Marriage
  • Latest
  • Popular
  • Video

😍कन्यादान 😍 कन्यादान हुआ जब पूरा, आया समय विदाई का ॥ हँसी ख़ुशी सब काम हुआ था, सारी रस्म अदाई का । बेटी के उस कातर स्वर ने, बाबुल को झकझोर दिया।। पूछ रही थी पापा तुमने, क्या सचमुच में छोड़ दिया ।। अपने आँगन की फुलवारी, मुझको सदा कहा तुमने।। मेरे रोने को पल भर भी, बिल्कुल नहीं सहा तुमने।। क्या इस आँगन के कोने में, मेरा कुछ स्थान नहीं । । अब मेरे रोने का पापा, तुमको बिल्कुल ध्यान नहीं । । देखो अन्तिम बार देहरी, लोग मुझे पुजवाते हैं ।। आकर के पापा क्यों इनको, आप नहीं धमकाते हैं।। नहीं रोकते चाचा ताऊ, भैया से भी आस नहीं ।। ऐसी भी क्या निष्ठुरता है, कोई आता पास नहीं।। बेटी की बातों को सुन के पिता नहीं रह सका खड़ा।। उमड़ पड़े आँखों से आँसू, बदहवास सा दौड़ पड़ा ।। कातर बछिया सी वह बेटी, लिपट पिता से रोती थी।। जैसे यादों के अक्षर वह, अश्रु बिंदु से धोती थी। माँ को लगा गोद से कोई, मानो सब कुछ छीन चला ।। फूल सभी घर की फुलवारी से कोई ज्यों बीन चला ।। छोटा भाई भी कोने में, बैठा बैठा सुबक रहा ।। उसको कौन करेगा चुप अब, वह कोने में दुबक रहा ।। बेटी के जाने पर घर ने, जाने क्या क्या खोया है ।। कभी न रोने वाला बाप, फूट फूट कर रोया है..                      💞🙏🏻💞 ©Ravi Bhushan Thakur

#कोट्स #kanyadaan #Marriage #Trending #zindgi  😍कन्यादान 😍
कन्यादान हुआ जब पूरा, आया समय विदाई का ॥
हँसी ख़ुशी सब काम हुआ था, सारी रस्म अदाई का ।
बेटी के उस कातर स्वर ने, बाबुल को झकझोर दिया।।
पूछ रही थी पापा तुमने, क्या सचमुच में छोड़ दिया ।।
अपने आँगन की फुलवारी, मुझको सदा कहा तुमने।।
मेरे रोने को पल भर भी, बिल्कुल नहीं सहा तुमने।।
क्या इस आँगन के कोने में, मेरा कुछ स्थान नहीं । ।
अब मेरे रोने का पापा, तुमको बिल्कुल ध्यान नहीं । ।
देखो अन्तिम बार देहरी, लोग मुझे पुजवाते हैं ।।
आकर के पापा क्यों इनको, आप नहीं धमकाते हैं।।
नहीं रोकते चाचा ताऊ, भैया से भी आस नहीं ।।
ऐसी भी क्या निष्ठुरता है, कोई आता पास नहीं।।
बेटी की बातों को सुन के पिता नहीं रह सका खड़ा।।
उमड़ पड़े आँखों से आँसू, बदहवास सा दौड़ पड़ा ।।
कातर बछिया सी वह बेटी, लिपट पिता से रोती थी।।
जैसे यादों के अक्षर वह, अश्रु बिंदु से धोती थी।
माँ को लगा गोद से कोई, मानो सब कुछ छीन चला ।।
फूल सभी घर की फुलवारी से कोई ज्यों बीन चला ।।
छोटा भाई भी कोने में, बैठा बैठा सुबक रहा ।।
उसको कौन करेगा चुप अब, वह कोने में दुबक रहा ।।
बेटी के जाने पर घर ने, जाने क्या क्या खोया है ।।
कभी न रोने वाला बाप, फूट फूट कर रोया है..

                       💞🙏🏻💞

©Ravi Bhushan Thakur

#Marriage #kanyadaan #beti #Rbc #Love #Life #zindgi #SAD #Happy #Trending लाइफ कोट्स 'हिंदी कोट्स' कोट्स लाइफ कोट्स

12 Love

#लिबास_ए_इश्क़ #प्रेम #हुस्न #सादगी #लिबास #लव❤  न कर गुरुर ए तमन्ना अपने हुस्न की 

हम सादगी के कायल हैं हमको लिबास 

पसंद है ।।💯

@वकील साहब

©love you zindagi
#Marriage   जाहिल होता है वो इंसान 
जो शादी पर खाना खा कर खाने की बुराई करता है 
 कभी लड़की के बाप से पूछना के लड़की की शादी पर कितना उधार सर पर चढ़ता है

©kuldeep kkm

#Marriage

90 View

#Marriage  طلاق دے تو رہے ہو عتاب و قہر کے ساتھ 
مرا شباب بھی لوٹا دو میری مہر کے ساتھ 

ساجد سجنی










.

©Mr. Eram

#Marriage

99 View

#लव  मर्द कभी भी औरत को खूबसूरती पर नहीं मरता,अगर खूबसूरती पे मरता होता तो एक औरत कभी भी उसके लिए काफी ना होती मर्द हमेशा औरत की वफ़ा पर मरता है और उस औरत पर मरता है जो उसके कंट्रोल में रहती हैं

©Rajik Khan

मर्द वफ़ा पे मरता है,,,,

144 View

#Marriage  जिन्दगी में रूकावटें तो सिर्फ 
जिंदा इंसानों के लिए होती है
जनाजे के लिए तो, सब रास्ता छोड़ देते है।

©Sunder

#Marriage

243 View

Trending Topic