veena khandelwal

veena khandelwal

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White गर्व से बोलो हम हिंदी वाले हैं। हिंदी का ज्ञान अमोलक है। हिंदी मेरी पहचान गढ़ी मन के कुछ अटपट भाव लिखूं,कुछ चंचल चपला दांव लिखूं। कुछ खट्टे मीठे अनुभव हो, उसमें कुछ अपने चाव लिखूं। हिंदी में ही बचपन बीता,जब युवा हुए कुछ प्रेम लिखा। जीवन पथ सुगम बनाने को,हिंदी इंग्लिश का ज्ञान लिखा। हिंदी से मेरी शान बढ़ी हिंदी मेरी पहचान गढ़ी। पर मन के पावन भाव तरल , हिंदी में निर्झर सरल बहे। हिन्दी जन गण की भाषा है,जो मन भावों को तुरत कहे। पितु मात स्नेह की धार बहे, वात्सल्य बहे, श्रृंगार गहे- बह वीर ओज अविरल सलिला, हर मन भावों का गूढ़ कहे। हिंदी ने मेरा मान मढ़ी। हिंदी मेरी पहचान गढ़ी। वीणा खंडेलवाल तुमसर (महाराष्ट्र) ©veena khandelwal

#कविता #hindi_diwas  White  गर्व से बोलो हम हिंदी वाले हैं।

हिंदी का ज्ञान अमोलक है।
हिंदी मेरी पहचान गढ़ी

मन के कुछ अटपट भाव लिखूं,कुछ चंचल चपला दांव लिखूं।
कुछ खट्टे मीठे अनुभव हो, उसमें कुछ अपने चाव लिखूं।
हिंदी में ही बचपन बीता,जब युवा हुए कुछ प्रेम लिखा।
जीवन पथ सुगम बनाने को,हिंदी इंग्लिश का ज्ञान लिखा।
हिंदी से मेरी शान बढ़ी 
हिंदी मेरी पहचान गढ़ी।

पर मन के पावन भाव तरल , हिंदी में निर्झर  सरल बहे।
हिन्दी जन गण की भाषा है,जो मन भावों को तुरत कहे।
पितु मात स्नेह की धार बहे, वात्सल्य बहे, श्रृंगार गहे-
बह वीर ओज अविरल सलिला, हर मन भावों का गूढ़ कहे।
हिंदी ने मेरा मान मढ़ी।
हिंदी मेरी पहचान गढ़ी।


                                                      वीणा खंडेलवाल
                                                       तुमसर (महाराष्ट्र)

©veena khandelwal

#hindi_diwas

12 Love

गर्व से बोलो हम हिंदी वाले हैं। मन के कुछ अटपट भाव लिखूं,कुछ चंचल चपला दांव लिखूं। कुछ खट्टे मीठे अनुभव हो, उसमें कुछ अपने चाव लिखूं। हिंदी में ही बचपन बीता,जब युवा हुए कुछ प्रेम लिखा। जीवन पथ सुगम बनाने को,हिंदी इंग्लिश का ज्ञान लिखा। पर मन के पावन भाव तरल , निर्झर बस हिंदी में बहते। हिन्दी जन गण की भाषा है,जो हर मन भावों को कहते। वीणा खंडेलवाल तुमसर (महाराष्ट्र) ©veena khandelwal

#कविता  गर्व से बोलो हम हिंदी वाले हैं।

मन के कुछ अटपट भाव लिखूं,कुछ चंचल चपला दांव लिखूं।
कुछ खट्टे मीठे अनुभव हो, उसमें कुछ अपने चाव लिखूं।
हिंदी में ही बचपन बीता,जब युवा हुए कुछ प्रेम लिखा।
जीवन पथ सुगम बनाने को,हिंदी इंग्लिश का ज्ञान लिखा।
पर मन के पावन भाव तरल , निर्झर बस हिंदी में बहते।
हिन्दी जन गण की भाषा है,जो हर मन भावों को कहते।

वीणा खंडेलवाल

 तुमसर (महाराष्ट्र)

©veena khandelwal

गर्व से बोलो हम हिंदी वाले हैं। मन के कुछ अटपट भाव लिखूं,कुछ चंचल चपला दांव लिखूं। कुछ खट्टे मीठे अनुभव हो, उसमें कुछ अपने चाव लिखूं। हिंदी में ही बचपन बीता,जब युवा हुए कुछ प्रेम लिखा। जीवन पथ सुगम बनाने को,हिंदी इंग्लिश का ज्ञान लिखा। पर मन के पावन भाव तरल , निर्झर बस हिंदी में बहते। हिन्दी जन गण की भाषा है,जो हर मन भावों को कहते। वीणा खंडेलवाल तुमसर (महाराष्ट्र) ©veena khandelwal

14 Love

White ग़ज़ल:-- काश आशिक मैं तुम्हारा होता। ख्वाब दिलकश सा हमारा होता। वो समुंदर का किनारा होता हाथ में जो हाथ तेरा होता। संग तुमसा हो जीवनसाथी। खूबसूरत हर नज़ारा होता। खूबसूरत खुशनसीबी हमदम। नाम मेरा जो पुकारा होता। फूल खुशबू से भरी चिट्ठी में जिंदगी तेरा इशारा होता। आंख सागर सी अगर गहरी है। आंख पानी भी तो खारा होता। वीणा खंडेलवाल तुमसर महाराष्ट्रहं ©veena khandelwal

#शायरी #love_shayari  White  ग़ज़ल:--

काश आशिक मैं तुम्हारा होता।
ख्वाब दिलकश सा हमारा होता।
 वो समुंदर का किनारा होता
हाथ में जो हाथ तेरा होता।

