Alfaj_E_Chand

Alfaj_E_Chand Lives in Bihar, Bihar, India

http://www.instagram.com/alfaj_e_chand_?r=nametag

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

ये भूख भी कभी - कभी खुद इतना भूखी रहती हैं कि किसी - किसी का तो पूरा बचपन ही खा जाती है ये ना उम्र का लिहाज करती है और ना ही अवस्था ।। ©Alfaj_E_Chand(Moon)

#समाज #Artikri #bhukh  ये भूख भी 
कभी - कभी 
खुद इतना भूखी रहती हैं 
कि 
किसी - किसी का तो 
पूरा बचपन ही खा जाती है
ये ना
उम्र का लिहाज करती है 
और ना ही अवस्था ।।

©Alfaj_E_Chand(Moon)

वर्तमान में किये गये हर कार्य का प्रभाव हर फैसलों का प्रभाव भविष्य पर पड़ता है वो इसलिए कि भविष्य सदैव वर्तमान पर हावी रहता है भविष्य को वर्तमान बनने में और वर्तमान को अतीत बनने में देर नहीं लगती ।। ©Alfaj_E_Chand(Moon)

#Presentसुविचार #motivatedthoughts #विचार #Artikri #Hindi  वर्तमान में 

किये गये हर कार्य का प्रभाव 

हर फैसलों का प्रभाव 

भविष्य पर पड़ता है 

वो इसलिए कि 

भविष्य सदैव वर्तमान पर हावी रहता है 

भविष्य को वर्तमान बनने में 

और 

वर्तमान को अतीत बनने में देर नहीं लगती ।।

©Alfaj_E_Chand(Moon)

हो जाता अगर रोने से ही हर एक समस्या का समाधान,, हमारी वीरागंनाएं अपने हाथों में नहीं लेती कभी तीर-कमान।। इस वहशी समाज से अगर चाहती है सुरक्षा अपने अस्तित्व की,, बेझिझक कदम आगे बढ़ाओ छोड़कर दामन अपने स्त्रीत्व की।। ©Alfaj_E_Chand(Moon)

#स्त्री #कविता #nojotoofficials #nojotohindi #hindinama  हो जाता अगर रोने से ही हर एक समस्या का समाधान,, 

हमारी वीरागंनाएं अपने हाथों में नहीं लेती कभी तीर-कमान।। 

इस वहशी समाज से अगर चाहती है सुरक्षा अपने अस्तित्व की,, 

बेझिझक कदम आगे बढ़ाओ छोड़कर दामन अपने स्त्रीत्व की।।

©Alfaj_E_Chand(Moon)

हालातों को आखिर किस बात का दोष देना वो तो हमारे जीवन में मेहमान की तरह आती है ,, रखकर विश्वास खुद पर भरें हम उड़ान हौसलों की यही हमारे जीवन को असल पहचान दिलाती है ।। — ©Alfaj_E_Chand (Moon) ✍️✍️

#विचार  हालातों को आखिर किस बात का दोष देना 

वो तो हमारे जीवन में मेहमान की तरह आती है ,, 

रखकर विश्वास खुद पर भरें हम उड़ान हौसलों की 

यही हमारे जीवन को असल पहचान दिलाती है ।।

— ©Alfaj_E_Chand (Moon) ✍️✍️

हालातों को आखिर किस बात का दोष देना वो तो हमारे जीवन में मेहमान की तरह आती है ,, रखकर विश्वास खुद पर भरें हम उड़ान हौसलों की यही हमारे जीवन को असल पहचान दिलाती है ।। — ©Alfaj_E_Chand (Moon) ✍️✍️

8 Love

इंतज़ार की भी एक हद होती है, साहब अगर हद से ज्यादा इंतजार किया जाता है तब या तो इंतजार करने वाला खत्म हो जाता है या फिर इंतजार जिसका किया जाता है, उसका मूल्य खत्म हो जाता है ।। ©Alfaj_E_Chand(Moon)

#इंतजार #विचार #JuneNightStars #hindi_poetry #nojotaquotes #nojotomediea  इंतज़ार की भी एक हद होती है, साहब 
अगर हद से ज्यादा इंतजार किया जाता है 
तब 
या तो इंतजार करने वाला खत्म हो जाता है 
या फिर इंतजार जिसका किया जाता है, 
उसका मूल्य खत्म हो जाता है ।।

©Alfaj_E_Chand(Moon)
#लव  सफर-ए-इश्क में 
यूँ इस तरह तुम्हारा हताश होना अच्छा नहीं।। 

हमारी मुहब्बत भी 
ये धरती और आकाश की तरह ही है 
एक-दूसरे का कोई वजूद नही एक-दूसरे के बिना।। 

धरती और आकाश 
मिलते हैं दोनों एक-दूसरे से जिस छोर पर ,, 
मेरा तुम्हारा भी मिलना होगा उसी छोर पर।। 

वहाँ तब हमारे दरमियाँ  
आयेगी नहीं असमानताओं की ये खाईयाँ।।

©Alfaj_E_Chand(Moon)

सफर-ए-इश्क में यूँ इस तरह तुम्हारा हताश होना अच्छा नहीं।। हमारी मुहब्बत भी ये धरती और आकाश की तरह ही है एक-दूसरे का कोई वजूद नही एक-दूसरे के बिना।। धरती और आकाश मिलते हैं दोनों एक-दूसरे से जिस छोर पर ,, मेरा तुम्हारा भी मिलना होगा उसी छोर पर।। वहाँ तब हमारे दरमियाँ आयेगी नहीं असमानताओं की ये खाईयाँ।। ©Alfaj_E_Chand(Moon)

6,727 View

Trending Topic