Rohit Kumar

Rohit Kumar

  • Latest
  • Popular
  • Video

हर ले भक्तों के दुःख सुख दे अपने साधक को शक्ति स्वरूपा शक्ति दे दूर कर राह के बाधक को ©Rohit Kumar

#समाज #navratri  हर ले भक्तों के दुःख
सुख दे अपने साधक को
शक्ति स्वरूपा शक्ति दे
दूर कर राह के बाधक को

©Rohit Kumar

#navratri

12 Love

तेरा ख्याल नहीं रख पाता, पर अपना भी ऐसा ही हाल है तुझे दे नहीं पाता तेरी हक की खुशियां, इस बात का मलाल है l ©Rohit Kumar

#विचार #Mishraji #rkquotes #dhoop  तेरा ख्याल नहीं रख पाता,
पर अपना भी ऐसा ही हाल है
तुझे दे नहीं पाता तेरी हक की खुशियां,
इस बात का मलाल है l

©Rohit Kumar

आंखों को झील, चेहरे को चांद, होंठो को गुलाब लिख दिया तेरी खूबसूरती पर हमने किताब लिख दिया l छुअन को जादू, मिलन को सपना, गुस्से को आग लिख दिया l तेरी खूबसूरती पर हमने किताब लिख दिया l ©Rohit Kumar

#विचार #rkquotes #girl  आंखों को झील, चेहरे को चांद, होंठो को गुलाब लिख दिया
तेरी खूबसूरती पर हमने किताब लिख दिया l
छुअन को जादू, मिलन को सपना, गुस्से को आग लिख दिया l
तेरी खूबसूरती पर हमने किताब लिख दिया l

©Rohit Kumar

#girl #rkquotes

15 Love

लिखना था तुम्हारी हंसी मैंने रागिनी लिख दी करना था बयां तेरी खूबसूरती मैंने चांदनी लिख दी l ©Rohit Kumar

#विचार #viratanushka #rkquotes  लिखना था तुम्हारी हंसी
मैंने रागिनी लिख दी
करना था बयां तेरी खूबसूरती 
मैंने चांदनी लिख दी l

©Rohit Kumar

अगर बनना ही है तो तुम सूर्य बनो चांद नहीं हर कोई आँख उठा के देखे ये हमें मंजूर नहीं l ©Rohit Kumar

#विचार #risingsun #rkquotes  अगर बनना ही है तो तुम सूर्य बनो चांद नहीं
हर कोई आँख उठा के देखे ये हमें मंजूर नहीं l

©Rohit Kumar
#विचार #Mishraji #rkquotes #Sukha  मिला जब उससे तो उसके चेहरे पर खुशी थी
लग रहा था कि बहुत दिनों बाद वो हंसी थी
आँखों में थी उसकी एक अजीब सी चमक
खुशी से उसका चेहरा भी रहा था दमक
की उसने ढेर सारी बातें,
बताई उसके साथ जो बीती थी 
सुनाया किस्सा की किस हालात में वो जीती थी
मैं सुनता रहा, क्यूंकि अब मेरे बस में कुछ नहीं था l
काश करती भरोसा मुझ पर जब सब सही था l 
तब तूने मेरा कहा न माना था,
 मुझसे ज्यादा किसी और को जाना था
सुनाती थी मुझको अपने सपने, 
की चाहिए मुझको बड़े घर और गहने
मेरे पास नहीं था उतना की सच कर पाता तेरा सपना

पर हाँ जितना था काफी था कि जी लेते हम
तेरी खुशी के लिए सारे ग़म पी लेते हम
पर अब क्या फायदा ईन सब बातों का
समय हाथ से फिसल चुका है, 
वक्त काफी आगे निकल चुका है l

©Rohit Kumar
Trending Topic