Hari Verma

Hari Verma

  • Latest
  • Popular
  • Video

White करवा चौथ है आया । खुशियों की सौगात है लाया ।। बाजारों को चमकाने। भीड़- भाड़ को बढ़ाने ।। करवा चौथ है आया .. सुंदर पकवान खिलाने । सबके मन को हरसने।। प्रेम रस को बरसने। करवा चौथ है आया ... सुंदर सुहागिने सजती है ।। सोलह सिंगार करती है। करवा व्रत को रखती है ।। चांद का अवलोकन करती है। दीपक, चलनी, हलवा, पूड़ी संग में रखती है । । करवा चौथ है आया । खुशियों की सौगात है लाया। हो पावन पर्व का उद्देश्य पूर्ण। सौभाग्य धारनि बनी रहू , यही प्रार्थना करती हूँ। ©Hari Verma

#कोट्स #karwachouth  White करवा चौथ है आया ।
 खुशियों की सौगात है लाया ।।
बाजारों को चमकाने।
भीड़- भाड़ को बढ़ाने ।।
करवा चौथ है आया ..
सुंदर पकवान खिलाने ।
सबके मन को हरसने।।
 प्रेम रस को बरसने।
करवा चौथ है आया ...
सुंदर सुहागिने सजती है ।।
सोलह सिंगार करती है।
करवा व्रत को रखती है ।।
 चांद का अवलोकन करती है।
दीपक, चलनी, हलवा,
 पूड़ी संग में रखती है । ।
 करवा चौथ है आया ।
खुशियों की सौगात है लाया।
हो पावन पर्व का उद्देश्य पूर्ण।
 सौभाग्य धारनि बनी रहू ,
यही प्रार्थना करती हूँ।

©Hari Verma

#karwachouth

10 Love

White मुश्किल नहीं है कुछ दुनिया में, तू जरा हिम्मत तो कर.. ख्वाब बदलेंगे हकीकत में, तू ज़रा कोशिश तो कर..!! ©Hari Verma

#कोट्स #good_night  White मुश्किल नहीं है कुछ दुनिया में,
 तू जरा हिम्मत तो कर..

ख्वाब बदलेंगे हकीकत में,
तू ज़रा कोशिश तो कर..!!

©Hari Verma

#good_night

14 Love

White वृक्ष बिन वृक्षों के कभी नहीं बरसेगा पानी । बिना वृक्ष के हवा ना देगी जिन्दगानी।। बिन वृक्षों के न छाएंगे शीतल बादल । बिन वृक्ष जगत जलेगा उष्ण अग्नि में प्रतिपल ।। वृक्ष बिना जन जीवन होगा काहिल। मत बन जान बनकर बुझ कर तू जाहिल ।। ©Hari Verma

#कोट्स #sad_quotes  White  वृक्ष 
बिन वृक्षों के  कभी नहीं बरसेगा पानी ।
बिना वृक्ष के हवा ना देगी जिन्दगानी।।
 बिन वृक्षों के न छाएंगे शीतल बादल ।
बिन वृक्ष जगत जलेगा उष्ण अग्नि में प्रतिपल ।।
वृक्ष बिना जन जीवन होगा काहिल।
 मत बन जान बनकर बुझ कर तू  जाहिल ।।

©Hari Verma

#sad_quotes वृक्ष

12 Love

White व्यंग : धरती दुखी है दुखी है धरती आज। अंध विकाश कामों से। मानवता के नामो से ।। दानवता के कामों से । मृदा संरक्षण के नामो से।। किसान हमारे वृक्ष लगाते । बाकी सब तो डीपी लगाते हैं।। दुखी है धरती आज मानवता के। अंध विकाशी कामो से।। धरती की सहनशीलता मार दिया । इसका हरित चीर भी उतार लिया ।। तथा कथित विकास की दौड़ से । कम्पित है धरती इसमें लगी होड़ से ।। गहने इसके टूट रहे हैं । मानव लोभी लूट रहे हैं।। दूषित नदी का नीर किया है । ताप से गगन गंभीर किया है ।। बर्बरता पूर्ण भोग विलास से । दुखी है धरती मानव के लिबास से ©Hari Verma

#कोट्स #sad_quotes  White व्यंग : धरती दुखी है
 दुखी है धरती आज।
  अंध विकाश कामों से।
 मानवता के नामो से ।।
 दानवता के कामों से ।
मृदा संरक्षण के नामो से।। 
किसान हमारे वृक्ष लगाते ।
बाकी सब तो डीपी लगाते हैं।।
 दुखी है धरती आज मानवता के।
 अंध विकाशी कामो से।।
धरती की सहनशीलता मार दिया ।
इसका हरित चीर भी उतार लिया ।।
तथा कथित विकास की दौड़ से ।
कम्पित है धरती इसमें लगी होड़ से ।। 
गहने इसके टूट रहे हैं ।
मानव लोभी लूट रहे हैं।।
 दूषित नदी का नीर किया है ।
ताप से गगन गंभीर किया है ।।
बर्बरता पूर्ण भोग विलास से ।
दुखी है धरती मानव के लिबास से

