Gandhi Jayanti
  • Latest
  • Popular
  • Video

युद्ध कहा था, किसी ने युद्ध जरूरी है, शांति के लिए पर, शांति किसके लिए ? श्मशान-क़ब्रिस्तान के मुर्दों तो कभी, आबाद, बदहवास लोगों के लिए विरान गांव-शहर भूख से बिलबिलाते बेजान, निढ़ाल पड़े लोगों के लिए या फिर, अपने टूटें उम्मीदों और ख्वाहिशों की बोझ उठाएं लाशों की ढ़ेर में अपनों की तलाश करते लोगों के लिए भय और घृणा क्रूरता और प्रतिशोध आधारित निर्थक है, ऐसी शांति! ©Raj Kumar Raj

#विचार #GandhiJi  युद्ध 

कहा था, किसी ने
युद्ध जरूरी है,
शांति के लिए
पर, शांति किसके लिए ?
श्मशान-क़ब्रिस्तान के मुर्दों 
तो कभी, 
आबाद, 
बदहवास लोगों के लिए 

विरान गांव-शहर 
भूख से बिलबिलाते
बेजान,
निढ़ाल पड़े लोगों के लिए

या फिर, 
अपने टूटें उम्मीदों
और
ख्वाहिशों की बोझ उठाएं
लाशों की ढ़ेर में 
अपनों की तलाश करते लोगों के लिए

भय और घृणा 
क्रूरता और प्रतिशोध 
आधारित
निर्थक है, ऐसी शांति!

©Raj Kumar Raj

#GandhiJi स्वामी विवेकानंद के विचार शुभ विचार अनमोल विचार

19 Love

#कविता #gandhijayanti #nojohindi #GandhiJi  बच्चों के लिए गांधीजी के सम्मान 

माँ खादी की चादर दे दो मैं गाँधी बन जाऊँगा,
सभी मित्रों के बीच बैठकर रघुपति राघव गाऊंगा,
निक्कर नहीं धोती पहनूँगा खादी की चादर ओढुंगा,
घड़ी कमर में लटकाऊँगा सैर-सवेरे कर आऊँगा,
कभी किसी से नहीं लडूंगा और किसी से नहीं डरूंगा,
झूठ कभी भी नहीं कहूँगा सदा सत्य की जय बोलूँगा,
आज्ञा तेरी मैं मानूंगा सेवा का प्रण मैं ठानूंगा,
मुझे रूई की बुनी दे दो चरखा खूब चलाऊंगा,
गाँव में जाकर वहीँ रहूँगा काम देश का सदा करूँगा,
सब से हँस-हँस बात करूँगा क्रोध किसी पर नहीं करूँगा,
माँ खादी की चादर दे दो मैं गाँधी बन जाऊंगा।

©Manju
#कविता #GandhiJi  Sachi baat hamesha btana 
sachaai ke raaste chalna 
happy Gandhi jayanti

©Kavita Kumawat

#GandhiJi

27 View

अत्याचार के खिलाफ हथियार उठा लेना तो बहुत ही आसान है , अहिंसा के पथ पर चल कर मंज़िल को पाना एक कठोर तप का परिणाम है । ©VANSH

#GandhiJi  अत्याचार के खिलाफ हथियार उठा लेना
तो बहुत ही आसान है ,
अहिंसा के पथ पर चल कर मंज़िल को पाना
एक कठोर तप का परिणाम है ।

©VANSH

#GandhiJi

14 Love

विश्व में जो अहिंसा का पर्याय है, देश की आज़ादी में जिसका एक बड़ा अध्याय है, दया, निर्भीकता एवं संघर्ष जो अपने इतिहास में छिपाए है, कर्त्तव्यपरायणता, धर्मनिरपेक्षता एवं मैत्री जिसकी आत्मा में समाए है, उस विराट "गांधी" को क्यों लोग आज मात्र स्वच्छता का प्रतीक बनाए है? Happy Gandhi Jayanti 🙏 ©Gaurav Satyarthi

#MahatmaGandhi #brotherhood #nonviolence #Gandhi #peace  विश्व में जो अहिंसा का पर्याय है,
देश की आज़ादी में जिसका एक बड़ा अध्याय है,
दया, निर्भीकता एवं संघर्ष जो अपने इतिहास में छिपाए है,
कर्त्तव्यपरायणता, धर्मनिरपेक्षता एवं मैत्री जिसकी आत्मा में समाए है,
उस विराट "गांधी" को क्यों लोग आज मात्र स्वच्छता का प्रतीक बनाए है?


Happy Gandhi Jayanti 🙏

©Gaurav Satyarthi

गुरु वही, जिसमें गुरुर न हो ©Internet Jockey

#GandhiJi  गुरु वही, जिसमें गुरुर न हो

©Internet Jockey

गुरु वही, जिसमें गुरुर न हो #GandhiJi #Quotes

105 Love

Trending Topic