Suraj Ray

Suraj Ray Lives in Darbhanga, Bihar, India

सफर ♥️

https://instagram.com/____suraj___ray

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

गांव की दीपावली धुंधली शाम, सन्नाटे में बसी थी, गांव के रास्तों पर चुप्पी घुली थी। पर दीपों की कतारें जब जल उठीं, हर आंगन में जैसे रौनके खिल उठीं। मिट्टी की महक, वो दीये की बाती, घर-घर में छिपी सौंधी-सी प्रीति। सज गए थे चौपाल, हर घर की देहरी, जैसे स्वर्ग धरती पर ही उतर आई हो फिर। चौपाल सजा, घर-घर दीप मालाएं, मां के हाथों बनीं मिठाइयों की छाएं। बचपन की वो खुशबू, पटाखों की धूम, गांव की दीपावली, दिलों में करती है झूम। सादगी में छिपी वो अनमोल रीत, गांव की हर गली, हर आंगन, मनमीत । रोशनी की इस जगमग में, बस यही है बात, गांव की दीपावली, सबसे प्यारी, सबसे खास । ©Suraj Ray

#Diwali  गांव की दीपावली

धुंधली शाम, सन्नाटे में बसी थी, गांव के रास्तों पर चुप्पी घुली थी।

पर दीपों की कतारें जब जल उठीं,

हर आंगन में जैसे रौनके खिल उठीं।

मिट्टी की महक, वो दीये की बाती,

घर-घर में छिपी सौंधी-सी प्रीति। सज गए थे चौपाल, हर घर की देहरी,

जैसे स्वर्ग धरती पर ही उतर आई हो फिर।

चौपाल सजा, घर-घर दीप मालाएं,

मां के हाथों बनीं मिठाइयों की छाएं।

बचपन की वो खुशबू, पटाखों की धूम,

गांव की दीपावली, दिलों में करती है झूम।

सादगी में छिपी वो अनमोल रीत, गांव की हर गली, हर आंगन, मनमीत ।

रोशनी की इस जगमग में, बस

यही है बात, गांव की दीपावली, सबसे प्यारी, सबसे खास ।

©Suraj Ray

#Diwali

13 Love

राम, तुम्हारे युग का रावण अच्छा था दस के दस चहरे सब बाहर रखता था ©Suraj Ray

#happydussehra  राम, तुम्हारे युग का रावण अच्छा था
दस के दस चहरे सब बाहर रखता था

©Suraj Ray

सबका प्रिय बने रहने की कोशिश अच्छे–खासे इंसान को औसत आदमी बनाकर छोड़ती हैं। ©Suraj Ray

#SAD  सबका प्रिय बने रहने की कोशिश
अच्छे–खासे इंसान को औसत
आदमी बनाकर छोड़ती हैं।

©Suraj Ray

#SAD

16 Love

चीज़े राख हो जाती हैं लेकिन सपने राख नहीं होते..!! ©Suraj Ray

#Couple  चीज़े राख हो जाती हैं
लेकिन सपने राख नहीं होते..!!

©Suraj Ray

#Couple

13 Love

छिप - छिप के अश्रु बहाने वालों मोती व्यर्थ बहाने वालों कुछ सपनों के मर जाने से जीवन नहीं मरा करता हैं.. ©Suraj Ray

#Quotes #writer  छिप - छिप के अश्रु  बहाने वालों
मोती व्यर्थ बहाने वालों
कुछ सपनों के मर जाने से
जीवन नहीं मरा करता हैं..

©Suraj Ray

#writer

11 Love

बस एक कदम गलत उठा था राहें शौक मैं मंजिल तमाम उम्र मुझे ढूंढती रही ©Suraj Ray

#kinaara  बस एक  कदम गलत उठा था 
राहें शौक मैं
मंजिल तमाम उम्र मुझे ढूंढती रही

©Suraj Ray

#kinaara

15 Love

Trending Topic