Blackpen

Blackpen Lives in Amritsar, Punjab, India

plz unfollow krne wale follow hi na kre Author books published. Hindi. विरह के रंग Punjabi ਸਾਂਝਾ ਕਾਵਿ-ਸੰਗ੍ਰਹਿ:::ਕਾਵਿ ਲਕੀਰਾਂ

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White चुप रहने की घुटन उस औरत से पूछो, जिसको शराबी पति कुछ भी पूछने से पहले तड़ाक से लगा देता है दो चांटे और वो आंसू पोंछ करती है घर के काम चुप की घुटन में तपती। न घर छोड़ सके ,न पति!! या उस मर्द से पूछो जिसको काम न पूरा होने पर बुरी तरह से डांटा-फटकारा गया हो दिन भर दफ्तर में चुप की घुटन में तपता न नौकरी छोड़ सकता ,न बोल सकता!! चुप की घुटन उस बच्चे से पूछो जो भूखे पेट खिलौनों की दुकान पर ग्राहकों को दिखाता है नये खिलौने डांट खाता है मालिक की। चुप की घुटन में तपता मां की दवाई,और राशन न बोल सकता वो दो शब्द न नौकरी छोड़ सकता !! चुप की घुटन का शोर हिला के रख देता है अंतर्मन को। कहां चीखें किससे बोले कौन सुनेगा इस चुप की घुटन को🥹🥹 सुरिंदर कौर ©Blackpen

 White चुप रहने की घुटन
उस औरत से पूछो,
जिसको शराबी पति
कुछ भी पूछने से पहले 
तड़ाक से लगा देता है 
दो  चांटे 
और वो आंसू पोंछ 
करती है  घर के काम
चुप की घुटन में तपती।
न घर छोड़ सके ,न पति!!
या उस मर्द से पूछो
जिसको काम न पूरा 
होने पर 
बुरी तरह से डांटा-फटकारा 
गया हो दिन भर दफ्तर में 
चुप की घुटन में तपता
न नौकरी छोड़ सकता ,न बोल सकता!!
चुप की घुटन उस बच्चे से पूछो
जो भूखे पेट खिलौनों की दुकान पर 
ग्राहकों को दिखाता है नये खिलौने
डांट खाता है मालिक की।
चुप की घुटन में तपता
मां की दवाई,और राशन
न बोल सकता वो दो शब्द 
न नौकरी छोड़ सकता !!
चुप की घुटन का शोर 
हिला के रख देता है अंतर्मन को।
कहां चीखें 
किससे बोले
कौन सुनेगा
इस चुप की घुटन को🥹🥹

सुरिंदर कौर

©Blackpen

#sadshyari # हिंदी कविता #कविता कोश

10 Love

#ਸ਼ਾਇਰੀ #sad_shayari #Punjabi #udas #Dil  White  ਅੱਜ  ਫਿਰ  ਇਹ  ਦਿਲ  ਉਦਾਸ ਕਿਉ ਹੈ?
ਕਿਸੇ  ਕੋਨੇ  ਵਿਚ  ਫਿਰ ਟੁੱਟੀ ਆਸ ਕਿਉ ਹੈ?

ਦਰਿਆ  ਤਾ ਹੈ ਹੰਝੂ ਦਾ ਭਰਿਆ ਮੇਰੇ ਅੰਦਰ
ਪਰ ਕਿਸੇ ਤਰਾ ਨਾ ਬੁੱਝਦੀ  ਆਖਰ ਇਹ ਪਿਆਸ ਕਿਉ ਹੈ?

ਆਪਣਿਆ  ਦੇ ਜਿਆਦਾ ,ਘੱਟ ਨੇ ਬੇਗਾਨਿਆ  ਦੇ
ਜਖਮਾ  ਨੂੰ ਦੇਖ ਅਜ  ਦਿਲ ਲਾਉਦਾ  ਕਿਆਸ  ਕਿਉ ਹੈ?

