Ganesh Chaturthi
  • Latest
  • Popular
  • Video

गणपति बप्पा सुना हैं,सच्ची भक्ति से, गजानन शीघ्र प्रसन्न हो जाते.. मंगल सदा होता उनका, जो शरण तुम्हारे आते.. सरल तुम्हारी भक्ति सेवा.. भाये मोदक लड्डू मिश्री मेवा.. बाल के बालगणेश तुम्हीं हो, त्रिलोक के प्रथम इष्ट कहाते.. सबसे न्यारा रूप तुम्हारा, दर्शन मात्र से हर विघ्न टर जाते... गौरीसुत ,शिव नंदन,एक दन्ताय, हृदय जपें नित नमः शिवाय.. रिद्धि सिद्धि के दाता.. शुभ मंगल कर्ता.. हे विनायक करो कृपा, यह नश्वर तन-जीवन तर जाये.. ©Chanchal's poetry

#GaneshChaturthi #कविता #ganesha  गणपति बप्पा सुना हैं,सच्ची भक्ति से, 
गजानन शीघ्र प्रसन्न हो जाते..

मंगल सदा होता उनका, 
जो शरण तुम्हारे आते..

सरल तुम्हारी भक्ति सेवा..
भाये मोदक लड्डू मिश्री मेवा.. 

बाल के बालगणेश तुम्हीं हो, 
त्रिलोक के प्रथम इष्ट कहाते..

सबसे न्यारा रूप तुम्हारा,
दर्शन मात्र से हर विघ्न टर जाते...

गौरीसुत ,शिव नंदन,एक दन्ताय, 
हृदय जपें नित नमः शिवाय..

रिद्धि सिद्धि के दाता..
शुभ मंगल कर्ता..

हे विनायक करो कृपा,
यह नश्वर तन-जीवन तर जाये..

©Chanchal's poetry

गणपति बप्पा विघ्नेश्वराय वरदाय सुरप्रियाय लम्बोदराय सकलाय जगद्धितायं। नागाननाय श्रुतियज्ञविभूषिताय गौरीसुताय गणनाथ नमो नमस्ते॥ अर्थात् विघ्नेश्वर, वर देनेवाले, देवताओं को प्रिय, लम्बोदर, कलाओंसे परिपूर्ण, जगत् का हित करनेवाले, गजके समान मुखवाले और वेद तथा यज्ञ से विभूषित पार्वतीपुत्र को नमस्कार है ; हे गणनाथ ! आपको नमस्कार है । ©Nikhil nitin (Raja)

#GaneshChaturthi2k21❤️🙏  गणपति बप्पा विघ्नेश्वराय वरदाय सुरप्रियाय लम्बोदराय सकलाय जगद्धितायं। नागाननाय श्रुतियज्ञविभूषिताय गौरीसुताय गणनाथ नमो नमस्ते॥
  
                                अर्थात्
 
विघ्नेश्वर, वर देनेवाले, देवताओं को प्रिय, लम्बोदर, कलाओंसे परिपूर्ण, जगत् का हित करनेवाले, गजके समान मुखवाले और वेद तथा यज्ञ से विभूषित पार्वतीपुत्र को नमस्कार है ; हे गणनाथ ! आपको नमस्कार है ।

©Nikhil nitin (Raja)

गणपति बप्पा तुम सुखकर्ता हो प्रभु तुम ही दुखहर्ता तुम्हारी पूजा से मेरा मन नहीं भरता तुम्हारी कृपा से मेरा सब काम बनता रिद्धी सिद्धी देते तुम ओ मेरे विघ्नहर्ता.. पार्वतीपुत्र शंकरनंदन तुम्हारी दया का झरना मेरे लिए सदा ही बहता रहता तुम्हारा आशिष सदा मुझ पर है रहता कष्टों से मेरा मन बिल्कुल नहीं डरता रिद्धी सिद्धी देते तुम ओ मेरे विघ्नहर्ता... ज्ञान की अनवरत ज्योति जगाते तुम हे सिद्धीविनायक तुम बुद्धि के देवता जीवन के अंधियारों में तुम्हारे होने के अहसास की रोशनी प्रभु मैं हूं भरता रिद्धी सिद्धी देते तुम ओ मेरे विघ्नहर्ता... ---📝शब्दोंकीनगरी

#शब्दोंकीनगरी #GaneshChaturthi #shabdokinagari #गणेश #ganesha  गणपति बप्पा तुम सुखकर्ता हो प्रभु तुम ही दुखहर्ता
तुम्हारी पूजा से मेरा मन नहीं भरता
तुम्हारी कृपा से मेरा सब काम बनता
रिद्धी सिद्धी देते तुम ओ मेरे विघ्नहर्ता..

पार्वतीपुत्र शंकरनंदन तुम्हारी दया का
झरना मेरे लिए सदा ही बहता रहता
तुम्हारा आशिष सदा मुझ पर है रहता
कष्टों से मेरा मन बिल्कुल नहीं डरता
रिद्धी सिद्धी देते तुम ओ मेरे विघ्नहर्ता...

ज्ञान की अनवरत ज्योति जगाते तुम
हे सिद्धीविनायक तुम बुद्धि के देवता
जीवन के अंधियारों में तुम्हारे होने के
अहसास की रोशनी प्रभु मैं हूं भरता
रिद्धी सिद्धी देते तुम ओ मेरे विघ्नहर्ता...
---📝शब्दोंकीनगरी

गणपति बप्पा सिद्धी विन प्रसिद्धी नको l सृजन रहीत रिद्धी नको ll विना शक्ती बुद्धी नको ll विकृत समृद्धी नको ll करुणा दे l दे विवेक उन्मत बेशुद्धी नको ll @ विद्याधर भागवत.

 गणपति बप्पा सिद्धी विन प्रसिद्धी नको l 
सृजन रहीत रिद्धी नको ll 
विना शक्ती बुद्धी नको ll 
विकृत  समृद्धी नको ll
 करुणा दे l दे विवेक 
उन्मत बेशुद्धी नको ll 
@ विद्याधर भागवत.

गणपति बप्पा सिद्धी विन प्रसिद्धी नको l सृजन रहीत रिद्धी नको ll विना शक्ती बुद्धी नको ll विकृत समृद्धी नको ll करुणा दे l दे विवेक उन्मत बेशुद्धी नको ll @ विद्याधर भागवत.

10 Love

गणपति बप्पा वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभनिर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा” ! गणपति बप्पा मोरिया ! गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

#GaneshChaturthi  गणपति बप्पा वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभनिर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा” ! गणपति बप्पा मोरिया !

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

गणपति बप्पा भगवान श्री गणेश "कला शिरोमणि" के नाम से भी प्रसिद्ध हैं। कला के प्रति समर्पण भगवान के चरणों में समर्पित होना है। "कला विहीन मनुष्य का जीवन निरर्थक है।" गणेश चतुर्थी की बहुत बहुत शुभकामनाएं चरामेति परिवार 🌼 ~छाया © #vaaniofficial

#GaneshChaturthi #vaaniofficial  गणपति बप्पा भगवान श्री गणेश "कला शिरोमणि" 
के नाम से भी प्रसिद्ध हैं। 
कला के प्रति समर्पण 
भगवान के चरणों में समर्पित होना है। 

"कला विहीन मनुष्य का जीवन निरर्थक है।"

गणेश चतुर्थी की बहुत बहुत शुभकामनाएं 
चरामेति परिवार 🌼

~छाया ©
#vaaniofficial
Trending Topic