कोरोना अब तेरी जाने की बारी आई है,
आ तो गए हो, पर ज्यादा दिन का हिंदुस्तान में नहीं है,तुम्हारा ठिकाना
हमने कसम खाई है, कि तुमको जल्दी है भगाना, छूने से फैलता है पर नमस्ते करने की हिंदुस्तान की संस्कृति है,पुरानी
Knock down करके घर पर ही रहने की सरकार की बात है, हमने मानी
कोरोना के आने से देश में उदासी सी छा गई है,
जैसे कोई तूफानी आंधी आई है,
फिर भी नहीं डरेंगे तुझसे क्योंकि हम सब ने तुझको भगाने की कसम खाई है, चिकित्सा प्रणाली पर भी जोर लगाई है,
निपटने का तुझसे हर प्रयास जारी है
फैला तो लिया कोरोना अपना कहर,
पर निपटने की बारी अब तेरी आई है,
इस मुसीबत के समय पुलिस डॉक्टर के जज्बे को मैं सलाम करता हूं,
कहे दुनिया वाले कुछ भी पर मैं इन वीर जवानों को शत शत नमन प्रणाम करता हूं,
तेरी वजह से कितने परेशान है,इस जहान में, कितनों की जिंदगी छीनी, कितनों के घर उजाड़ है तूने,
पर अब बस,
अपने अपने घरों में ही रह कर तुझसे लड़ने का इरादा किया है,हमने
खुद को स्वच्छ और स्वस्थ रखकर तुझसे लड़ने की कसम खाई है,
बस कोरोना अब तेरी हिंदुस्तान से जाने की बारी आई हैll
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here