sarita yadav

sarita yadav Lives in Shrimadhopur, Rajasthan, India

  • Latest
  • Popular
  • Video

#OpenPoetry "the silent love" "एक इश्क़ ऐसा भी" तमाम उम्र वो लिखती रही ख़ामोशी से ज़िन्दगी के हसीन लम्हों को, महसूस करती रही बंद पलकों के पीछे छुपे ख्वाबों को, कभी कह ही नहीं सकी "इश्क़ "है उसे, बिछड़ने का भी ना उसको मलाल रहा, सुकून था उसे "साँसों" को "महबूब" समझकर!!! तमाम उम्र वो पढ़ता रहा उसकी हर ख़ामोश गज़ल को, महसूस करता रहा हर हर्फ़ में छुपे जज्बातों को, ख़्वाब उसने सँजोये ही नहीं, "इश्क़" था उसे भी मग़र उम्मीद के पंख उसने लगाए ही नहीं, पा लेने का भी ना उसका कोई अरमान था, खुश था वो "धड़कनों" को "महबूब "समझकर!!!

#nojotohindi #silentlove #lovepoetry #OpenPoetry #Challenge  #OpenPoetry   "the silent love"
"एक इश्क़ ऐसा भी"


तमाम उम्र वो लिखती रही ख़ामोशी से
ज़िन्दगी के हसीन लम्हों को,
महसूस करती रही
बंद पलकों के पीछे छुपे ख्वाबों को,
कभी कह ही नहीं सकी
"इश्क़ "है उसे,
बिछड़ने का भी 
ना उसको मलाल रहा,
सुकून था उसे
"साँसों" को "महबूब" समझकर!!!

                       
      तमाम उम्र वो पढ़ता रहा
उसकी हर ख़ामोश गज़ल को,
महसूस करता रहा
हर हर्फ़ में छुपे जज्बातों को,
ख़्वाब उसने सँजोये ही नहीं,
"इश्क़" था उसे भी
मग़र  
उम्मीद के पंख उसने लगाए ही नहीं,
पा लेने का भी ना उसका
कोई अरमान था,
खुश था वो
"धड़कनों" को "महबूब "समझकर!!!

दिल कहता हैं हवा हो जाऊँ छूके तुझे तेरी गलियों से गूजर जाऊँ

#nojotohindi #Nojoto  दिल कहता हैं हवा हो जाऊँ 
छूके तुझे तेरी गलियों से गूजर जाऊँ

कैसे कह दे बेवफा उन्हें ,हम खुद से ही जब वफा ना कर सके उजाड़ अपना आशियाना ,हम उनके दर पर भटकते रहे

#nojotohindi #Nojoto  कैसे कह दे बेवफा उन्हें ,हम खुद से ही जब वफा ना कर सके 
उजाड़ अपना आशियाना ,हम उनके दर पर भटकते रहे

ढूंढ लूँगी खुद को एक दिन तलाश अभी जारी हैं थकी नही हूँ मैं मेरे हौसलों की उङान अभी बाकी हैं

#nojotohindi #hindiquotes #kalakaksh #Nojoto  ढूंढ लूँगी खुद को एक दिन तलाश अभी जारी हैं 
थकी नही हूँ मैं मेरे हौसलों की उङान अभी बाकी हैं

दूर कहीं खड़ी तू दिखती हैं ना जाने कौनसी कमी तुझको खलती हैं खामोशी की चादर में लिपटे रहती हैं क्यूँ तू मुझको कोई आवाज देती नही हैं आहट तेरे पैरो की अब होती नही हैं क्यू बेडियों में तू जकड़ी पड़ी हैं परवाज़ अब तेरी दिखती नही हैं क्यू हसरतों को तू पूरा करती नही हैं मिलने की तरह तू क्यू मुझसे मिलती नही हैं ऐ ज़िंदगी क्या तेरा मेरा रिस्ता ही नही हैं

#nojotohindi #kalakaksh #Nojoto #zindgi  दूर कहीं खड़ी तू दिखती हैं 
ना जाने कौनसी कमी तुझको खलती हैं 
खामोशी की चादर में लिपटे रहती हैं 
क्यूँ तू मुझको कोई आवाज देती नही हैं 
आहट तेरे पैरो की अब होती नही हैं 
क्यू बेडियों में  तू  जकड़ी पड़ी हैं 
परवाज़ अब तेरी दिखती नही हैं 
क्यू हसरतों को तू पूरा करती नही हैं 
मिलने की तरह तू क्यू मुझसे मिलती नही हैं 
 ऐ ज़िंदगी  क्या तेरा मेरा रिस्ता ही नही हैं

बदले बदले लहज़ो मे नज़र आये वो फिर हमने भी छोड़ दिया लिहाज़ करना

#hindiquotes #nojotohindi #kalakaksh #Nojoto #2liner  बदले बदले लहज़ो मे नज़र आये वो 
फिर हमने भी छोड़ दिया लिहाज़ करना
Trending Topic