Makar Sakranti
  • Latest
  • Popular
  • Video
#sankranti_special #makarsakranti #kitefestival #Festival #sankruti  चाहतो कि पंतग आसमान में दिल खोल कर लेह राहे
वो निला आसमान  भी कम पड़े इतनी उंची आपकी पतंग उडती रहे,
दिल के प्यार का मांझा चाहतो को बुलंदी दे,
 इस मकर सक्रांती अपकी पतंग अपकी जिंदगी में नई बहार दे ।

©Harshal Shelke

वर्षभर तुझे हे असे वागणे, नाते धरायचे...सोडायचे, आजचा दिवस येतो नि हट्ट करतेस, फक्त गोड बोलायचे... "आज फक्त गोड बोलायचं" दिवसाच्या शुभेच्छा स्वप्नील हुद्दार . ©Swapnil Huddar

#makarsakranti  वर्षभर तुझे हे असे वागणे, नाते धरायचे...सोडायचे,
आजचा दिवस येतो नि हट्ट करतेस, फक्त गोड बोलायचे...

"आज फक्त गोड बोलायचं" दिवसाच्या शुभेच्छा

स्वप्नील हुद्दार












.

©Swapnil Huddar

उत्तरायण में हम सूर्य की भांति तेजस्वी, पराक्रमी,गति व प्रगतिशील बनकर अखंड प्रचंड पुरुषार्थ का संकल्प लेकर उत्तरोत्तर उत्तरायण में आगे बढ़ने का संकल्प लें। साधना-ध्यान और दान-पुण्य की पवित्र परंपरा के इस उत्सव पर उत्तरायण सूर्यदेव से कामना है कि सभी परिवारजनों को सुख-समृद्धि, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें। सभी को 'मकर संक्रांति' की हार्दिक बधाई ऍम शुभकामनाएं। ©vinayak kumar pandey

#makarsakranti #Quotes  उत्तरायण में हम सूर्य की भांति तेजस्वी,
पराक्रमी,गति व प्रगतिशील बनकर 
अखंड प्रचंड पुरुषार्थ का संकल्प लेकर 
उत्तरोत्तर उत्तरायण में आगे बढ़ने का संकल्प लें।

साधना-ध्यान और दान-पुण्य की पवित्र परंपरा के 
इस उत्सव पर उत्तरायण सूर्यदेव से कामना है कि 
 सभी परिवारजनों को सुख-समृद्धि,
 सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।

सभी को 'मकर संक्रांति' की हार्दिक बधाई ऍम शुभकामनाएं।

©vinayak kumar pandey
#कविता #makarsakranti  प्रीत की डोर सँग पतंग

 देखो कैसी इतराई है
 प्रीत की डोर से बंधकर आसमान में लहराई है
 जुड़ी रहती जब तक जमीं से घोर हवाओं में भी इठलाई है
 अकड़ दिखाई,तोड़ा प्रीत का बंधन
 बीच मझधार अटक गई है
 जमीन पर आकर भी कटी पतंग कहलाई है
 एक सुंदर सीख हमको भी समझाई है
 जुड़े रहना हर हाल में अपनी जमीं से
 प्रीत के धागों को सहेजना
 मै से "हम" का महत्व सिखलाई है ||
Anju agrawal

©Anju
#makarsakranti  हमें दुनिया फकत कागज का इक टुकड़ा समझती है 
पतंगों में अगर ढल जाएँ हम तो आसमाँ छू लें

मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई हो ....

©लेखक हरिश्चंद्र कहार

#makarsakranti patangotsava

45 View

#जानकारी #Happy  मनुष्य का सबसे बड़ा धर्म
 सत्य बोलना और उसका समर्थन करना
और सबसे बड़ा अधर्म
असत्य बोलना और उसका
संरक्षण करना,

©Ashok Topno

धर्म#makarsakranti #Happy #nojoto

27 View

Trending Topic