया में
तव सेवक अवधेश।
गज जैसे ही बचाएँ मुझे हे
बंसीधर गोपेश।।

✍️अवधेश कनौजिया©

जीवन तुमको सौंप दिया है हे केशव कृष्ण मुरारी। थामे रखना प्रभु प्रीति डोर मन में जो बसती हमारी।। न कोई और सहारा हमारा तुम ही मन को भाये। प्रणाम उन्हें जो नंगे पैर निज मित्र हेतु थे धाये।।

12 Love

Trending Topic