Sanjeev gupta

Sanjeev gupta Lives in Delhi, Delhi, India

  • Latest
  • Popular
  • Video

कदम से कदम मिलाकर चले हम फिर भी क्यों तन्हा रह गए तूफान तो समंदर में आए फिर क्यों किनारे टूट के बह गए

#विचार #footsteps  कदम से कदम मिलाकर चले हम
फिर भी क्यों तन्हा रह गए
तूफान तो समंदर में आए
फिर क्यों किनारे टूट के बह गए

#footsteps

7 Love

पास आना मुश्किल है दूर रहना मजबूरी है कोरोना ने किया सब पर सितम सितम सहकर भी संयम जरूरी है

#alone  पास आना मुश्किल है
दूर रहना मजबूरी है
कोरोना ने किया सब पर सितम
सितम सहकर भी संयम जरूरी है

#alone

9 Love

रात ढली सुबह मुस्कराने लगी होले होले उम्मीद पंख फैलाने लगी नन्ही नन्ही छोटी-छोटी प्यारी-प्यारी पंछियों की चहचहाहट आने लगी रक्त लालिमा से सजी सूरज की किरणें धरती को सतरंगी ओढ़नी पहनाने लगी पल-पल बरसती नर्म फूलों की चादर राहों को महफ़िल सी सजाने लगी कौन कहता जिंदगी में कोई रंग नही रंग ने ही तो जिंदगी की कहानी लिखी

#कविता #weather  रात ढली सुबह मुस्कराने लगी
होले होले उम्मीद पंख फैलाने लगी
नन्ही नन्ही छोटी-छोटी प्यारी-प्यारी
पंछियों की चहचहाहट आने लगी
रक्त लालिमा से सजी सूरज की किरणें धरती को सतरंगी ओढ़नी पहनाने लगी
पल-पल बरसती नर्म फूलों की चादर
राहों को महफ़िल सी सजाने लगी 
कौन कहता जिंदगी में कोई रंग नही
रंग ने ही तो जिंदगी की कहानी लिखी

#weather

7 Love

कोरोना की रात गहरी है जागना है हमको सामने सुबह सुनहरी है चलना है तुझको डटकर राह चुनी है तूने हटकर माना राह वीरानी है बस थोड़ी दूर मंजिल हर कदम पर दूरी घटती जानी है

#thought  कोरोना की रात गहरी है
जागना है हमको
सामने सुबह सुनहरी है
चलना है तुझको डटकर
राह चुनी है  तूने हटकर
माना राह वीरानी है
बस थोड़ी दूर मंजिल
हर कदम पर दूरी घटती जानी है

कोरोना की रात गहरी है जागना है हमको सामने सुबह सुनहरी है चलना है तुझको डटकर राह चुनी है तूने हटकर माना राह वीरानी है बस थोड़ी दूर मंजिल हर कदम पर दूरी घटती जानी है

10 Love

बात करो नरम चाय पियो गरम सबको गले लगाओ इंसानियत का धरम

#thought  बात करो नरम
चाय पियो गरम
सबको गले लगाओ
इंसानियत का धरम

बात करो नरम चाय पियो गरम सबको गले लगाओ इंसानियत का धरम

8 Love

सबकी हिफाजत सबकी खुशहाली मिलकर लड़े बीमारी से जन-जन में यही बात पहुंचानी

#world_health_day  सबकी हिफाजत 
सबकी खुशहाली
मिलकर लड़े बीमारी से
जन-जन में यही बात पहुंचानी
Trending Topic