Nadeem Sarwar

Nadeem Sarwar

l like reading books, writing poetries and playing chess.

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#शायरी #deewan_e_shauq #دیوانِ  गुजर जानी है आखिर कार जवानी चार दिन के बाद।
बदल जानी है मेरे यार कहानी चार दिन के बाद।
तेरी हस्ती है खाकी खाक में मिल जाएगी सब कुछ,
ये रुतबा जाह-ओ-जिल्ले खानदानी चार दिन के बाद l
सबी को इल्म है के ज़िंदगानी चार दिन की है,
कभी सोचा है क्या होगी कहानी चार दिन के बाद?
सिपह तुम हो, तुम ही लश्कर हो, शाह-ए-वक्त भी तुम हो,
रहेगी ना तेरी कोई निशानी चार दिन के बाद। 
अभी हैं ऐब पोशिदा तुम्हारी सुरख- रू न बन,
खुलेगा राज होगे पानी पानी चार दिन के बाद।
#دیوانِ شوق #

©Nadeem Sarwar
#वक्त_को_भी_वक्त_लगेगा_और #कविता  सर पे अमामा सजेगा और,
 अभी नसीबा जगेगा और l
हमारी बलंदी छूने के लिए
वक्त को भी वक्त लगेगा और l

©Nadeem Sarwar

कदम बढ़ाओ करीब तर है तुम्हारी मंजिल कदम बढ़ाओ। बस इक कदम की ही दूरी पर है तुम्हारी मंजिल कदम बढ़ाओ। चले कहां से कहां खड़े हो, पलट पलट कर ना पीछे देखो, बढ़ो अगरचे पुर खतर है तुम्हारी मंजिल कदम बढ़ाओ। ना अपने पांव के छाले देखो, अंधेरे और ना उजाले देखो, बहुत ही मुश्किल सफर अगर है तुम्हारी मंजिल कदम बढ़ाओ। तुम खुद ही अपनी मिसाल तुम हो, जवाब तुम हो सवाल तुम हो तुम्हारे आगे फकत सिफर है तुम्हारी मंजिल कदम बढ़ाओ। वो 'कोहकन' भी दफन है तुझ में, और 'क़ैस' भी है मगन तुझी में, शीरीं व लैला का दर है तुम्हारी मंजिल कदम बढ़ाओ। किसी का तख्त ओ ताज देखो हकीकत और न मजाज देखो, तुम्हारा तख्त ओ ताज ओ सर है तुम्हारी मंजिल कदम बढ़ाओ। ©Nadeem Sarwar

#शायरी #दीवान  कदम बढ़ाओ करीब तर है तुम्हारी मंजिल कदम बढ़ाओ।
बस इक कदम की ही दूरी पर है तुम्हारी मंजिल कदम बढ़ाओ।
चले कहां से कहां खड़े हो, पलट पलट कर ना पीछे देखो,
 बढ़ो अगरचे पुर खतर है तुम्हारी मंजिल कदम बढ़ाओ।
 ना अपने पांव के छाले देखो, अंधेरे और ना उजाले देखो,
बहुत ही मुश्किल सफर अगर है तुम्हारी मंजिल कदम बढ़ाओ।
तुम खुद ही अपनी मिसाल तुम हो, जवाब तुम हो सवाल तुम हो
तुम्हारे आगे फकत सिफर है तुम्हारी मंजिल कदम बढ़ाओ।
वो 'कोहकन' भी दफन है तुझ में, और 'क़ैस' भी है मगन तुझी में,
शीरीं व लैला का दर है तुम्हारी मंजिल कदम बढ़ाओ।
किसी का तख्त ओ ताज देखो हकीकत और न मजाज देखो,
तुम्हारा तख्त ओ ताज ओ सर है तुम्हारी मंजिल कदम बढ़ाओ।

©Nadeem Sarwar

#दीवान-ए-शौक़

9 Love

इस ज्वाला में जलाकर अपने मन की हर जलन प्रेम के रंगो में रंग जा खुशियों में होकर मगन क्रोध, घृणा, लोभ, काम त्याग कर इस कुंड में, फिर गले सबको लगाकर के करो होलिका दहन. रंगो का त्योहर होली की हार्दिक शुभकामनाएं। ©Nadeem Sarwar

#विचार #holikadahan  इस ज्वाला में जलाकर अपने मन की हर जलन
 प्रेम के रंगो में रंग जा खुशियों में होकर मगन
क्रोध, घृणा, लोभ, काम त्याग कर इस कुंड में,
फिर गले सबको लगाकर के करो होलिका दहन.




रंगो का त्योहर होली की हार्दिक शुभकामनाएं।

©Nadeem Sarwar

रंगो का त्योहार होली की हार्दिक शुभकामनायें #holikadahan

9 Love

यूं तो तेरे मयखाने में सबको मिले साकी, ऐसा भी कोई हो जो कहे तू पी ले साकी। ©Nadeem Sarwar

#दीवान_ए_शौक #शायरी  यूं तो तेरे मयखाने में सबको मिले साकी,
ऐसा भी कोई हो जो कहे तू पी ले साकी।

©Nadeem Sarwar

कुछ काम किए होते तो कुछ काम के होते, हम खाह मखाह नसीब की बातो में आ गए। #दीवान_ए_शौक ©Nadeem Sarwar

#दीवान_ए_शौक #शायरी  कुछ काम किए होते तो कुछ काम के होते,
हम खाह मखाह नसीब की बातो में आ गए।

#दीवान_ए_शौक

©Nadeem Sarwar
Trending Topic