किसी काली नयनों की कैद से
हाँ मैं भी आज़ाद हूँ,
उड़ती जुल्फों की छाँव से
हाँ मैं भी आज़ाद हूँ,
खादी के खलनायकों से
कुर्सी के चमगादड़ों से
हाँ मैं भी आज़ाद हूँ,
इश्क़ के पहरेदारों से
धर्म के ठेकेदारों से
हाँ मैं भी आज़ाद हूँ।
#2YearsOfNojoto डूब रहें हैं कुछ रिश्ते गुरुर के मझधार में
पतवार बन गया हमारे हीं रिस्ते इस उलझनों के बाजार में
सहमा हूँ मैं इस डर से
कहीं डूब न जाये हमारे ही रिस्ते
उनके गुरुर के इस धार में।
अपनी किश्मत खुद बनाने का हुनर
हमें मिली है विरासत में ,
किसे कितना हक है देना
ये हमने देखा है वसीहत में।
एक जुगनू क्या देगा रौशनी
चाँद को चाँदनी रात में,
हमने देखा है नाले को
उफ़नते सिर्फ बरसात में।
अपनी किश्मत खुद बनाने का हुनर
हमें मिली है विरासत में ,
किसे कितना हक है देना
ये हमने देखा है वसीहत में।
एक जुगनू क्या देगा रौशनी
चाँद को चाँदनी रात में,
हमने देखा है नाले को
उफ़नते सिर्फ बरसात में। #raviravinojoto
3 Love
जो कभी था मेरे मोहब्बत का सहारा,
हो गयी ओ आज जन्नत का सितारा।
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here