Arun Raja

Arun Raja Lives in Bhilai, Chhattisgarh, India

  • Latest
  • Popular
  • Video

तुम्हारे लिए समर्पित ये चंद लाईन...मेरे शुभकामानाओं सहित... सपनों को तुम्हारे पंख लग जाये उड़ो तुम खुले आसमान मे परियो की नगरी मे राज करो तुम चर्चा हो तुम्हारे सारे जहान मे फूल कलियों से भरा हुआ हो तुम्हारा दामन...काटें का ना कभी एहसास हो हर दिन-हर पल खुशनुमा रहे ऐसे, जैसे बसंत बहार हो रहे हमेशा रात चांदनी, जगमग तारों का साथ हो रौशन हो तुम्हारी दुनिया इतनी की, अमावस्या का ना कभी एहसास हो खिलखिलाते हुए चेहरे पर तुम्हारे, मुस्कान हमेशा विद्यमान रहे हंसी से सजी रहे हमेशा होंठ तुम्हारे, उदासी की ना कभी एहसास रहे पांव तुम्हारे जिधर भी पड़े, उधर उन्नति का सैलाब चले, कदम-कदम पर तुम्हारे हमेशा सफलता की पैजनिया झनकार करें, बोली तुम्हारी कोयल से भी प्यारी, शब्दों मे सदा मधु सी मिठास रहे जो बातें तुम्हारे जुबान से निकले, मधुर सरगम समान रहे, कर्णप्रिय हो वो सबके लिए ऐसे, जैसे सात सूर एक साथ रहे ।। प्यारी बेटी आर्या आज तुम्हारी जन्मदिन पर तुमको अनेक मंगलमय शुभकामनाएं बधाईयां शुभाशीष ढेरों आशीर्वाद....प्यारी बेटी आर्या ।। परिकल्पना/स्वविचार सादर :- अरूण कुमार ©Arun Raja

#कविता #creativeminds  तुम्हारे लिए समर्पित ये चंद लाईन...मेरे शुभकामानाओं सहित...

सपनों को तुम्हारे पंख लग जाये उड़ो तुम खुले आसमान मे
परियो की नगरी मे राज करो तुम चर्चा हो तुम्हारे सारे जहान मे

फूल कलियों से भरा हुआ हो तुम्हारा दामन...काटें का ना कभी एहसास हो
हर दिन-हर पल खुशनुमा रहे ऐसे, जैसे बसंत बहार हो
रहे हमेशा रात चांदनी, जगमग तारों का साथ हो
रौशन हो तुम्हारी दुनिया इतनी की, अमावस्या का ना कभी एहसास हो

खिलखिलाते हुए चेहरे पर तुम्हारे,  मुस्कान हमेशा विद्यमान रहे
हंसी से सजी रहे हमेशा होंठ तुम्हारे, उदासी की ना कभी एहसास रहे

पांव तुम्हारे जिधर भी पड़े, उधर उन्नति का सैलाब चले, 
कदम-कदम पर तुम्हारे हमेशा सफलता की पैजनिया झनकार करें,

बोली तुम्हारी कोयल से भी प्यारी, शब्दों मे सदा मधु सी मिठास रहे
जो बातें तुम्हारे जुबान से निकले, मधुर सरगम समान रहे, कर्णप्रिय हो वो सबके लिए ऐसे, जैसे सात सूर एक साथ रहे ।।

प्यारी बेटी आर्या आज तुम्हारी जन्मदिन पर तुमको अनेक मंगलमय शुभकामनाएं बधाईयां शुभाशीष ढेरों आशीर्वाद....प्यारी बेटी आर्या ।।

परिकल्पना/स्वविचार
सादर :- अरूण कुमार

©Arun Raja

श्री गणेशाय नम: दुख-हर्ता, सुख-कर्ता, विध्नहर्ता, मंगल-कर्ता, लंबोदर गणराज, मुसकसवारी चारभुजाधारी, अशुभ को पल मे शुभ मे बदलता, ऐसे है...हमारे, गणपति बप्पा महराज ।। श्री गणेशोत्सव की आप सभी को हृदय से बधाईयां एवं सादर शुभकामनाएं... भगवान श्री गणेशजी की कृपा सदा हम सब पर बनी रहे ।। सादर :- अरूण कुमार

#ganesha  श्री गणेशाय नम:










दुख-हर्ता, सुख-कर्ता, विध्नहर्ता, मंगल-कर्ता, लंबोदर गणराज, मुसकसवारी चारभुजाधारी, अशुभ को पल मे शुभ मे बदलता, ऐसे है...हमारे, गणपति बप्पा महराज ।।

श्री गणेशोत्सव की आप सभी को हृदय से बधाईयां एवं सादर शुभकामनाएं...

भगवान श्री गणेशजी की कृपा सदा हम सब पर बनी रहे ।।

सादर :- अरूण कुमार

#ganesha

9 Love

आजादी के जश्न का पर्व स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 2020 ) की आप सभी को बहुत-बहुत बधाइयाँ एवं ढेरों शुभकामनाएँ 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 सादर:- अरूण कुमार 🙏

#independenceday2020  आजादी के जश्न का पर्व 
स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 2020 ) की 
आप सभी को 
बहुत-बहुत बधाइयाँ एवं ढेरों शुभकामनाएँ 
               
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳



सादर:- अरूण कुमार  🙏

दो गज सही...ये, मेरी मिलकियत तो है ऐ मौत तूने...मुझे जमींदार कर दिया ।। डा. राहत इंदौरी साहब को सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ ।। सादर :- अरूण कुमार

