Daughter quotes
  • Latest
  • Popular
  • Video
#daughter #Quotes  Daughter मुझे यकीन है कि मुझे एक राजकुमार मिल जाएगा 
किन्तु मुझे पूरे जीवन में राजा नहीं मिल पाएगा, 
क्योंकि वो राजा तो एक ही है और वह मेरे पिता हैं।

I  am  sure  that I will get a Prince 
but I will not be able to get a King 
in my whole Life, 
because there is Only One King and 
HE IS MY FATHER.
.

©Dr Bibhash C Jha

#daughter

126 View

 Daughter सोचा था कभी लगेगी धूप तुम्हें तो छांव कर दूंगा, 
कड़ी दोपहर को सुहानी शाम कर दूंगा। 

तुम मेरे नहीं हुए , खैर कोई बात नहीं,
होगी अगर बेटी मेरी, तुम्हारे नाम पर उसका नाम रख दूंगा।

©" शमी सतीश " (Satish Girotiya)

Daughter सोचा था कभी लगेगी धूप तुम्हें तो छांव कर दूंगा, कड़ी दोपहर को सुहानी शाम कर दूंगा। तुम मेरे नहीं हुए , खैर कोई बात नहीं, होगी अगर बेटी मेरी, तुम्हारे नाम पर उसका नाम रख दूंगा। ©" शमी सतीश " (Satish Girotiya)

292 View

#Life_experience #nojohindi #Marriage #daughter #Quotes #Quote  Daughter जन्म से लेकर जवानी तक खूब सजाई जाती है,
और फिर वही बेटी ख़ुद के घर में ही
मेहमान बन बुलाई जाती है l
~Joyous Jaya Rauniyar

©Jaya Uncaptured

Daughter ✍️आज की डायरी✍️ ✍️बालिका दिवस✍️ बढ़ना भी चाहती हैं पढ़ना भी चाहती हैं , ज़िन्दगी में ये भी कुछ करना चाहती हैं , हर कदम पर बस इनका साथ दीजिये । लड़कियों को लड़कों जैसा मान दीजिये ।।(१) संस्कारो के बंधन में इन्हें ना बांधिये , जितनी इच्छा हो इनको भी पढ़ाइये , जीवन के हर क्षेत्र में सही उड़ान दीजिये । लड़कियों को लड़कों जैसा मान दीजिये ।।(२) बेटियों के बिना हर घर अधूरा लगता है , एक बेटी से ही परिवार पूरा लगता है , उन्हें गर्व हो हमपर ऐसा अभिमान दीजिये । लड़कियों को लड़कों जैसा मान दीजिये ।।(३) 💐बालिका दिवस की शुभकामनाएं💐 ✍️नीरज✍️ ©डॉ राघवेन्द्र

#कविता #daughter  Daughter ✍️आज की डायरी✍️  
 
           ✍️बालिका दिवस✍️

बढ़ना भी चाहती हैं पढ़ना भी चाहती हैं ,
 ज़िन्दगी में ये भी कुछ करना चाहती हैं ,
हर कदम पर बस इनका साथ दीजिये ।
लड़कियों को लड़कों जैसा मान दीजिये ।।(१)

संस्कारो के बंधन में इन्हें ना बांधिये ,
जितनी इच्छा हो इनको भी पढ़ाइये ,
जीवन के हर क्षेत्र में सही उड़ान दीजिये ।
लड़कियों को लड़कों जैसा मान दीजिये ।।(२)

बेटियों के बिना हर घर अधूरा लगता है ,
एक बेटी से ही परिवार पूरा लगता है ,
उन्हें गर्व हो हमपर ऐसा अभिमान दीजिये ।
लड़कियों को लड़कों जैसा मान दीजिये ।।(३)

