Freedom quotes, Freedom stories, Freedom stories
  • Latest
  • Popular
  • Video

उसको आजादी पसंद हैं, और मुझको आजाद वो। तो लो कर दिया उसको, आजाद मुझे से।। ©Rashmi Zanzrukiya Prajapati

#विचार #Freedom  उसको आजादी पसंद हैं,
और मुझको आजाद वो।
तो लो कर दिया उसको,
आजाद मुझे से।।

©Rashmi Zanzrukiya Prajapati

#Freedom

10 Love

#Motivational #lifequotes #Freedom  Although it is pure gold withal rare gems, a cage will always endured as a CAGE...

©Rzee

you can't get free without freedom #lifequotes #Freedom

27 View

कहानी बड़ी लंबी निकलेगी कभी फुरसत में जिक्र करेंगे... यूँ हर वक़्त हाल ए दिल कहाँ ज़ुबाँ पर आ पाता है... ❣️ ©तृप्ति

#कविता #फुरसत  कहानी बड़ी लंबी निकलेगी 
कभी फुरसत में जिक्र करेंगे... 
यूँ हर वक़्त हाल ए दिल 
कहाँ ज़ुबाँ पर आ पाता है... 
❣️

©तृप्ति

आजाद हुए हम, जब बहा खून लाखों का। आजाद हुए हम, जब झेला दर्द सलाखों का। कौन भूलेगा वो दिन, जब डायर ने गोलियां चलाई थी। सैंकड़ों लोग थे उस बाग में, जलियांवाला बाग में कई मौतें हुई। बलिदान उनका कैसे भूले हम, जिनकी वजह से आजादी हमे मिली। अगर ना होते ये सैनानी उस पल, हम झेल रहे होते गुलामी अब भी। जलियांवाला बाग़ के अमर शहीदों को, नमन करता है ये कविबंधु शुभम्। उनके सम्मान में दो मिनट का मौन रख, करो काम ताकि देश चले प्रगति पथ। ©Shubham36

#प्रेरक #jaliyawalabagh #patriotism #Massacre #Freedom  आजाद हुए हम,
जब बहा खून लाखों का।
आजाद हुए हम,
जब झेला दर्द सलाखों का।
कौन भूलेगा वो दिन,
जब डायर ने गोलियां चलाई थी।
सैंकड़ों लोग थे उस बाग में,
जलियांवाला बाग में कई मौतें हुई।
बलिदान उनका कैसे भूले हम,
जिनकी वजह से आजादी हमे मिली।
अगर ना होते ये सैनानी उस पल,
हम झेल रहे होते गुलामी अब भी।
जलियांवाला बाग़ के अमर शहीदों को,
नमन करता है ये कविबंधु शुभम्।
उनके सम्मान में दो मिनट का मौन रख,
करो काम ताकि देश चले प्रगति पथ।

©Shubham36

दया है मूल धर्म का ,भ्रम को तोड़ दो यारों, करो बातें मुहब्बत की,सभी को जोड़ दो यारों, सेवा और मानवता के रस्ते हैं बहुत सारे, ख़रीदो कैद पिंजरे में ,परिंदे छोड़ दो यारों। ©Krishan Gopal Solanki

#शायरी #Freedom  दया है मूल धर्म का ,भ्रम को तोड़ दो यारों,
करो बातें मुहब्बत की,सभी को जोड़ दो यारों,
सेवा और मानवता के रस्ते हैं बहुत सारे,
ख़रीदो कैद पिंजरे में ,परिंदे छोड़ दो यारों।

©Krishan Gopal Solanki

#Freedom

11 Love

जानते हो? रास्ते मे गुलाब का फूल दिखे तो मन करता है, तोड़ ले। घर के आँगन में खिले तो बच्चे को बोलते है, ध्यान देना कोई तोड़ न ले। क्योंकि आप जिससे प्यार करते हों, उसको गुलाम या फिर कहे अधिकार रखना चाहते हो। मगर प्यार का अर्थ ही है स्वतंत्रता, इसलिए तुम जिसे प्यार करते हो इसपे हक मत दिखाओ, बस विचारों को प्यार के संगम से रखो।। amit कुमार🌻 ©AMIT KUMAR KASHYAP

#Freedom  जानते हो?

रास्ते मे गुलाब का फूल दिखे तो मन करता है, तोड़ ले।

घर के आँगन में खिले तो बच्चे को बोलते है, ध्यान देना कोई तोड़ न ले।

क्योंकि आप जिससे प्यार करते हों,
उसको गुलाम या फिर कहे अधिकार रखना चाहते हो।

मगर प्यार का अर्थ ही है स्वतंत्रता,                           
इसलिए तुम जिसे प्यार करते हो इसपे हक मत दिखाओ,                    
बस विचारों को प्यार के संगम से रखो।।                           

amit कुमार🌻

©AMIT KUMAR KASHYAP

#Freedom

11 Love

Trending Topic