kunj( Unka diya hua naam) 8821932239

kunj( Unka diya hua naam) 8821932239 Lives in Morena, Madhya Pradesh, India

इस दिल का जमीं,इस दिल की 'फलक' हो तुम, अब ज्यादा तारीफ अल्फाज़ो में क्या करे ,इस दिल की धड़कन मेरी 'पलक' हो तुम

https://www.youtube.com/channel/UC5u6nCm2O3iMx1kcim8GKdQ

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#Taameer

#Taameer

93 View

रखलो कैद करके इस पल को ,क्या पता कल ये हसीन मुलाक़ात हो न हो , मुलाक़ात हो भी जाये पर क्या पता मुलाक़ात में पहले जैसी बात हो न हो, बात हो भी जाये पहले जैसी पर क्या पता बात में वो जज्बात हो न हो, हम तो निकल भी आये धूप में कि उनके इश्क़ में भीगेंगे, पर क्या पता उनकी मोहब्बत की बरसात हो न हो,अगर मुलाक़ात का वादा वो सुबह का करे तो शाम को ही मिल लेना, क्या पता उस सुबह को लाने वाली रात हो न हो, तुमको ही तोड़नी होगी हर दीवार इश्क़ में,क्या पता दो दिलो को अलग करने वाली कभी खत्म ये जात-पात हो न हो, जी भरके जी लो इन पलो को यारो,क्या पता अगले पल जीने में वो बात हो न हो ,वो बात हो न हो... ✍️.मयंक शर्मा

 रखलो कैद करके इस पल को ,क्या पता कल ये हसीन मुलाक़ात हो न हो ,

मुलाक़ात हो भी जाये पर क्या पता मुलाक़ात में पहले जैसी बात हो न हो,

बात हो भी जाये पहले जैसी पर क्या पता बात में वो जज्बात हो न हो,

हम तो निकल भी आये धूप में कि उनके इश्क़ में भीगेंगे,

पर क्या पता उनकी मोहब्बत की बरसात हो न हो,अगर मुलाक़ात का वादा वो सुबह का करे तो शाम को ही मिल लेना,

क्या पता उस सुबह को लाने वाली रात हो न हो,

तुमको ही तोड़नी होगी हर दीवार इश्क़ में,क्या पता दो दिलो को अलग करने वाली कभी खत्म ये जात-पात हो न हो,

जी भरके जी लो इन पलो को यारो,क्या पता अगले पल जीने में वो बात हो न हो ,वो बात हो न हो...

✍️.मयंक शर्मा

@nojotoapp

20 Love

#zahil aur gawar ho jau बारिश की बरसती बूंदों से यूँ तो मुझे डर लगता था , पर तेरे साथ ने उसमें भीगना सिखा दिया, लिखे थे नाम रेत पे कभी जो साथ बैठके , उन नामो को तूने अपने हाथों से मिटा दिया , मिटाने से नाम रेत पे प्यार कहाँ कम होता है , मेरे दिल से भी मिटादे तू तेरा नाम तो में तेरा कर्ज़दार हो जाऊँ, लौट जाऊँ अपनी उसी दुनिया मे वापिस ,और फिर से ज़ाहिल और गवार हो जाऊँ ✍️मयंक

#zahil  #zahil aur gawar ho jau
बारिश की बरसती बूंदों से यूँ तो मुझे डर लगता था ,
पर तेरे साथ ने उसमें भीगना सिखा दिया,
लिखे थे नाम रेत पे कभी जो साथ बैठके ,
उन नामो को तूने अपने हाथों से मिटा दिया ,
मिटाने से नाम रेत पे प्यार कहाँ कम होता है ,
मेरे दिल से भी मिटादे तू तेरा नाम तो में तेरा कर्ज़दार हो जाऊँ,
लौट जाऊँ अपनी उसी दुनिया मे वापिस ,और फिर से ज़ाहिल और गवार हो जाऊँ
✍️मयंक

#nojoto jahilaur gawar ho jau

26 Love

यही कि थके नही मुझे ठोकर मारते -मारते

#International_Ask_A_Question_Day  यही कि थके नही मुझे ठोकर मारते -मारते

कविताएं ही तो उसका तन्हाई का साधन होती है ,कागज पर कलम कलम चलाते चलाते कब सो जाता है पता नही चलता ,यूँ यो नींद आती नही ,कविताये ही तो है जिसके माध्यम से वह अपनी बात लोगो तक पहुचाता है एक कविता एक लेखक के जीवंन में हज़ारों तरह से भूमिका अदा करती है कविता उसकी ताकत होती है कविता उसकी प्रेमिका होती है कविता उसके जीने का सहारा होतो है कविता उसकी दोस्त होती है जरूरत आने पर जिस जिस की हमे जररत होती हैबये कविता एक लेखक के लिए वही बन जाती है।

#World_Poetry_Day  कविताएं ही तो उसका तन्हाई का साधन होती है ,कागज पर कलम कलम चलाते चलाते कब सो जाता है पता नही चलता ,यूँ यो नींद आती नही ,कविताये ही तो है जिसके माध्यम से वह अपनी बात लोगो तक पहुचाता है एक कविता एक लेखक के जीवंन में हज़ारों तरह से भूमिका अदा करती है 
कविता उसकी ताकत होती है
कविता उसकी प्रेमिका होती है
कविता उसके जीने का सहारा होतो है
कविता उसकी दोस्त होती है 
जरूरत आने पर जिस जिस की  हमे जररत होती हैबये कविता एक लेखक के लिए वही बन जाती है।
Trending Topic