Manvi Singh Manu

Manvi Singh Manu

  • Latest
  • Popular
  • Video

White जरुरी नहीं वृद्धाश्रम सिर्फ बहुओं के वजह से खुलता है आने वाले वक्त में ए ताज बेटीयां भी अपने नाम ले जा सकती है ©Manvi Singh Manu

#sad_shayari #Bhakti  White जरुरी नहीं वृद्धाश्रम
 सिर्फ 
बहुओं के वजह से खुलता है
 आने वाले वक्त में ए ताज बेटीयां भी अपने  नाम ले जा सकती है

©Manvi Singh Manu

#sad_shayari

13 Love

White पुष्प सा बिखरे हुए प्रण मै उठाकर लौट आई, स्वप्न महलों में मिली मुझको अबूझी एक आहट, मैं उसे आहट कहूँ या फिर कहूँ बस सनसनाहट। इक किनारे मग्न-मूरत,छोर दूजी रतजगे थे, नीर से धुँधले हुए दीवार पर दर्पण लगे थे। उन पुराने दर्पणों छोड़ कर मैं लौट आई बन नदी आस्तित्व खोई सिंधुं तट से लौट आई कुछ विगत के चित्र उभरे धूल जिनपर जम चुकी थी, कुछ अभागी सिसकने थीं, साँस जिनकी थम चुकी थी। कुछ पुराने भाव भी जो अक्षरों में ढल न पाए, कुछ व्यथित पावन सरोवर,जा बसे थे धड़कनों में कुछ खड़े विश्वास के तरु,नीर पाकर जो हरे थे, मान्यताएं भी खड़ी थीं,देवता लोचन भरे थे। ओढ़ तम की चादरों में गाती रही ऋतुएं व्यथाएँ, स्तब्ध हो सुनती रही मैं मौन श्रुतियों की कथाएँ। स्वप्न कल्पित उस गगन का बन सुधाकर लौट आई, मैं विरह और वेदना के पार जाकर लौट आई। ©Manvi Singh Manu

#sad_quotes #SAD  White पुष्प सा बिखरे हुए प्रण मै उठाकर लौट आई,
स्वप्न महलों में मिली मुझको अबूझी एक आहट,
मैं उसे आहट कहूँ या फिर कहूँ बस सनसनाहट।
इक  किनारे  मग्न-मूरत,छोर  दूजी  रतजगे  थे,
नीर  से  धुँधले  हुए  दीवार  पर  दर्पण लगे थे।

उन पुराने दर्पणों छोड़ कर मैं लौट आई 
बन नदी आस्तित्व खोई सिंधुं तट से लौट आई 

कुछ विगत के चित्र उभरे धूल जिनपर जम चुकी थी,
कुछ अभागी सिसकने थीं, साँस  जिनकी थम चुकी थी।
कुछ  पुराने  भाव  भी  जो  अक्षरों  में  ढल  न  पाए,
कुछ व्यथित पावन सरोवर,जा  बसे थे धड़कनों में 
कुछ खड़े विश्वास के तरु,नीर पाकर जो हरे थे,
मान्यताएं  भी  खड़ी  थीं,देवता लोचन भरे थे।
ओढ़  तम  की  चादरों में गाती रही ऋतुएं व्यथाएँ,
स्तब्ध हो सुनती रही मैं मौन श्रुतियों की कथाएँ।
स्वप्न कल्पित उस गगन का बन सुधाकर लौट आई,
मैं   विरह और  वेदना   के   पार जाकर  लौट  आई।

©Manvi Singh Manu

#sad_quotes

15 Love

White "परवाह" न कर,, "तमाशे" होते रहेंगे उम्र भर! तु "ख्याल" रख,, कि किरदार बेदाग़ रहे तेरा!! ©Manvi Singh Manu

#Sad_shayri #SAD  White "परवाह" न कर,, 
"तमाशे" होते रहेंगे उम्र भर! 
तु "ख्याल" रख,, 
कि किरदार बेदाग़ रहे तेरा!!

©Manvi Singh Manu

#Sad_shayri

12 Love

White हाँ!.. चाहकर भी नहीं चुन सकती मैं इस संसार से विरक्ति स्त्री हूं मैं!.. मैं बुद्ध नहीं हो सकती। ❤️ ©Manvi Singh Manu

#फ़िल्म #Buddha_purnima  White हाँ!..
चाहकर भी 
नहीं चुन सकती मैं 
इस संसार से विरक्ति
स्त्री हूं मैं!..
मैं बुद्ध नहीं हो सकती।
❤️

©Manvi Singh Manu

White तू वैरागी अपनी नगरी का मैं अनुरागी अपने गृह की तू घाट घाट नदियों सा बहता मैं ठहरी शांत सरोवर सी तू विरक्त जहां की माया से मैं अनुरक्त स्वयं की छाया से तु भावशून्य की बातें करता मैं भावनाओं में बह जाती तू ज्ञानी किसी सिद्धपुरूष सा मैं अज्ञानी नवजात शिशु सी तू विस्तृत ज्ञान नभ के जैसा मैं अंशमा‌त्र छोटी बदली सी तू लिखे मृत्यु को प्रेयसी सी मैं गाऊं गीत बस जीवन की तू ढूंढे वैराग्य श्मशानों में मैं ढूंढू मन के कोनों में तू बसता है कण कण में, मैं ढुंढु तुझे शिवालों में ! 🙏🙏 ©Manvi Singh Manu

#विचार #Shiva  White   तू वैरागी अपनी नगरी का
मैं अनुरागी अपने गृह की
तू घाट घाट नदियों सा बहता
मैं ठहरी शांत सरोवर सी
तू विरक्त जहां की माया से
मैं अनुरक्त स्वयं की छाया से
तु भावशून्य की बातें करता 
मैं  भावनाओं में बह जाती
तू ज्ञानी किसी सिद्धपुरूष सा
मैं अज्ञानी नवजात शिशु सी
तू विस्तृत ज्ञान नभ के जैसा
मैं  अंशमा‌त्र छोटी बदली सी
तू लिखे मृत्यु को प्रेयसी सी
मैं गाऊं गीत बस जीवन की
तू ढूंढे वैराग्य श्मशानों में
मैं ढूंढू मन के कोनों में
तू बसता है कण कण में,
मैं  ढुंढु तुझे शिवालों में !
🙏🙏

©Manvi Singh Manu

#Shiva

11 Love

वो छोटे छोटे लम्हें जिन्हें याद रखना चाहिए था... वो तमाम लम्हे सुकून की वजह बन सकते थे... पर जाने क्यों ज़हन चुन लेता है याद रखने के लिए वो हादसे... जिनको भूल जाना चाहिए... ©Manvi Singh Manu

#विचार  वो छोटे छोटे लम्हें जिन्हें 
याद रखना चाहिए था...
वो तमाम लम्हे सुकून 
   की वजह बन सकते थे...
पर जाने क्यों 
ज़हन चुन लेता है 
याद रखने के लिए
वो हादसे...
जिनको भूल 
जाना चाहिए...

©Manvi Singh Manu

वो छोटे छोटे लम्हें जिन्हें याद रखना चाहिए था... वो तमाम लम्हे सुकून की वजह बन सकते थे... पर जाने क्यों ज़हन चुन लेता है याद रखने के लिए वो हादसे... जिनको भूल जाना चाहिए... ©Manvi Singh Manu

12 Love

Trending Topic