rajeshwari Thakur

rajeshwari Thakur

I love Art & l like Artistic Mind Author, Poetry, Story Tailor, Video Creator, food blog, Nature,social worker..✍✍✍

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

हे विघ्नहर्ता किस्से कई पढ़े हैं हमने, तुम्हारी अद्भुत भक्ति और शक्तियों के ऊपर! हे गजानन जंगलों में चंदन कि लकड़ियों को ढोते-ढोते तुम कब मसीहा से चंदन तस्कर पुष्पा बन गए! हे विकट तुम तो स्वयं के अस्तित्व की रक्षा नही कर पा रहे, फिर भक्तो का क्या ही कहें! हे गणाध्यक्ष अपना धर्म बदल तुम कब ? टोपी पहन नेताओं जैसी, गणेश से गजानुद्दीन खान हो गए! हे हेरंब शायद इसीलिए शोषितों कि पुकार को अनसुनी कर तुम मन भर मोदक और लड्डू खाने में ही अति व्यस्त हो गए! हे मोरया स्टुअर्ट लिटिल देख सारे चूहे कर गए प्रस्थान हॉलीवुड इसीलिए मानव निर्मित फरफटी में बैठ, हो गए तुम सुपर हिट! हे धूम्रकेतू धुआं धुआं हो रहा है ये सारा जहां अब तो अपना चमत्कार दिखाओ, सब ढूंढे तुमको यहां वहां! हे कपिल फैंसी ड्रेस कि हो चुकी अब बहुत सारी प्रतियोगिताएं धरलो रूपों में एक सारभूत रूप, लौट आओ बनकर अब शांति के दूत! ©rajeshwari Thakur

#शांतिदूत #GaneshChaturthi #कविता  हे विघ्नहर्ता 
किस्से कई पढ़े हैं हमने, 
तुम्हारी अद्भुत भक्ति और शक्तियों के ऊपर!

हे गजानन 
जंगलों में चंदन कि लकड़ियों को ढोते-ढोते
तुम कब मसीहा से चंदन तस्कर पुष्पा बन गए!

हे विकट
तुम तो स्वयं के अस्तित्व की 
रक्षा नही कर पा रहे, फिर भक्तो का क्या ही कहें!

हे गणाध्यक्ष 
अपना धर्म बदल तुम कब ?
टोपी पहन नेताओं जैसी, गणेश से गजानुद्दीन खान हो गए!

हे हेरंब
शायद इसीलिए शोषितों कि पुकार को अनसुनी कर
तुम मन भर मोदक और लड्डू खाने में ही अति व्यस्त हो गए!

हे मोरया
स्टुअर्ट लिटिल देख सारे चूहे कर गए प्रस्थान हॉलीवुड 
इसीलिए मानव निर्मित फरफटी में बैठ, हो गए तुम सुपर हिट!

हे धूम्रकेतू 
धुआं धुआं हो रहा है ये सारा जहां
अब तो अपना चमत्कार दिखाओ, सब ढूंढे तुमको यहां वहां!

हे कपिल
फैंसी ड्रेस कि हो चुकी अब बहुत सारी प्रतियोगिताएं 
धरलो रूपों में एक सारभूत रूप, लौट आओ बनकर अब शांति के दूत!

©rajeshwari Thakur
#women_equality_day #विचार  White जाति नही देखता वो,
किसी स्त्री कि, 
जब वह पुरूष कामांध हो उठता हैं।

जाति नही देखती वो,
किसी स्त्री कि, 
जब उसे अपने घरों में काम लेना होता हैं।

©rajeshwari Thakur
#कोट्स #Baagh  ये सारे महकदार फूल, जो तुम मेरे लिए चुन लाते हो।
आसपास मंडरा रहे भौंरे, क्या तुम पर नाराज नहीं होते?

क्या वो भौंरे नही झगड़ते तुमसे, कि उसकी प्रिय को तुम। 
 खुशी के लिए अपनी प्रिया के, एक दूजे से उन्हें जुदा कर रहे।

©rajeshwari Thakur

#Baagh# जुदा 'लव कोट्स इन हिंदी'

144 View

#विचार #outofsight  
कुछ करीबी रिश्ते-नाते
कभी कभी सिरदर्द बन जाते 

जो अपना उल्लू सीधा कर 
पुरोनी में आपसे ही पैसे ऐंठ ले जाते।

और जब कहीं दूर खुलती
बोतलो में बंद कि गई भभकती महकें।

न जाने क्यूं ,सिर में मेरे
तेज, बहुत तेज पीड़ा हो उठती हैं अचानक से।

©rajeshwari Thakur

#outofsight सिरदर्द

135 View

#पैमाना #विचार #sad_shayari  White कलाइयों में दृष्टिगोचर होती दर्जनों चूड़ियां 
पैमाना बनी हुई हैं आज भी लोगों का
नही आती, ये कभी संदेह के घेरे में
की, पति मृत हैं या जिंदा

©rajeshwari Thakur
#मोटिवेशनल #goodnightimages  White पहले, 
शिक्षा का मतलब अच्छे लड़के से शादी ही जानी

फिर, 
शिक्षा का मतलब आर्थिक आजादी भी मानी 

पर, 
शिक्षा के असल मतलब को तो तब समझी

जब, 
शिक्षा ने सर्वत्र परिवर्तन करने कि ठानी

©rajeshwari Thakur
Trending Topic