©Hari Verma

#sad_quotes

15 Love

White कविता: मां बाप की आंखों का तारा था मां बाप की आंखों का तारा था। बड़े लाड़ प्यार से पाला दुलारा था।। संगति ने दुर्गति की वह अब न्यारा है । किसी और का बाबू सोना प्यारा है।। मां बाप ने तेरे लिए सुख सपने छोड़े । और तूने प्यार के लिए अपने छोड़ें ।। मां बाप के प्यार का कैसा तूने मोल दिया। कांटों से उनकी जिंदगी को तूने तोल दिया ।। जिसने तेरी जिंदगी स्वर्ग बना दिया । फिर क्यों तूने उनकी जिंदगी को नर्क बना दिया ।। अज्ञानी न बन इतिहास फिर दोहराएगा।। जब बनोगे मां बाप तुम्हारा लाडला भी तुम्हें सताएगा ।। फिर जीवन में पछतावा ही रह जायेगा। आज संभाल जा इनकी सेवा कर अमर परम पद पायेगा।। ©Hari Verma

#कोट्स #love_shayari  White   कविता: मां बाप की आंखों का तारा था 
मां बाप की आंखों का तारा था।
 बड़े लाड़ प्यार से पाला दुलारा था।।
 संगति ने दुर्गति की वह अब न्यारा है ।
किसी और का बाबू सोना प्यारा है।।
मां बाप ने तेरे लिए सुख सपने छोड़े ।
और तूने प्यार के लिए अपने छोड़ें ।।
मां बाप के प्यार का कैसा तूने  मोल दिया।
 कांटों से उनकी जिंदगी को तूने तोल दिया ।।
जिसने तेरी जिंदगी स्वर्ग बना दिया ।
फिर क्यों तूने  उनकी जिंदगी को नर्क बना दिया ।।
  अज्ञानी न बन इतिहास फिर दोहराएगा।।
जब बनोगे मां बाप तुम्हारा लाडला भी तुम्हें सताएगा ।।
फिर जीवन में पछतावा ही रह जायेगा।
आज  संभाल जा इनकी  सेवा कर अमर परम पद पायेगा।।

©Hari Verma

#love_shayari लाइफ कोट्स

10 Love

कविता : आत्मविश्वास आत्मविश्वास चिंतन है मनन है। बुरे विचारों का दामन है ।। आत्मविश्वास अगली पीढ़ी की । सफलता की सीढ़ी है ।। आत्मविश्वास जोश है । कुछ कर गुजरने का रोष है ।। आत्मविश्वास स्वयं का यंत्र है । यह सफलता का मूल मंत्र है ।। आत्मविश्वास से जीवन में रस है । बिना आत्मविश्वास जीवन नीरस है।। आत्मविश्वास जीवन की पूंजी है । यह सफलता की कुंजी है ।। आत्मविश्वास पराधीनता का नाशक है । यह स्वाधीनता का शासक है ।। आत्मविश्वास कार्य सिद्धि का संचालक है । यह सफलता का परिचायक है।। ©Hari Verma

#कविता  कविता : आत्मविश्वास
 आत्मविश्वास चिंतन है मनन है।
 बुरे विचारों का दामन है ।।
आत्मविश्वास अगली पीढ़ी की ।
सफलता की सीढ़ी है ।।
आत्मविश्वास जोश है ।
कुछ कर गुजरने का रोष है ।।
आत्मविश्वास स्वयं का यंत्र है ।
यह सफलता का मूल मंत्र है ।।
आत्मविश्वास से जीवन में रस है ।
बिना आत्मविश्वास जीवन नीरस है।। 
आत्मविश्वास जीवन की पूंजी है  ।
यह सफलता की कुंजी है ।।
आत्मविश्वास पराधीनता का नाशक है ।
यह स्वाधीनता का शासक है ।।
आत्मविश्वास कार्य सिद्धि का संचालक है ।
यह सफलता का परिचायक है।।

©Hari Verma

कविता : आत्मविश्वास आत्मविश्वास चिंतन है मनन है। बुरे विचारों का दामन है ।। आत्मविश्वास अगली पीढ़ी की । सफलता की सीढ़ी है ।। आत्मविश्वास जोश है । कुछ कर गुजरने का रोष है ।। आत्मविश्वास स्वयं का यंत्र है । यह सफलता का मूल मंत्र है ।। आत्मविश्वास से जीवन में रस है । बिना आत्मविश्वास जीवन नीरस है।। आत्मविश्वास जीवन की पूंजी है । यह सफलता की कुंजी है ।। आत्मविश्वास पराधीनता का नाशक है । यह स्वाधीनता का शासक है ।। आत्मविश्वास कार्य सिद्धि का संचालक है । यह सफलता का परिचायक है।। ©Hari Verma

12 Love

Trending Topic