Basant Panchmi
  • Latest
  • Popular
  • Video
#Basant_Panchmi  In the depths of my heart, a secret love lies
A flame that burns bright, but hidden from eyes
For fear of rejection, and the pain it brings
I keep my feelings locked, away from everything

But oh, how my heart aches, to share this love
With the one who inspires, my soul above
To hold their hand, and whisper my truth
And let them know, the depths of my youth

But for now, I keep my love concealed
A secret treasure, that will never be revealed
For the fear of losing, what I hold so dear
Is too great, and too much to bear

So I'll keep my secret love, hidden away
And admire from afar, day after day
But know that in my heart, it will always be
A flame that burns, eternally.

©gopi kiran

#Basant_Panchmi

109 View

#Basant_Panchmi  Home, where the heart finds its rest
A haven of warmth and love, it's the best
A place to come back to after a long day
A sanctuary where we can safely lay

The walls that shelter and protect us
Hold within them memories that discuss
Of family, friends, and moments so dear
That make us smile and sometimes shed a tear

The fragrance of the food that we cook
The comfort of the bed where we look
The sounds of the laughter that echoes
All make our home a place of blissful repose

It's where we learn to love and grow
And where we face the world, head held low
For in our home, we find our strength
And the love that we receive, at any length

So here's to home, the place we belong
A treasure trove of memories so strong
For even if we venture far and wide
Home will always be by our side.

©gopi kiran

उसे मालूम है किसका यहाॅं पर वेष कैसा है। मलिन हदय से सत पथ का भला संदेश कैसा है। धर्म की आड़ में आकर गुनाहों पर किया पर्दा जिसे तू खुद नहीं समझा बता उपदेश कैसा है। ✍️ अमित कुमार "यश" ©Amit Kumar yash

#Basant_Panchmi  उसे मालूम है किसका यहाॅं पर वेष कैसा है।
मलिन हदय से सत पथ का भला संदेश कैसा है।
धर्म की आड़ में आकर गुनाहों पर किया पर्दा
जिसे तू खुद नहीं समझा बता उपदेश कैसा है।

✍️  अमित कुमार "यश"

©Amit Kumar yash
 मां सरस्वती के नाम,
"आजाद" राजावत का पहला प्रणाम,
कोटि-कोटि प्रणाम, मां सरस्वती तुम्हें हमारा,
ज्ञान-दीप जलाओ मां, विद्या का दो हमें सहारा,
मां सरस्वती के साथ,
दुनिया के तीन प्रमुख आदर्श पात्रों के नाम,
"आजाद" राजावत का दूसरा प्रणाम,
शत्-शत् करें, मां सरस्वती नमन,
शत्-शत् करें, मात पिता और गुरु स्मरण,
शिक्षा एवं समस्त क्षेत्रों में,
सफलता का एक ही "आजाद" पैगाम,
भूल जा यह कि, तू कमजोर है,
कर्म कर "आजाद" देख, सफलता तेरी ओर है ।

©Azaad Pooran Singh Rajawat

मां सरस्वती के नाम प्रणाम #हिंदी #कविता #शायरी #Nojoto #English #Hindi #Aazaad

168 View

#दीपाकांडपाल #बसंतपंचमी #मेरेशब्द #कविता #Basant_Panchmi #PoetryOnline  ❣️"हे शारदा माँ भगवती"❣️
तुम्हें बुलाऊं आज अभिनंदन वंदन कर 
हे शारदा माँ भगवती,
सुरों की देवी वीणा वादिनी तुम हो 
हे शारदा माँ भगवती,
साज सुरों में भर दो आज तुम हमारे 
हे शारदा माँ भगवती, 
बजा के वाद्य तुम सुरों को अब सजा दो 
हे शारदा माँ भगवती,
सात सुरों में बैठ सुर तुम बन जाओ 
हे शारदा माँ भगवती,
कंठ आकर अब तुम मेरे गले विराजो 
हे शारदा माँ भगवती,
संगीत विद्या का तुम हमको ज्ञान देते रहना 
हे शारदा माँ भगवती,
सुरों में आ न पाए कभी अभिमान मेरे 
हे शारदा माँ भगवती, 
हमपे सदा ही अपनी कृपा बनाए रखना 
हे शारदा माँ भगवती !!❤
"मेरे शब्द"✍️🙏
दीपा कांडपाल😊🌹

©Deepa Kandpal

बसंत पंचमी पर्व की आप सभी को बहुत शुभकामनाएं💐💐❣️🤗🙏 #Basant_Panchmi #बसंतपंचमी #दीपाकांडपाल #मेरेशब्द #Poetry #Hindi #PoetryOnline #nozotohindi #Nozoto

837 View

सूर्य, शिव, ब्रह्माजी और विष्णु जी के द्वारा नमस्कृत, हरिचंदन और कुंकुम के लेप से युक्त मुनियों के समूह और गणेश जी द्वारा सम्मान से युक्त, आपके चरणकमलों को हे! सरस्वती मां! मैं नमन करता हूं 🙏💞 ©krishna Kant mishra

#ज़िन्दगी #Basant_Panchmi  सूर्य, शिव, ब्रह्माजी और विष्णु जी के द्वारा नमस्कृत, 
हरिचंदन और कुंकुम के लेप से युक्त
मुनियों के समूह और गणेश जी द्वारा सम्मान से युक्त, आपके चरणकमलों को हे! सरस्वती मां! मैं नमन करता हूं 🙏💞

©krishna Kant mishra
Trending Topic