💐बालिका दिवस की शुभकामनाएं💐

               ✍️नीरज✍️

©डॉ राघवेन्द्र

#daughter

10 Love

Daughter ईश्वर का वरदान बनकर, जब तू थी धरती पर आई रोम रोम पुलकित हुआ, मन की थी कली मुस्काई मधुर चांदनी जैसी तेरी, चमक रही थी काया देख तेरी वो नन्ही आँखे, सारी दुनिया थी जगमगाई मधुर धुन सी गूंजती थी, सब घर मे किलकारी तेरी ऐसे हंसती थी तू जैसे, बजती हो कहीं शहनाई उंगली पकड़ कर धीरे-धीरे, जब तूने था कदम बढ़ाया नन्हे कदमो की आहट सुन, घर मे बस खुशियां थी छाई सारा दिन मायूस रहे थे, जब रोते हुए तू स्कूल गई थी भूल गए थे पर गम सारा, जब हंसते हुए थी वापस आई आज भी याद है वो दिन जब, तूने थी पहली चाय बनाई उसके आगे फीकी थी, इस संसार की सारी मिठाई हंसती खेलती रहे सदा, इस संसार की सारी बेटियां जब भी हाथ उठे दुआ को, ईश्वर से यही फरियाद लगाई😊 अल्फ़ाज़-ए-नीरज✍🏻 ©Niraj Pandey

#शायरी #daughter  Daughter ईश्वर का वरदान बनकर, जब तू थी धरती पर आई 
रोम रोम पुलकित हुआ, मन की थी कली मुस्काई 

मधुर  चांदनी  जैसी  तेरी,  चमक  रही  थी  काया
देख तेरी वो नन्ही आँखे, सारी दुनिया थी जगमगाई 

मधुर धुन सी गूंजती थी, सब घर मे किलकारी तेरी 
ऐसे  हंसती  थी  तू  जैसे, बजती हो कहीं शहनाई

उंगली पकड़ कर धीरे-धीरे, जब तूने था कदम बढ़ाया 
नन्हे कदमो की आहट सुन, घर मे बस खुशियां थी छाई 

सारा दिन मायूस रहे थे, जब  रोते  हुए तू  स्कूल गई थी 
भूल गए थे पर गम सारा, जब हंसते हुए थी वापस आई 

आज भी याद है वो दिन जब, तूने थी पहली चाय बनाई
उसके  आगे  फीकी  थी, इस  संसार की सारी मिठाई 

हंसती  खेलती  रहे  सदा, इस संसार  की सारी  बेटियां 
जब भी हाथ उठे दुआ को, ईश्वर से यही फरियाद लगाई😊 

अल्फ़ाज़-ए-नीरज✍🏻

©Niraj Pandey

#daughter

8 Love

Daughter एक बात बोलूं आज के दौर मे ना बाप जनक है ना बेटी जानकी ना बाप के पास बेटी को संस्कार देने का वक्त है और ना बेटी के पास ससुराल सजाने का हुनर भले बाप के सिर पे लग जाए बेटी का किसी बेटी (मां) का बसा बसाया घर उजाड़ने का दाग ना बेटी को सम्मान जाने का डर ना बाप को मान खोने का भय अब ये ना सोचना कोई एक बेटी हो के कैसे एक बाप बेटी के खिलाफ लिख दी ©প্রতিভা চৌধুরী (PC)

#कविता  Daughter   एक बात बोलूं
आज के दौर मे
ना बाप जनक है
ना बेटी जानकी

ना बाप के पास बेटी को 
संस्कार देने का वक्त है
और ना बेटी के 
पास ससुराल सजाने का हुनर

भले बाप के सिर पे लग जाए
बेटी का किसी बेटी (मां) का
बसा बसाया घर उजाड़ने का दाग

ना बेटी को सम्मान जाने का डर
ना बाप को मान खोने का भय

अब ये ना सोचना कोई
एक बेटी हो के कैसे
एक बाप बेटी के खिलाफ लिख दी

©প্রতিভা চৌধুরী (PC)

बेटी

9 Love

Trending Topic