Inspire Through Writing
  • Latest
  • Popular
  • Video

तुम्हें लिखूं...✍️ तुम्हें लिखूं या तुम्हारी याद लिखूं। तुम्हारी आहट लिखूं या, तुम्हारी चाहत लिखूं। तुम्हारा ख्वाब लिखूं या, तुम्हारी ख्वाइश लिखूं। तुम्हारा दर्द लिखूं या, तुम्हारे आंसू लिखूं। तुम्हारी सांसें लिखूं या, तुम्हारी धड़कन लिखूं। तुम्हारे अल्फाज़ लिखूं या, तुम्हारे जज़्बात लिखूं। कोई शिकायत है मुझसे तो तुम ही बताओ मैं क्या लिखूं..?✍️ @वकील साहब ©love you zindagi

#InspireThroughWriting #kyalikhun #ahsas #Dard  तुम्हें लिखूं...✍️

तुम्हें लिखूं या
तुम्हारी याद लिखूं।
तुम्हारी आहट लिखूं या,
तुम्हारी चाहत लिखूं। 
तुम्हारा ख्वाब लिखूं या,
तुम्हारी ख्वाइश लिखूं।
तुम्हारा दर्द लिखूं या,
तुम्हारे आंसू लिखूं।
तुम्हारी सांसें लिखूं या,
तुम्हारी धड़कन लिखूं।
तुम्हारे अल्फाज़ लिखूं या,
तुम्हारे जज़्बात लिखूं।
कोई शिकायत है मुझसे 
तो तुम ही बताओ मैं क्या लिखूं..?✍️

@वकील साहब

©love you zindagi

हाँ माना कि कभी कभी हम कुछ ऐसा लिखते हैं कि वो negative thoughts लगते हैं या कुछ sad सा, पर वो भी जिन्दगी की एक हकीकत ही हैं, हमारा कोई ऐसा इरादा नहीं कि लोग अपनी life को hate करे या depressed feel करे, कभी कभी positive thoughts भी लिखते हैं, और वैसे भी हमें पता है हमारा लिखा कोई पढ़ता नहीं, तो depression क्या ही हो जायेगा😁, पर फिर भी हम कोशिश करेंगे अच्छा ही लिखें, लेकिन वही बात आती है जिन्दगी अच्छा- बुरा दोनों ही वक़्त से बनती हैं। I hope all of you understand this. हम ये सब इसलिए लिख रहे क्योंकि हमें लगा हम कुछ negativity को बढ़ावा दे रहे हैं। 20/9/24 ⏰1:12 p. m. (ubaida khatoon S S) ✍️ ©Ubaida khatoon Siddiqui

#InspireThroughWriting #विचार #Ubaidakhatoon #ubaidawrites  हाँ माना कि कभी कभी हम कुछ ऐसा लिखते हैं 
कि वो negative thoughts लगते हैं 
या कुछ sad सा, पर वो भी जिन्दगी की एक हकीकत ही हैं, 
हमारा कोई ऐसा इरादा नहीं
 कि लोग अपनी life को hate करे या depressed feel करे, 
कभी कभी positive thoughts भी लिखते हैं, 
और वैसे भी हमें पता है हमारा लिखा कोई पढ़ता नहीं, 
तो depression क्या ही हो जायेगा😁, 
पर फिर भी हम  कोशिश करेंगे अच्छा ही लिखें, 
लेकिन वही बात आती है
जिन्दगी अच्छा- बुरा दोनों ही वक़्त से बनती हैं। 
I hope all of you understand this. 
हम ये सब इसलिए लिख रहे क्योंकि
हमें लगा हम कुछ negativity को बढ़ावा दे रहे हैं। 

20/9/24
⏰1:12 p. m. 
(ubaida khatoon S S) ✍️

©Ubaida khatoon Siddiqui

#InspireThroughWriting #Ubaidakhatoon #ubaidawrites अच्छे विचारों आज का विचार सुप्रभात नये अच्छे विचार आज शुभ विचार आज का विचार

