anjana wrighter

anjana wrighter

madhubani, bihar

gmail.com

  • Latest
  • Popular
  • Video

"एक दर्द ऐसा भी" आंसुओं के सैलाब मैंने, कुछ इस तरह से आंखों में छुपाया, ढूंढना चाहा सब ने, पर किसी को नजर भी न आया है। महबूब को जिंदगी, और मुहब्बत को इबादत माना था कभी! पर आंख तो तब खुली, जब मीठी बाते करने वालो ने भी अपना, गिरगिट सा रंग दिखाया है। अश्क आंखों में न छुप सके हैं, और किसी तरह से भी पूरा बाहर भी न निकल पाया है, चारो तरफ मानो लगता है जैसे कोई! काला बस अंधेरा साया है। ©anjana wrighter

#सस्पेंस  "एक दर्द ऐसा भी"
आंसुओं के सैलाब मैंने,
कुछ इस तरह से आंखों में छुपाया,
ढूंढना चाहा सब ने,
पर किसी को नजर भी न आया है।
महबूब को जिंदगी,
और मुहब्बत को इबादत माना था कभी!
पर आंख तो तब खुली,
जब मीठी बाते करने वालो ने भी अपना,
गिरगिट सा रंग दिखाया है।
अश्क आंखों में न छुप सके हैं,
और किसी तरह से भी पूरा बाहर भी न
निकल पाया है,
चारो तरफ मानो लगता है जैसे कोई!
काला बस अंधेरा साया है।

©anjana wrighter

"ek dard Aisa bhi"

16 Love

" तन्हाई" बैठा था समुंदर पास मैं, देख रहा था उन लहरों को.. जो झोके से आती और ज्वार सी लहरों में समा जाती थी। एक विश्वास जागता था की काश! तुम भी कभी यहां आती, इस तन्हाई से भरी महफिल में तुम मेरा साथ निभाती! ©anjana wrighter

#शायरी #tanha  " तन्हाई"
बैठा था समुंदर पास मैं, 
देख रहा था उन लहरों को..
जो झोके से आती और 
ज्वार सी लहरों में समा जाती थी।
एक विश्वास जागता था की काश!
तुम भी कभी यहां आती,
इस तन्हाई से भरी महफिल में 
तुम मेरा साथ निभाती!

©anjana wrighter

#tanha

8 Love

"happy baisakhi" खुशियों से भरा है घर द्वार, महक रहा है आंगन, चहक रहे हैं सारे पंछी मस्ती में झूमे खेत खलिहान,, आम की मज्जर में देखो, टीकुलवा ने ली है अपनी पहचान, आप सभी को अंजना की तरफ से सतुआईन और जुड़ शीतल की बहुत बहुत बधाई, क्योंकि हैं जो मिथिला का ये, पर्व महान। happy baisakhi and jur shital. ©anjana wrighter

#शायरी #baisakhi  "happy baisakhi"
खुशियों से भरा है घर द्वार,
महक रहा है आंगन,
चहक रहे हैं सारे पंछी
मस्ती में झूमे खेत खलिहान,,
आम की मज्जर में देखो,
टीकुलवा ने ली है अपनी पहचान,
आप सभी को
 अंजना की तरफ से
 सतुआईन और जुड़ शीतल की 
बहुत बहुत बधाई,
क्योंकि हैं जो मिथिला का ये,
पर्व महान।
happy baisakhi and jur shital.

©anjana wrighter

#baisakhi

11 Love

हारकर इस दिल से, पल पल को तड़पते हैं हम,, तेरी यादों में सिमट, हर क्षण आहे भरते हैं हम? भुला जग के सारे रिश्ते, तुम्हें सदा याद करते हैं हम, तुम्हें कैसे बताऊं सनम, रोज मन्नतो में तुम्हें मांगते हैं, और तेरे लिए.... किस्मत से कैसे लड़ते हैं हम। ©anjana wrighter

#लव  हारकर इस दिल से,
पल पल को तड़पते हैं हम,,
तेरी यादों में सिमट,
हर क्षण आहे भरते हैं हम?
भुला जग के सारे रिश्ते,
तुम्हें सदा याद करते हैं हम,
तुम्हें कैसे बताऊं सनम,
रोज मन्नतो में तुम्हें मांगते हैं,
और तेरे लिए....
किस्मत से कैसे लड़ते हैं हम।

©anjana wrighter

kismat vala pyar💖💖

12 Love

"टूटा आशिक " चले थे मुहब्बत की गलियों में, लीखी थी मैंने भी, दास्तान प्यार की,, जन्नत सा लगा था ये जहां, जब होती थी , वो मेरे यहां.. पर एक रोज कितना भी मनाया उसे, वो दिल शीशे सा तोड़ गई। मैं था अश्कों में डूबा हुआ, और तन्हा मुझे वो छोड़ गई। सोचा था साथ साथ रहेंगे हमेशा, पर राह वो अपना मोड़ गई। बेवफा तो नहीं थी वो, पर मां पापा के लिए रिश्ता औरों से जोड़ गई। मुहब्बत तो उसने भी की थी, और मैंने भी, ये तो किस्मत का कुसूर है, जो हमदोनों की बाते, बनते बनते ही बिगड़ गई। ©anjana wrighter

#ज़िन्दगी  "टूटा आशिक "
चले थे मुहब्बत की गलियों में,
लीखी थी मैंने भी,
दास्तान प्यार की,,
जन्नत सा लगा था ये जहां,
जब होती थी ,
 वो मेरे यहां..
पर एक रोज कितना भी मनाया उसे,
वो दिल शीशे
सा तोड़ गई।
 मैं था अश्कों में डूबा हुआ,
और तन्हा मुझे
 वो छोड़ गई।
सोचा था साथ साथ रहेंगे हमेशा,
पर राह वो अपना मोड़ गई।
बेवफा तो नहीं थी वो,
पर मां पापा के लिए रिश्ता
औरों से जोड़ गई।
मुहब्बत तो उसने भी की थी,
और मैंने भी,
ये तो किस्मत का कुसूर है,
जो हमदोनों की बाते,
बनते बनते ही बिगड़ गई।

©anjana wrighter

टूटा आशिक 💔💖💔

14 Love

#विचार  मगर क्या बताएं?
तेरे बिना ये जिंदगी तो इक सजा है।
प्यार, व्यार की बाते तो झूठी है,
सच कहूं तो प्यार एक धोखा है।

©anjana wrighter

महकी महकी फ़जा

27 View

Trending Topic