तुम जो हों, जैसे भी हों पसंद बनो खुद की!
दूसरों के लिए नहीं तुम अजीज बनो खुद के लिए!
खुद को समझो, खुद की इज्जत करो!
दूसरों के नजरियों पर आंख मूंद कर चलना!
और खुद को उस नजरिये से परखना बंद करों!
अपनी एक अलग राह बनाओ!
हम सबके अंदर उस रब ने एक हुनर दिया है!
पहचानो उसको, अरे ढूंढो, अंदर ही तो हैं, तुम्हारे!
तुम्हारे अंदर वो लगातार डुबकियां लगा रहा है!
बस तुम्हारे साथ की ही हैं, उसे जरूरत!
निकाल लो उसको बाहर थाम लो उसका हाथ!
जो देखते हों दूसरों में तुम्हें उसमें नहीं ढलना!
विश्वास करों खुद पर अपने हुनर पर!
तुम्हें अपनी एक अलग पहचान हैं, बनाना!
तुम किसी में रोल मॉडल को ढूंढो!
ये तुम्हारे हुनर को गवारा नहीं!
तुममें कोई रोल मॉडल ढूंढे!
वो पहचान हैं, तुम्हें बनाना!
तुम जो हों, जैसे भी हो!
बस खुद के लिए बहुत अजीज बनो!
खुद को कभी मत खोना तुम!
खुद को कभी मत खोना तुम!!
–Tanu's Diary....✍️
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here