ਆਪਣੇ ਹਰ ਪੰਛੀ ਉਡਦਾ ਹੈ  ਆਪਣੇ ਘਰ ਵਲ,
ਮੇਰੇ  ਕਰਮਾ ਵਿਚ  ਹੀ  ,ਆਖਿਰ  ਪਰਵਾਸ ਕਿਉ  ਹੈ?

ਪਰ  ਅਜੇ ਵੀ ਇਹ  ਦਿਲ  ਮਰਨ ਨੂੰ ਨਹੀ ਕਰਦਾ
ਪਤਾ ਨਹੀ ਸੋਚ ਕਿਹੜੀ,ਦਿੰਦੀ ਧਰਵਾਸ  ਕਿਉ ਹੈ?
Surinder kaur

©Blackpen
#कविता #writersonnojoto #shyari❤️ #hindipoetry #sad_dp #gold  White  स्वयं स्वर्ण बन ,बन जा कु़ंदन।
तपने से डर कर क्यूं हो क्रंदन।

तू अपनी हर कमी खुद पहचान।
छोड़ बुरे कर्म ,बन तू इंसान।

जिंदगी की तल्खियों से न डर
ये तो है बस इम्तिहान भर।

वक्त की भट्टी, खूब तुझे तपायेगी 
वक्त की दी शिक्षा ही काम आयेगी ।

कर्म कर मत बैठ, किस्मत भरोसे
हिम्मत कर ,प्रभु प्रेम करेंगे तो से।

सुरिंदर कौर

©Blackpen
#शायरी #writersonnojoto #hindi_shayari #hindipoe #jazbaat  वो आये और देख कर जाने लगे।
नज़र नीची किये , मुस्कराने लगे।

लाख कोशिशें की,पर रोक न पाये
ख्वाब आंखों में थे, छटपटाने लगे।

महफ़िल में गुमसुम ,बैठ तो वो गये
बस दिल पर वो , कटार चलाने लगे।

वो नैना शराबी,और महकती‌‌  जुल्फें
आंखों आंखों में फिर वो पिलाने लगे।

तमन्ना दिल की चूम ले थरथराते लब
खुदा कसम ,छलकते  दो पैमाने‌ लगे।

महफिल में  नकाब सरकी रुखसार से
होश फाख्ता हुए तो सब को दीवाने लगे।

©Blackpen
#शायरी #writersonnojoto #viralreels #Trending #Tanhai  तन्हाई

तन्हा कब थी मैं, साथ  तन्हाई तो थी।
खामोशी कब थी,रोती शहनाई तो थी।

डूबने ही नही दिया साँसों के बोझ ने,
समुद्र में भी वर्ना, ऐसी गहराई तो  थी।

जीने के लिये क्यू ,सहारा ढूंढते हैं हम
ग़म थे,यादें थी ,तेरी  बेवफाई तो थी।

सोचती हूं कहां भूल आई हूं तुम को
कुछ बातें खुद से , मैंने छिपाई तो थी।

उठते  देखा था, जब जनाजा वफा का
खुशक आँखे मेरी ,डबडबाई तो थी।

एक तेरे न आने से ,रुक गई थी साँसे
इंतजार मे तेरे,  पलकें बिछाई तो थी।

एक खिजां का मौसम ठहर सा गया है
जिंदगी मे कभी यूं,बहार आई तो थी।
Surinder kaur

©Blackpen
#शायरी #wrotersonnojoto #hindi_shayari #hindipoetry #sad_shayari  White  ऊब गये हैं हम तो अब  , उफ़ ये दुनियादारी।
खाने के लाले पड़े,भंडारे की करू तैयारी।

बुलाओ रिश्तेदारों को,सहो उनके चोंचले
शगुन देकर विदा करो,फालतू  ढकोसले।

तब भी रूठे बैठे हैं ,कैसे रिश्ता ये निभाए
लोक लाज ही रख लेते,बैठे मुंह फुलाए

बच्चों का छीन निवाला,निभती समाज की रस्में।
ऊपर से बहन दे जाये,भात भरने की कसमें।

ऐसी दुनिया से तो  दूर ही हमरहना चावे
आग लगे इसे ,जो वक्त कर काम न आवे

सुरिंदर कौर

©Blackpen
Trending Topic