Neetesh Verma

Neetesh Verma

  • Latest
  • Popular
  • Video

पढ़ी हुई किताब को फिर से पलटने को कहा गया है मुझे जीने का सलीका बदलने को कहा गया है क्या सितम है मौला क्या करूँ मैं अब जज़्बातों को पढ़ने वाले को झूठ पढ़ने को कहा गया है

 पढ़ी हुई किताब को फिर से पलटने को कहा गया है
मुझे जीने का सलीका बदलने को कहा गया है
क्या सितम है मौला क्या करूँ मैं अब 
जज़्बातों को पढ़ने वाले को झूठ पढ़ने को कहा गया है

# Law steam started

5 Love

सुना है तुम ले लेते हो हर बात का बदला कभी आजमाएंगे तुम्हारे लबो को चूमकर(कॉपी)

 सुना है तुम ले लेते हो हर बात का बदला 
कभी आजमाएंगे तुम्हारे लबो को चूमकर(कॉपी)

सुना है तुम ले लेते हो हर बात का बदला कभी आजमाएंगे तुम्हारे लबो को चूमकर(कॉपी)

2 Love

नये साल, बसंत ऋतु के बाद ये नया त्योहार आया है होलिका के दहन की परीक्षा का परिणाम लाया है घर से निकल कर गुलाल के रंगो की बरसात होगी इसी डर से वो पुराने कपड़े अलमारियों से निकाल लाया है मैंने भी लगाया था पिछले साल उसको थोड़ा सा गुलाल इसीलिए अबकी बार वो सीधे मेरे घर पर आया है उसे पता था मैं उसे छूने में वख्त लेता हूँ तभी तो उसने भाभी से सिफ़ारिश करके मुझे बुलवाया है उसकी खुशबू मेरे बदन पर देर तक टिके इस वजह से उसने मुझ पर ज़्यादा रंग गिराया है वो होली ना भूलूँ मैं कभी सो मुझे ये सपना खुदबा खुद आया है

#होली  नये साल, बसंत ऋतु के बाद ये नया त्योहार आया है
होलिका के दहन की परीक्षा का परिणाम लाया है
घर से निकल कर गुलाल के रंगो की बरसात होगी
इसी डर से वो पुराने कपड़े अलमारियों से निकाल लाया है
मैंने भी लगाया था पिछले साल उसको थोड़ा सा गुलाल
इसीलिए अबकी बार वो सीधे मेरे घर पर आया है
उसे पता था मैं उसे छूने में वख्त लेता हूँ
तभी तो उसने भाभी से सिफ़ारिश करके मुझे बुलवाया 
है
उसकी खुशबू मेरे बदन पर देर तक टिके
इस वजह से उसने मुझ पर ज़्यादा रंग गिराया है
वो होली ना भूलूँ मैं कभी
सो मुझे ये सपना खुदबा खुद आया है

# जब हम मिले

5 Love

ZIndagi quotes इन मौसमों से क्या गिला है जब बिन बारिश के आँखें बरसती हैं चरागों के जलने जैसी आग मेरे दिल में जब जला करती है अब तो बर्फ के मौसम में भी मुझे वसंत पंचमी लगती है जब तुम्हें बुखार होता है तब हमें भी हराहरत और सर्दी सी लगती है

 ZIndagi quotes इन मौसमों से क्या गिला है जब बिन बारिश के आँखें बरसती हैं 
चरागों के जलने जैसी आग मेरे दिल में जब जला करती है 
अब तो बर्फ के मौसम में भी मुझे वसंत पंचमी लगती है 
जब तुम्हें बुखार होता है तब हमें भी हराहरत और सर्दी सी लगती है

ZIndagi quotes इन मौसमों से क्या गिला है जब बिन बारिश के आँखें बरसती हैं चरागों के जलने जैसी आग मेरे दिल में जब जला करती है अब तो बर्फ के मौसम में भी मुझे वसंत पंचमी लगती है जब तुम्हें बुखार होता है तब हमें भी हराहरत और सर्दी सी लगती है

4 Love

कुछ लोग पूछ रहे हैं लिखना क्यूँ बंद किया है साहब मैंने कहा 46 मौतों के खूं से ये दिल अभी भी दहशत में है

#पुलवामा  कुछ लोग पूछ रहे हैं लिखना क्यूँ बंद किया है साहब
मैंने कहा 46 मौतों के खूं से ये दिल अभी भी दहशत में है
Trending Topic