harsha mishra

harsha mishra

कलम हाथों में रखने वाले कभी कमजोर नहीं होते। कर लो तुम प्रयत्न जितना कर सको, तुम मुझसे नहीं मेरे महादेव से हारोगे। शून्य हो चुकी भावनाएं,और रिक्त हो चुके हम परिवर्तन की अभिलाषा में ,मृत हो चुके हम।

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White व्याकुल मन की परछाई कोई देख ना ले हम लिख लेते हैं। मेरे आसूंओं को डर है कोई देख ना वो छिप लेते है। ©harsha mishra

#विचार #sad_quotes  White व्याकुल मन की परछाई कोई देख ना ले
हम लिख लेते हैं।
मेरे आसूंओं को डर है कोई देख ना
वो छिप लेते है।

©harsha mishra

#sad_quotes

11 Love

#विचार

दुष्ट हैं हम😁😁

279 View

#शायरी  White तुम चले गए 
अलविदा भी ना कहा।
इतनी क्या थी जल्दी।
अब मुझे मिश्राइन कोई भी बोले तुम याद आओगे।

अलविदा कुंदन,,,, बहुत  याद आओगे😭🙏💐💐

©harsha mishra

# जहां भी रहो खुश रहो @Kundan Dubey

306 View

#न्याय #कविता #Kolkata  White कब तक😪

आंगन की किलकारियां
क्यों सिसकियों में बदलतीं हैं?
मेरे ही चश्में के शीशे
मेरे आंखों में चुभतीं हैं।

कभी पैरों पर खड़ी मै
आज फर्श पर पड़ी थी मैं।
मेरे जिस्म के लहू बताते हैं
दरिंदों से कितना लड़ी थी मैं।

मेरे कंठ की पुकार से
कितनों को हंसाया मैंने ।
तोड़ गई वही गर्दन
हाय कितना चिल्लाया मैंने।

बदन तो मैंने ढका  ही था
मर्यादित मेरी काया थी।
बताओ ना मेरी गलती अभी
क्यों मंडराई बुरा साया थी?

अरे मां ने कहा 
पापा ने कहा
शिक्षक ने भी तो कहा था
सच बोलो,,सच के लिए बोलो
सच बोली तो मार दी गई मैं
झुकी नहीं तो लुट ली गई मैं।

हैवानियत का जनाजा
कब निकलोगे दोस्तों?
मोमबत्तियां बहुत जला ली
हैवानों को कब जलाओगे दोस्तों?

निर्भया की नजरों में 
भय का ठिकाना गूंजता है।
इस दरिंदगी से हमें कब
बचाओगे दोस्तों?

जिस्म मेरा मर गया
आत्मा रो रही है अब तक।
मिलने से रही मुक्ति
दोषी आजाद हैं जबतक

दोषी आजाद हैं जबतक

हर्षा मिश्रा
रायपुर

©harsha mishra
#शायरी

ख्याल,,,,,,,

306 View

#कविता #rainy_season  White मुझे दरकिनार करने वाले शख्स ने किनारे खो दिए हैं
और कुछ लोग समझते हैं मेरी अहमियत कुछ भी नहीं।
मेरे हिस्से का प्यार बांटने वालों के हिस्से में कुछ न बचा
मेरे खाते में मेहर है ऊपर वाले का,
लोग समझते हैं मेरी मिल्कियत कुछ भी नहीं।

©harsha mishra

#rainy_season

198 View

Trending Topic