Rashmi Abhaya

Rashmi Abhaya

Author n writer..blogger.. Journalist www.muk-abhivyakti.blogspot.com

www.devsheelmemorial.com

  • Latest
  • Popular
  • Video
#रेनकोट #कविता

सुनो तो ये मेरा तुम्हारा जो रिश्ता है एक रास्ता है मैं तुमसे गुज़र कर ही तुम तक पहुंचने की रफ़्तार हूँ मेरा आगाज़ तुम मेरा अंजाम तुम तुम्हें देख कर मैं तुम्हें सोचती हूँ तुम्हें पा के हीं मैं तुम्हें खोजती हूँ तुम मेरे ख्यालों के समंदर में बरसों से पोशीदा एक ख़्वाब हो। ©Rashmi Abhaya

#रिश्ता #कविता #Goodevening  सुनो तो
ये मेरा तुम्हारा जो रिश्ता है
एक रास्ता है
मैं तुमसे गुज़र कर ही
तुम तक पहुंचने की रफ़्तार हूँ
मेरा आगाज़ तुम
मेरा अंजाम तुम
तुम्हें देख कर मैं तुम्हें सोचती हूँ
तुम्हें पा के हीं मैं तुम्हें खोजती हूँ
तुम मेरे ख्यालों के समंदर में
बरसों से पोशीदा एक ख़्वाब हो।

©Rashmi Abhaya

'तुम बहुत अच्छे हो' मैनें हर पल तुम्हें ये एहसास दिलाया और ये एहसास तुम्हारी सांसों में पूरी तरह से घुल गया तुम भूल गए कि कमियां तुममें भी है क्योंकि मैनें कभी उन कमियों को देखने की कोशिश नही की इसलिए तुम भ्रमित रहे.. जानते हो ना कोई भी व्यक्ति सम्पूर्ण नही होता.. तुम भी नही हो..मगर आईने के एक पक्ष को चमकाने के लिए दूसरे पक्ष को अपनी चमक खोनी पड़ती है मैंनें भी उस दूसरे पक्ष को अनदेखा करके तुम्हारे व्यक्तित्व के आईने में अपनी छवि देखना चाहा तुम मेरी खुशी की वजह हो इसलिए नही कि तुम मेरी खुशियों का ख़्याल रखते हो, बल्कि इसलिए कि मैं तुम्हारी हर खुशी में हीं मैं अपनी खुशी ढूंढ लेती हूँ.. देखो ना..तुमने कभी बंधना नही सीखा और मैनें कभी तोड़ना नही सीखा मैंनें जीवन में किसी भी रिश्ते को बांधने की कोशिश नही की बल्कि हर रिश्ते से खुद को बांध लिया बिना कुछ मांगे..क्योंकि रिश्ते मांग कर नही बनते..शायद यही वजह है कि रिश्तों की इस भीड़ में मेरा वज़ूद आज भी अकेला है। 'रश्मि' ©Rashmi Abhaya

#रश्मि_अभय #कविता #खुशी  'तुम बहुत अच्छे हो'
मैनें हर पल तुम्हें ये एहसास दिलाया
और ये एहसास तुम्हारी सांसों में
पूरी तरह से घुल गया
तुम भूल गए कि कमियां तुममें भी है
क्योंकि मैनें कभी उन कमियों को 
देखने की कोशिश नही की
इसलिए तुम भ्रमित रहे..
जानते हो ना कोई भी व्यक्ति
सम्पूर्ण नही होता..
तुम भी नही हो..मगर आईने के 
एक पक्ष को चमकाने के लिए 
दूसरे पक्ष को अपनी चमक खोनी पड़ती है
मैंनें भी उस दूसरे पक्ष को अनदेखा करके
तुम्हारे व्यक्तित्व के आईने में 
अपनी छवि देखना चाहा
तुम मेरी खुशी की वजह हो
इसलिए नही कि तुम मेरी खुशियों का 
ख़्याल रखते हो, बल्कि इसलिए
कि मैं तुम्हारी हर खुशी में हीं
मैं अपनी खुशी ढूंढ लेती हूँ..
देखो ना..तुमने कभी बंधना नही सीखा
और मैनें कभी तोड़ना नही सीखा
मैंनें जीवन में किसी भी रिश्ते को
बांधने की कोशिश नही की
बल्कि हर रिश्ते से खुद को बांध लिया
बिना कुछ मांगे..क्योंकि रिश्ते
मांग कर नही बनते..शायद यही वजह है
कि रिश्तों की इस भीड़ में
मेरा वज़ूद आज भी अकेला है।

'रश्मि'

©Rashmi Abhaya

गूंजती रहूंगी तेरे जहन की गलियों में रात दिन, जिसे सुन के अनसुना ना कर सके वो 'आवाज़' हूँ मैं। 'रश्मि' ©Rashmi Abhaya

#रश्मि_अभय #शायरी #apart  गूंजती रहूंगी तेरे जहन की गलियों में रात दिन,
जिसे सुन के अनसुना ना कर सके वो 'आवाज़' हूँ मैं।

'रश्मि'

©Rashmi Abhaya

सितम हमनें भी बहुत उठाये हैं तुम्हारे प्यार में, एक तुम्हीं नही थे तन्हां..ईश्क़ के बाजार में ।। 【रश्मि】 ©Rashmi Abhaya

#रश्मि_अभय #शायरी #तन्हा #बाजार #इश्क़ #सितम  सितम हमनें भी बहुत उठाये हैं तुम्हारे प्यार में,
एक तुम्हीं नही थे तन्हां..ईश्क़ के बाजार में ।।

【रश्मि】

©Rashmi Abhaya

मेरा वज़ूद जमीं पर पड़ा एक बुलबुला सही, मगर वक़्त की मांग पर प्रलय से कम नहीं । 'रश्मि' ©Rashmi Abhaya

#NationalSimplicityDay #कविता  मेरा वज़ूद जमीं पर पड़ा एक बुलबुला सही,
मगर वक़्त की मांग पर प्रलय से कम नहीं ।
'रश्मि'

©Rashmi Abhaya

मेरा वज़ूद जमीं पर पड़ा एक बुलबुला सही, मगर वक़्त की मांग पर प्रलय से कम नहीं । 'रश्मि' #NationalSimplicityDay

11 Love

Trending Topic