संग तुमसा हो जीवनसाथी।
खूबसूरत हर नज़ारा होता।

खूबसूरत खुशनसीबी हमदम। 
नाम मेरा जो पुकारा होता।

फूल खुशबू से भरी चिट्ठी में 
जिंदगी तेरा इशारा होता।

आंख सागर सी अगर गहरी है।
आंख पानी भी तो खारा होता।

वीणा खंडेलवाल 
तुमसर महाराष्ट्रहं

©veena khandelwal

#love_shayari

16 Love

White भादो शुक्ला अष्टमी, अद्भुत पावन वार, प्रकटी लाली राधिका, शुभता का संचार। आनंदित वृषभान जी,धन्य किर्ति की कोख- बरसाने में धूम है,बरसी खुशी अपार।। देव दुंदुभी बज गई, हुई पुष्प बरसात, सभी बधाई गा रहे,बीत गये दिन रात। बरसाने के द्वार सजे,घर घर बंदनवार - खूब बधाई बंट रही,वृष बांटे सौगात।। वीणा खंडेलवाल तुमसर महाराष्ट्र ©veena khandelwal

#कविता #GoodMorning  White 

भादो शुक्ला अष्टमी, अद्भुत पावन वार,
प्रकटी लाली राधिका, शुभता का संचार।
आनंदित वृषभान जी,धन्य किर्ति की कोख-
बरसाने में धूम है,बरसी खुशी अपार।।

देव दुंदुभी बज गई, हुई पुष्प बरसात,
सभी बधाई गा रहे,बीत गये दिन रात।
 बरसाने के द्वार सजे,घर घर बंदनवार -
खूब बधाई बंट रही,वृष बांटे सौगात।।

वीणा खंडेलवाल 
तुमसर महाराष्ट्र

©veena khandelwal

#GoodMorning

14 Love

राधा जी बाधा हरो, श्याम मिलन की आस। श्याम मिलन होगा तभी,जब प्यारी तुम पास।। जब प्यारी तुम पास,दूर तब कहाॅं मुरारी। करते हृदय निवास, तुम्हारे श्री गिरधारी। बहे राधा जु धार, कटे जीवन की बाधा। कृष्ण राधिका एक,कृष्ण आधा बिन राधा।। राधा जी बाधा हरो,इतनी सी फरियाद। श्याम मिलन लागी लगन,करते हम भी याद। करते हम भी याद,हुआ मन बहुत अधीरा हमको भी है प्रीत, नहीं हम राधा मीरा‌। हम तो चाहें पूर्ण, ब्रम्ह जो हो ना आधा। श्याम मिले संपूर्ण , कृपा करना श्री राधा। वीणा खंडेलवाल तुमसर महाराष्ट् ©veena khandelwal

#कविता  राधा जी बाधा हरो, श्याम मिलन की आस।
श्याम मिलन होगा तभी,जब प्यारी तुम पास।।
जब प्यारी तुम पास,दूर तब कहाॅं मुरारी।
करते हृदय निवास, तुम्हारे श्री गिरधारी।
बहे राधा जु धार, कटे जीवन की बाधा।
कृष्ण राधिका एक,कृष्ण आधा बिन राधा।।

राधा जी बाधा हरो,इतनी सी फरियाद।
श्याम मिलन लागी लगन,करते हम भी याद।
करते हम भी याद,हुआ मन बहुत अधीरा
हमको भी है प्रीत, नहीं हम राधा मीरा‌।
हम तो चाहें पूर्ण, ब्रम्ह जो हो ना आधा।
श्याम मिले संपूर्ण , कृपा करना श्री राधा।

वीणा खंडेलवाल
 तुमसर महाराष्ट्

©veena khandelwal

राधा जी बाधा हरो, श्याम मिलन की आस। श्याम मिलन होगा तभी,जब प्यारी तुम पास।। जब प्यारी तुम पास,दूर तब कहाॅं मुरारी। करते हृदय निवास, तुम्हारे श्री गिरधारी। बहे राधा जु धार, कटे जीवन की बाधा। कृष्ण राधिका एक,कृष्ण आधा बिन राधा।। राधा जी बाधा हरो,इतनी सी फरियाद। श्याम मिलन लागी लगन,करते हम भी याद। करते हम भी याद,हुआ मन बहुत अधीरा हमको भी है प्रीत, नहीं हम राधा मीरा‌। हम तो चाहें पूर्ण, ब्रम्ह जो हो ना आधा। श्याम मिले संपूर्ण , कृपा करना श्री राधा। वीणा खंडेलवाल तुमसर महाराष्ट् ©veena khandelwal

10 Love

White मेरे वश में कुछ नहीं मेरे वश में कुछ नहीं, सब है प्रभु के हाथ, मैं तो एक निमित्त हूं, कर्ता है रघुनाथ । मनुज इसलिए कर्म कर,फल देता करतार- सच्चाई सद्मार्ग में, प्रभु रहता है साथ।। वीणा खंडेलवाल तुमसर महाराष्ट्र ©veena khandelwal

#मोटिवेशनल #Shiva  White मेरे वश में कुछ नहीं 

मेरे वश में कुछ नहीं, सब है प्रभु के हाथ,
मैं तो एक निमित्त हूं, कर्ता है रघुनाथ ।
मनुज इसलिए कर्म कर,फल देता करतार-
सच्चाई सद्मार्ग में, प्रभु रहता है साथ।।





                                 वीणा खंडेलवाल 
                         
                                  तुमसर महाराष्ट्र

©veena khandelwal

#Shiva

15 Love

Trending Topic