2 Love

बेहतरीन लिखता है वो इस बात को हमेशा से मानती हूॅं मैं। और वो और भी आला-तरीन लिखे बस ये चाहती हूॅं मैं। मेरी क़िस्मत में तो नहीं है शायद उसकी लिखी तहरीरों की तारीफ़ करना लेकिन जो लोग पढ़ते हैं उसे वो लोग उसकी तहरीरों की तारीफें करते ना थके, बस सच्चे दिल से ये तमन्ना करती हूॅं मैं। ©Sh@kila Niy@z

#InspireThroughWriting #basekkhayaal #nojotohindi #basyunhi  बेहतरीन लिखता है वो 
इस बात को हमेशा से मानती हूॅं मैं।
और वो और भी आला-तरीन लिखे 
बस ये चाहती हूॅं मैं।
मेरी क़िस्मत में तो नहीं है शायद 
उसकी लिखी तहरीरों की तारीफ़ करना लेकिन 
जो लोग पढ़ते हैं उसे वो लोग 
उसकी तहरीरों की तारीफें करते ना थके, 
बस सच्चे दिल से ये तमन्ना करती हूॅं मैं।

©Sh@kila Niy@z

हैं  सौदागर   बहुत  आँसुओं  के  जगत  में, बात-बात  पे  आँसू  गिराना  नही  चाहिए। जो भी शिक़वे गिले  हों वो अपनो से कहो, सबके चरणों में सिर  झुकाना नही चाहिए।। शिव कुशवाहा बेगाना 30/8/2024 10:55 Am ©Shiv Kushwaha

#InspireThroughWriting  हैं  सौदागर   बहुत  आँसुओं  के  जगत  में,
बात-बात  पे  आँसू  गिराना  नही  चाहिए।


जो भी शिक़वे गिले  हों वो अपनो से कहो,
सबके चरणों में सिर  झुकाना नही चाहिए।।


शिव कुशवाहा बेगाना
30/8/2024
10:55 Am

©Shiv Kushwaha

#InspireThroughWriting shayari status shayari on love motivational shayari shayari in hindi shayari attitude

13 Love

मेरा मुर्शिद ऐसा कि महफिल में सारी ख्वाहिशे हर बार मरोड़ देता, मोहतरमाओ की तारीफ़ खाकर मुझे चंद तालियों के सहारे छोड़ देता। माना कि मुर्शीद के बाकी सारे शागिर्द महफिल में चार चांद लगा देते हैं, तब्बजो दी होती इस-ना-चीज़ को भी तो उफनती दरिया का रुख मोड़ देता। अरे मै जाबांज इतना तो नही कि पत्थर मार कर चांद तोड़ देता, मुर्शिद को सुना रात तो लगा हाथ में पत्थर होता तो सर फोड़ देता। ©ajaynswami

#InspireThroughWriting  मेरा मुर्शिद ऐसा कि महफिल में  सारी ख्वाहिशे हर बार मरोड़ देता,
मोहतरमाओ की तारीफ़ खाकर मुझे चंद तालियों के सहारे छोड़ देता।

माना कि मुर्शीद के बाकी सारे शागिर्द महफिल में चार चांद लगा देते हैं,
तब्बजो दी होती इस-ना-चीज़ को भी तो उफनती दरिया का रुख मोड़ देता।

अरे मै जाबांज इतना तो नही कि पत्थर मार कर चांद तोड़ देता,
मुर्शिद को सुना रात तो लगा हाथ में पत्थर होता तो सर फोड़ देता।

©ajaynswami
#InspireThroughWriting #Dilkibaatein #Nojoto2liner #MyThoughts #me  💝🥀💝

I think...
किसी को अपनी याद दिलाने से अच्छा है 
किसी को याद कर लिया जाए..✍️


.

©Miss Anu.. thoughts
Trending Topic