Ibrat

Ibrat Lives in Varanasi, Uttar Pradesh, India

#Shubhra tripathi #write for my self #singing is lyf #insta id: the_untrained_voice9

https://www.instagram.com/p/CAX4z62HdaY/?igshid=17zp0l0j9r8qq

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

ek waqt baad phir mulaqaat

ek waqt baad phir mulaqaat

Saturday, 15 June | 06:19 pm

37 Bookings

Expired
#UskeHaath  रुक जाते, यूँ जाना ज़रूरी था क्या?
यूँ मेरी गज़लों में आना ज़रूरी था क्या?

हाथ तो ठीक पकड़ा था न तुमने,
फिर यूँ छोड़ जाना ज़रूरी था क्या? 

किश्तों में तुमने ही जोड़ा था मुझे फिर,
हिस्सों में तोड़ जाना ज़रूरी था क्या?

मेरी रूह तक को आदत है तुम्हारी,
फिर मेरा दिल तरसाना ज़रूरी था क्या?

हम साथ एक दूजे के कितने खुश थे,
तुम्हारा हसरतों में आना ज़रूरी था क्या?

तुम्हारी नजरों से खुद को निखारा है मैंने,
यूँ मेरे अश्कों को बिखराना ज़रूरी था क्या?

Shubhra Tripathi:)

©Ibrat

#UskeHaath

135 View

#kuchlafz #meraGhar

हर लफ़्ज़ हर अल्फाज़ से परे मैंने जाना उसे हर जज़्बात से परे, वो मुक्कमल है खुद में ऐसे ही, जैसे कोई जवाब सवालात से परे, वो रोज़ खुद से थोड़ा बेहतर होती है, जैसे कोई एहसास हालात से परे , उसने बिन कहे भी मदद की है मेरी, जैसे कोई एहतराम इल्ज़मात से परे, कोशिश में हूँ कि उससे कुछ सीख लूँ, जैसे उसकी लगन इम्तेहान से परे , उस प्रतिभा की प्रतिभा देखी है हमने, मैंने लिखा उसे मेरे ख़यालात से परे , -Shubhra Tripathi:) ©Ibrat

#pratibha  हर लफ़्ज़ हर अल्फाज़ से परे 
मैंने जाना उसे हर जज़्बात से परे, 

वो मुक्कमल है खुद में ऐसे ही, 
जैसे कोई जवाब सवालात से परे,

वो रोज़ खुद से थोड़ा बेहतर होती है,
जैसे कोई एहसास हालात से परे ,

उसने बिन कहे भी मदद की है मेरी, 
जैसे कोई एहतराम इल्ज़मात से परे,

कोशिश में हूँ कि उससे कुछ सीख लूँ,
जैसे उसकी लगन इम्तेहान से परे ,

उस प्रतिभा की प्रतिभा देखी है हमने,
मैंने लिखा उसे मेरे ख़यालात से परे ,

-Shubhra Tripathi:)

©Ibrat

#pratibha

21 Love

#alone  जो लिखती हूँ वो अब अधूरा रह जाता है, 
तुम उन्हें मुक्कमल कर सको तो आना, 

अब मुझमे वो पहले सी बात नहीं, 
आज इस बात में रह सको तो आना, 

वक्त ने मेरी शनाख़्त छीन ली है मुझसे,
तुम मुझे वो लौटा सको तो आना, 

बिखरी तो लगा ताश सी खड़ी थी मैं, 
ग़र तुम फिर सजा सको तो आना, 

अब मैं तुम्हें नहीं संभाल पाऊँगी, 
तुम मुझे संभाल सको तो आना ,

अब तो ख्वाहिशों भी छोड़ दी मैंने,
तुम उम्मीद दिला सको तो आना, 

अब हर साँस भी कर्ज लगने लगी है, 
तुम जीना सीखा सको तो आना, 

सुनो! अब की आना तो जाना मत, 
ग़र रुकने आ सको तो आना,

-Shubhra Tripathi:)

©Ibrat

#alone tum आ सको तो आना 2

532 View

 मुझे खुश तो आखिर सबने देखा है ,
बिखरता मुझे तो सिर्फ उन्होंने देखा है, 

नादान बदमाश तो सब कहते हैं मगर,
खुद से लड़ते तो सिर्फ उन्होंने देखा है, 

मेरे एक ही पहलू तो जानते हैं सब, 
दूजे बिलखते तो सिर्फ उन्होंने देखा है, 

मेरी खुद की अलग कहानी है दोस्त ,
जिसे लिखते तो सिर्फ उन्होंने देखा है, 

उनका निज में प्रवेश ही सब कुछ है मेरा,
मुझे मुझमे मरते तो सिर्फ उन्होंने देखा है,

वो ही क्यूँ का ही तो जवाब अनन्त है,
हमने उनको ही अपने हर धरम में देखा है,

-Shubhra Tripathi:)

©Ibrat

वो ही क्यूँ का जवाब अनन्त है, हमने उनको अपने धरम में देखा है,

858 View

Trending Topic