ROHAN और AADHYA,
कहते हैं प्यार कहीं भी और कभी भी हो सकता है
ऐसा ही कुछ हुआ रोहन के साथ
रोहन जिसे पहली बार देख कर ही अपना दिल हार गया,,
रोहन जो दिल्ली में रहता है और एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है और फिलहाल में ही अभी दिल्ली में शिफ्ट हुआ है और एक किराये के फ्लैट में रहता है और वो एक हाई लेवल सोसायटी भी है रोहन शिफ्ट तो हो गया है पर अभी उसे बहुत सारे समान को सही तरीके से लगाना है और इसमें अभी टाइम तो लगना ही है और फिर अभी तो रोहन की न्यू जॉइनिंग है उसके आफिस में और उसे कल आफिस भी जाना है रोहन का कल पहला दिन है ऑफिस में और वो नहीं चाहता है कि वो ऑफिस के लिए देर हो जाये तो रोहन सुबह उठने के लिए जल्दी सो गया अगली सुबह रोहन जल्दी उठा और तैयार हो कर आफिस के लिए निकल गया और शाम को रोहन बहुत थका हारा आफिस से घर आया और अपने कमरे को देख कर बहुत परेशान हुआ क्योंकि अभी तक उसने समान को सही जगह शिफ्ट नहीं किया था तो उसने पहले वो सब बिखरा हुआ समान सही जगह लगाया और रोहन बहुत थक गया था रोहन आराम के लिए अपनी बालकनी में बैठकर चाय के साथ मौसम का आंनद ले रहा था और मौसम भी बहुत सुहाना हो रहा था जैसे कि तेज बारिश होने वाली हो रोहन इस बारिश वाले मौसम का आनंद ले रहा था कि तभी रोहन के सामने वाले घर की खिड़की खुली और उस खिड़की से कुछ आवाज आ रही थी और वो किसी लड़की की आवाज थी रोहन उस खिड़की को ही देख रहा था क्योंकि उस खिड़की के पीछे एक बेहद चेहरा था जिसे रोहन बस देखता ही रहा और कुछ इस कदर खो गया कि उसको खबर ही नहीं रही कि बारिश कब होने लगी और वो खिड़की कब बंद हुई जब तक रोहन ख्यालों से बाहर आया तब तक खिड़की बंद हो गयी और रोहन भी बालकनी से कमरे में आ गया और बारिश तेज होने लगी थी,
©ROHAN BISHT
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here