Life Like
  • Latest
  • Popular
  • Video

Life Like Life begins from the womb of motherhood and ultimately merges into the womb of the earth. ©मलंग

#Lifelike  Life Like Life begins from the womb of motherhood and ultimately merges into the womb of the earth.

©मलंग

#Lifelike

9 Love

#कविता #Lifelike #kavi  Life Like खुशी चाहते हैं मिलती नहीं 
क्योंकि खुशी ने शर्त है रखी 
मिलूंगी उसीको जो खोजेगा नहीं 
मेरे लिए दुखों को कोसेगा नहीं ।।

©NC

#Lifelike #kavi हिंदी कविता हिंदी कविता कविता कविताएं

243 View

#अरोठिया #Lifelike #Festival #arothiya  Life Like यह हरियाली तीज का त्यौहार


पेड़-पौधे उजले-उजले, आई सावन की बहार।

बादल भी बरस रहे, देने प्रेम का उपहार।।

श्रावण-शुक्ल-तृतीया, यह हरियाली तीज का त्यौहार। 

शिव-पार्वती के मिलन का, यह वैवाहिक जीवन का त्यौहार॥

पैरों में बिछियाँ माथे पर बिंदिया, हरी चुनरी-हरा श्रृंगार। 

रचाकर हाथों में मेहंदी, करके सोलह श्रृंगार।।

खन-खन करतीं चूड़ियाँ, और पाजेबों की झंकार। 

नई सुहागन झूलों पर मंगलगीत गाये दो-चार।।

लगाकर पैरों पर आलता, सौभाग्य की कामना का उपहार।

श्रद्धा के पुष्पों में अर्पित, मधुर प्रेम का संसार।।

मायके से आया भईया, मेघों पर होकर सवार।

 सावन के त्यौहारों की, लेकर मीठी-मीठी बयार॥

शिव-पार्वती की महिमा का, फैला आशीर्वाद अपार। 

मनाओ खुशियां चारों ओर, यह हरियाली तीज का त्यौहार ॥

©PRADYUMNA AROTHIYA
#Lifelike #Quotes  Life Like शिकायतें भी मुझसे शिकायत करती है
कि तुम हमसे शिकवा क्यूँ नही करते
तब मैं उनसे कहता हूँ कि हर एक शिकायत
अस्थायी और क्षणिक है भविष्य में आपही 
मेरे "शुक्रगुज़ार" होने का कारण बनेंगी...

©कृतांत    अनन्त नीरज...

#Lifelike

81 View

Life Like यह हृदय जलन की है जेठ नहीं, उठकर ज़रा देख तो ले। देख प्रकृति ने सावन भेजा है, और मरू में आया है नंदन तू विरह पीड़ा को छोड़कर उठ अब श्रृंगार तू भी कर ले। ©Soni s...

#Lifelike #Quotes  Life Like यह हृदय जलन की है जेठ नहीं,
उठकर ज़रा देख तो ले।
देख प्रकृति ने सावन भेजा है,
और मरू में आया है नंदन 
तू विरह पीड़ा को छोड़कर 
उठ अब श्रृंगार तू भी कर ले।

©Soni s...

#Lifelike

13 Love

Life Like ठंडे बस्ते के रिश्तों को मैंने, गर्माने की इक कोशिश तो की है, उदासी में दबी खमोशी को, गुनगुनाने की कोशिश तो की है, टूटे रिश्ते या थे नहीं वो, खुद को समझाने की कोशिश की, बारिश में भीगी आग को, जलाने की कोशिश भी की है, थाम लेता गर हाथ बढ़ाते, सांस तोड़ते रिश्तों को बचाने की कोशिश तो की है। ©Harvinder Ahuja

#विचार  Life Like ठंडे बस्ते के रिश्तों को मैंने,
गर्माने की इक कोशिश तो की है,
उदासी में दबी खमोशी को,
गुनगुनाने की कोशिश तो की है,
टूटे रिश्ते या थे नहीं वो,
खुद को समझाने की कोशिश की,
बारिश में भीगी आग को,
जलाने की कोशिश भी की है,
थाम लेता गर हाथ बढ़ाते,
सांस तोड़ते रिश्तों को बचाने की कोशिश तो की है।

©Harvinder Ahuja

#वो रिश्ते

15 Love

Trending Topic