#RIPRahatIndori  दो गज सही...ये, मेरी मिलकियत तो है
ऐ मौत तूने...मुझे जमींदार कर दिया ।।

डा. राहत इंदौरी साहब को सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ ।।
                                                 सादर :- अरूण कुमार

तलाश तलाश है मुझे...कुछ मेरे ही तरह के शख्स की, जो...इस जिंदगी से, इतनी शिकायतों के बाद भी, मुस्कुराते हुए गुजार रहा हो, अपना हर दिन-हर पल, मंजिलों से ज्यादा जिनके, राश्तें पर हो नजर...सफर ए शिखर-मुकाम मे , अफवाहों के बाजार मे...जिनका चर्चा हो हर जुबान मे, जिसका की हर अरमान, भरता हो उड़ान...दुर ऊंचे आसमान मे, शौक हो कुछ ऐसा, बिल्कुल नवाबों जैसा, भले ही...उन्हें वो पूरा करता हो...सपनों के संसार मे, बाते साफ और स्पष्ट, बिल्कुल खरा-खरा....करता हो जो सबके सामने, भले ही...बुरा लगे तो साथ छोड़ दे, सगा-संबंधी या ईष्ट मित्र...तकरार मे, बदलने की ना हो गुंजाइश...जिसके किरदार मे, भीड़ से अलग चलने की, रखता हो जो हौसला...अपने हर ख्याल मे, भय ना रखता हो जो, पछतावे का...अपने किये हुए किसी भी, क्रियाकलाप मे, औरों की सुनने से ज्यादा, जो सुनता हो...अपने मन की बाते, किसी...फैसले की हालात मे, किस्मत से ज्यादा जिनको, अपने मेहनत पर हो भरोसा...सफलताओं के द्वार मे, रखकर स्वार्थ को परे, लेता हो जो फैसला...जब बात हो सामूहिकता के साथ मे, तलाश है मुझे...कुछ मेरे ही तरह के शख्स की, जो...इस जिंदगी से, इतनी शिकायतों के बाद भी, मुस्कुराते हुए गुजार रहा हो, अपना हर दिन-हर पल, सादर :-अरूण कुमार (परिकल्पना/स्वविचार )

#solotraveller  तलाश
तलाश है मुझे...कुछ मेरे ही तरह के शख्स की, जो...इस जिंदगी से, इतनी शिकायतों के बाद भी, मुस्कुराते हुए गुजार रहा हो, अपना हर दिन-हर पल,

मंजिलों से ज्यादा जिनके, राश्तें पर हो नजर...सफर ए शिखर-मुकाम मे , 

अफवाहों के बाजार मे...जिनका चर्चा हो हर जुबान मे, 

जिसका की हर अरमान, भरता हो उड़ान...दुर ऊंचे आसमान मे, 

शौक हो कुछ ऐसा, बिल्कुल नवाबों जैसा, भले ही...उन्हें वो पूरा करता हो...सपनों के संसार मे, 

बाते साफ और स्पष्ट, बिल्कुल खरा-खरा....करता हो जो सबके सामने, भले ही...बुरा लगे तो साथ छोड़ दे, सगा-संबंधी या ईष्ट मित्र...तकरार मे, 

बदलने की ना हो गुंजाइश...जिसके किरदार मे, 

भीड़ से अलग चलने की, रखता हो जो हौसला...अपने हर ख्याल मे, 

भय ना रखता हो जो, पछतावे का...अपने किये हुए किसी भी, क्रियाकलाप मे, 

औरों की सुनने से ज्यादा, जो सुनता हो...अपने मन की बाते, किसी...फैसले की हालात मे, 
 
किस्मत से ज्यादा जिनको, अपने मेहनत पर हो भरोसा...सफलताओं के द्वार मे, 

रखकर स्वार्थ को परे, लेता हो जो फैसला...जब बात हो सामूहिकता के साथ मे, 

तलाश है मुझे...कुछ मेरे ही तरह के शख्स की, जो...इस जिंदगी से, इतनी शिकायतों के बाद भी, मुस्कुराते हुए गुजार रहा हो, अपना हर दिन-हर पल,

सादर :-अरूण कुमार (परिकल्पना/स्वविचार )

भाई-बहन का असीम प्रेम, स्नेह, सौहार्द्र, अपनापन और हृदय मे विशेष भावनाओं से ओतप्रोत ये रक्षाबंधन का त्यौहार जो हमेशा भाई-बहन को एक दूसरे प्रति समर्पित रहने को प्रेरित करता है एवं एक दुसरे के सुख-दुख मे परस्पर सहयोग रखते हुए हमेशा खुशहाल एवं सुखमय जीवन की कामना करता है। ऐसे पवित्र त्यौहार *रक्षाबंधन* की आप सभी को बहुत-बहुत बधाइयां एवं ढेरों शुभकामनाएं ।। सादर :- अरूण कुमार

#rakshabandhan  भाई-बहन का असीम प्रेम, स्नेह, सौहार्द्र, अपनापन और हृदय मे विशेष भावनाओं से ओतप्रोत
 ये रक्षाबंधन का त्यौहार जो हमेशा भाई-बहन को एक दूसरे प्रति समर्पित रहने को प्रेरित करता है एवं एक दुसरे के सुख-दुख मे परस्पर सहयोग रखते हुए हमेशा
 खुशहाल एवं सुखमय जीवन की कामना करता है। ऐसे पवित्र त्यौहार *रक्षाबंधन* की आप सभी को बहुत-बहुत बधाइयां एवं ढेरों शुभकामनाएं ।।

सादर :- अरूण कुमार
Trending Topic