पापा!
मेरे प्यारे पापा!
इन दो शब्दों में छुपा पूरा जहां हैं, मेरे प्यारे पापा!
मैं उनकी प्यारी राजकुमारी, गुड़िया, शेरनी!
तो मेरे सुपर हीरो हैं, मेरे प्यारे पापा!
मेरे ऊपर आने वाली हर मुसीबतों से रक्षा करने वाले!
वो रक्षा कवच बनें, मेरे प्यारे पापा!
उनकी उंगली थाम ही मैंने चलना सीखा!
कदम-कदम पर मैंने संभलना सीखा!
आज भी अगर जब कभी मैं डगमगा जाती!
तो आकर मुझे फिर थाम लेते मेरे प्यारे पापा!
मुझे कभी डरना नहीं, हक से जीना सिखाया!
मेरे ख्वाबों के पंखों को खुलकर उड़ना सिखाया!
मेहनत करके अपना लक्ष्य पाना सिखाया!
तो मेरी हर कामयाबी का!
सबसे पहले जशन मनाते, मेरे प्यारे पापा!
मेरे चेहरे की मुस्कान,दिल का सुकून,हौसलों की उड़ान
तो मेरी जीत का जुनून हैं, मेरे प्यारे पापा
मेरी जिंदगी की कहानी के रचयिता!
तो मेरे अस्तित्व की पहचान हैं, मेरे प्यारे पापा!
तो मेरे अस्तित्व की पहचान हैं, मेरे प्यारे पापा!!
–Tanu's Diary....✍️
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here