K.Mahendra

K.Mahendra Lives in Gorakhpur, Uttar Pradesh, India

भारतीय

  • Latest
  • Popular
  • Video
#महिला #selflove #Quotes  #महिला दिवस 8 मार्च

हम संसार के सभी नारियों को समानता का अधिकार दें!सम्मान दें!

ये ही उनके प्रति सच्चा सम्मान होगा।
अंतरर्राष्ट्रीय महिला दिवस सभी को शुभकामनाएं।
व
रंगोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं।

©K.Mahendra

#selflove

27 View

HAPPY TEACHER DAY ©Mahendra

#विचार  HAPPY TEACHER DAY

©Mahendra

HAPPY TEACHER DAY ©Mahendra

0 Love

किताबें झाँकती हैं बंद आलमारी के शीशों से बड़ी हसरत से तकती हैं महीनों अब मुलाकातें नहीं होती जो शामें उनकी सोहबत में कटा करती थीं अब अक्सर गुज़र जाती है मोबाइल के पर्दों पर। ©Mahendra

#विचार #IFPWriting  किताबें झाँकती हैं बंद आलमारी के शीशों से
बड़ी हसरत से तकती हैं
महीनों अब मुलाकातें नहीं होती
जो शामें उनकी सोहबत में कटा करती थीं
अब अक्सर गुज़र जाती है मोबाइल के पर्दों पर।

©Mahendra

#भक्तिकाल के शिरोमणि ,#निर्गुणभक्ति (सन्त काव्य) धारा के प्रखर #कवि व अगुवा ,श्रेष्ठ विचारक और समाज सुधारक ,हिन्दू-मुस्लिम एकता के प्रतीक पुरुष,फक्कड़-अल्हड़ ,जनकवि, लोगो से खरी-खरी कहने वाले महामानव #संतकबीरदासजी आजीवन समाज और लोगों के बीच व्याप्त आडंबरों पर कुठाराघात करते रहे। उनके विचार आदर्श सदैव हम सभी को प्रेरित करते रहे हैं,रहेंगे। आज #ज्येष्ठपूर्णिमा 2022,#संतकबीरजयंती624वें जन्मदिवस पर उन्हें कोटिशः नमन।🙏🙏🌅 "हमन है इश्क मस्ताना हमन को होशियारी क्या" जिन्होंने संसार को इंसानियत से इश्क़ करना सिखाया। "पोथी पढ़-पढ़ जग मुआ,पण्डित भया न कोय। ढाई आख़र प्रेम का , पढ़े सो पण्डित होय।।" - #कबीर पुनः #कबीरदास की जयंती पर उन्हें अशेष प्रणाम।🙏🙏🙏🙏 🙏@महेन्द्र ©Mahendra

#संतकबीरजयंती624वें #ज्येष्ठपूर्णिमा #संतकबीरदासजी #निर्गुणभक्ति #भक्तिकाल #कबीरदास  #भक्तिकाल  के शिरोमणि ,#निर्गुणभक्ति (सन्त काव्य) धारा के प्रखर #कवि व अगुवा ,श्रेष्ठ विचारक और समाज सुधारक ,हिन्दू-मुस्लिम एकता के प्रतीक पुरुष,फक्कड़-अल्हड़ ,जनकवि, लोगो से खरी-खरी कहने वाले महामानव #संतकबीरदासजी आजीवन समाज और लोगों के बीच व्याप्त आडंबरों पर कुठाराघात करते रहे। उनके विचार आदर्श सदैव हम सभी को प्रेरित करते रहे हैं,रहेंगे।

आज #ज्येष्ठपूर्णिमा 2022,#संतकबीरजयंती624वें जन्मदिवस पर उन्हें कोटिशः नमन।🙏🙏🌅
"हमन है इश्क मस्ताना हमन को होशियारी क्या"

जिन्होंने संसार को इंसानियत से इश्क़ करना सिखाया।
"पोथी पढ़-पढ़ जग मुआ,पण्डित भया न कोय।
  ढाई  आख़र प्रेम का  , पढ़े  सो पण्डित होय।।"
                           -  #कबीर

पुनः
#कबीरदास की जयंती पर उन्हें अशेष प्रणाम।🙏🙏🙏🙏

🙏@महेन्द्र

©Mahendra

"प्यार, मौत को तो नहीं जीत सकता, पर वह इतना ऊँचा और गाढ़ा हो सकता है, कि मृत्यु के बाद भी लोग युगों-युगों तक उस ऊँचाई को देखते रहें और उस आवाज को सुनते रहें। ” जान कीट्स ©Mahendra

#विचार #Searching  "प्यार, मौत को तो नहीं जीत सकता, 
पर वह इतना ऊँचा और गाढ़ा हो सकता है,
 कि मृत्यु के बाद भी लोग युगों-युगों तक
 उस ऊँचाई को देखते रहें और उस आवाज को सुनते रहें।
” जान कीट्स

©Mahendra

#Searching

10 Love

मिल गये थे कभी जो किसी मोड़ पर, उनकी ख़ुशबू से अब भी महकता हूँ मैं। याद के फूल अब भी हैं दिल मे बसे उन्ही यादों में जीता सँवरता हूँ मैं। गर मिले जो समय याद कर लेना तुम, याद तुमको अभी बहुत करता हूँ मैं। इस ग़ज़ल के हर एक शेर तेरे ही हैं, कभी कहते थे तुम अच्छा लिखता हूँ मैं। कोई तस्वीर तो 'प्रेम' ताज़ा नही, उन्ही तस्ववीरो से ही बहलता हूँ मैं। 24.5.22 ©Mahendra

#कविता  मिल गये थे  कभी जो किसी मोड़ पर,
उनकी ख़ुशबू से अब भी महकता हूँ मैं।

याद के फूल अब भी हैं दिल मे बसे
उन्ही यादों में जीता सँवरता हूँ मैं।

गर मिले जो समय याद कर लेना तुम,
याद तुमको अभी बहुत करता हूँ मैं।

इस ग़ज़ल के हर एक शेर तेरे ही हैं,
कभी कहते थे तुम अच्छा लिखता हूँ मैं।

 कोई तस्वीर तो 'प्रेम' ताज़ा नही,
उन्ही तस्ववीरो से ही बहलता हूँ मैं।

24.5.22

©Mahendra

मिल गये थे कभी जो किसी मोड़ पर, उनकी ख़ुशबू से अब भी महकता हूँ मैं। याद के फूल अब भी हैं दिल मे बसे उन्ही यादों में जीता सँवरता हूँ मैं। गर मिले जो समय याद कर लेना तुम, याद तुमको अभी बहुत करता हूँ मैं। इस ग़ज़ल के हर एक शेर तेरे ही हैं, कभी कहते थे तुम अच्छा लिखता हूँ मैं। कोई तस्वीर तो 'प्रेम' ताज़ा नही, उन्ही तस्ववीरो से ही बहलता हूँ मैं। 24.5.22 ©Mahendra

11 Love

Trending Topic