Women
  • Latest
  • Popular
  • Video

कुछ जगमगाते दिए, कुछ बुझी हुई सी रोशनी कभी लफ़्ज़ों से परे कभी खयालों से ऊपर कभी डगमगाते कदम उनको संभालती हुई सहमी सी वह कमल..... ©BINOदिनी

#कोट्स #HumTum  कुछ जगमगाते दिए,
कुछ बुझी हुई सी रोशनी
कभी लफ़्ज़ों से परे
कभी खयालों से ऊपर
कभी डगमगाते कदम
उनको संभालती हुई सहमी सी वह कमल.....

©BINOदिनी

#HumTum

10 Love

जब-जब सोचता हूँ कि वो बदल गई होगी, हर बार खुद को हताश पाता हूँ। बात करने का मुझे भी शौक नहीं, पर दिल को हमेशा वीरान पाता हूँ। कम्बख्त इस मन को कैसे समझाऊं, मोहब्बत से बड़ा आत्मसम्मान है। हर बार टकराकर स्वाभिमान से, खुद को यूं ही बेइज्जत पाता हूँ। -मेरी कलम ©kalam_shabd_ki

#HumTum  जब-जब सोचता हूँ कि वो बदल गई होगी,
हर बार खुद को हताश पाता हूँ।
बात करने का मुझे भी शौक नहीं,
पर दिल को हमेशा वीरान पाता हूँ।
कम्बख्त इस मन को कैसे समझाऊं,
मोहब्बत से बड़ा आत्मसम्मान है।
हर बार टकराकर स्वाभिमान से,
खुद को यूं ही बेइज्जत पाता हूँ।
-मेरी कलम

©kalam_shabd_ki

#HumTum

12 Love

#कविता #HumTum #Women #Hindi  नारी का मान सबसे ऊँचा,
उसकी शक्ति है अद्वितीय।
समाज के रंग-रूप में,
नारी है वह महत्त्वपूर्ण।

वह सृष्टि की उत्पत्ति,
माँ की गर्भ में धारण करती है।
उसके बिना जीवन अधूरा,
नारी का सृजनात्मक रूप अद्वितीय है।

समृद्धि के मार्ग पर चलती,
नारी उसकी अपनी है ज़िन्दगी।
सपनों के पंखों से बढ़ती,
समाज को नवा दिशा देती है वह सदैव।

नारी के दिल में बसा सौंदर्य,
उसका सौंदर्य है नहीं केवल बाहरी।
उसकी आत्मा में छुपी आत्मा,
नारी है सृजनात्मकता की बेहद सीख।

समाज में समानता की दिशा,
नारी के बिना अधूरी है।
उसके बिना समृद्धि असंभव,
नारी है समाज का मन्नूभव।

नारी का सम्मान हमें करना,
उनकी महत्वपूर्ण भूमि समझना।
समाज को समृद्धि की दिशा में ले जाना,
नारी का साथ देकर हमें समर्थ बनाना।

©Subh chatterjee

#HumTum #Nojoto #Women #Hindi #Poetry

47 View

इधर लडके लड़कियाँ लव मैरिज के लिए एक दूसरे का अटेंसशन कैच कर रहे है और उधर उन लोगों के घर वाले किसी और से उनकी कुंडलियां मैच कर रहे है ©Vikas Dhaundiyal

#HumTum  इधर लडके लड़कियाँ लव मैरिज के लिए एक दूसरे का अटेंसशन कैच कर रहे है

और उधर उन लोगों के घर वाले किसी और से उनकी कुंडलियां मैच कर रहे है

©Vikas Dhaundiyal

#HumTum

8 Love

"Aurat hoon magar surat e kohsar khadi hoon"! ©sana samreen.

#Motivational  "Aurat hoon magar surat e kohsar khadi hoon"!

©sana samreen.

"Aurat hoon magar surat e kohsar khadi hoon"! ©sana samreen.

12 Love

#womenempowerment #नारी #nojatohindi #nojato #Women #world  ईश्वर ने औरत को बहुत सहनशील भी बनाया हैं
तभी वो हर किसी का डटकर सामना करती हैं।
मर्द ने हमेशा औरत को तोड़ने कि बहुत कोशिश की हैं
वो हर कोई हथकंडे अपनाता हैं
जब उसे वो औरत टूटती हुई नजर नहीं आती हैं
तब उसके पास एक ही आखिरी हथियार बचता हैं
वो हैं उस औरत के चरित्र पर दाग लगाना और 
आत्म सम्मान को  ठेस पहुंचाना।
औरत फिर इनका भी सामना बखुबी कर लेती हैं
तब जाकर इस संसार को 
नारी का सही अर्थ समझ आता हैं।

©Kushangrita Sharma
Trending Topic