क़यामत तक आई है कलम की धारों से 
बेखौफ़ निकलती है धह
  • Latest
  • Popular
  • Video

क़यामत तक आई है कलम की धारों से बेखौफ़ निकलती है धहकते अंगारों से टिकती कहाँ हैं बदलना फ़ितरत जो उनकी सो राब्ता कम है मेरी कलम का बहारों से ये कलम घावों पे मलहम रखे तो काम की बेमतलब है दिल का लगाना रंगी नजारों से आसमानी रंग चुरा कर समंदर ग़ुमाँ न कर तेरी औकात समझ आती है तेरे किनारों से हम वफ़ा करके ही बर्बाद हुए हैं साहिबान जिसे शक है वो पूछ कर देख ले हजारों से खरे सोने पर होती है उनकी नज़र दरअसल कारीगरी कमाल मगर सावधान सुनारों से और भी तो तरीके होंगे जीत जाने के जरूरी नहीं जंग जीती जाये तलवारों से वार हो जाये तो शेर-ए-जिगर कह दूँ तुझे आजकल फर्क पड़ता नहीं कोरी दहाड़ों से ©अज्ञात

#शायरी #gjl  क़यामत तक आई है कलम की धारों से 
बेखौफ़ निकलती है धहकते अंगारों से 

टिकती कहाँ हैं बदलना फ़ितरत जो उनकी 
सो राब्ता कम है मेरी कलम का बहारों से 

ये कलम घावों पे मलहम रखे तो काम की 
बेमतलब है दिल का लगाना रंगी नजारों से

आसमानी रंग चुरा कर समंदर ग़ुमाँ न कर 
तेरी औकात समझ आती है तेरे किनारों से 

हम वफ़ा करके ही बर्बाद हुए हैं साहिबान 
जिसे शक है वो पूछ कर देख ले हजारों से

खरे सोने पर होती है उनकी नज़र दरअसल 
कारीगरी कमाल मगर सावधान सुनारों से 

और भी तो तरीके होंगे जीत जाने के 
जरूरी नहीं जंग जीती जाये तलवारों से 

वार हो जाये तो शेर-ए-जिगर कह दूँ तुझे 
आजकल फर्क पड़ता नहीं कोरी दहाड़ों से

©अज्ञात

#gjl

14 Love

Trending Topic