Geeta Gyan
  • Latest
  • Popular
  • Video

गीता का ज्ञान मै बारिश की बूँदे हूँ, नदियों का पानी नहीं मै हर कतरे में हूँ, मेरी क़ोई निशानी नहीं क़ोई क्या ही लिखेगा वजूद मेरा मै हर किरदार में ज़िंदा हूँ, मेरी क़ोई कहानी नहीँ ©YOGESH SHARMA

#Bhakti #geeta  गीता का ज्ञान  मै बारिश की बूँदे हूँ, नदियों का पानी नहीं 
मै हर कतरे में हूँ, मेरी क़ोई निशानी नहीं 
क़ोई क्या ही लिखेगा वजूद मेरा 
मै हर किरदार में ज़िंदा हूँ, मेरी क़ोई कहानी नहीँ

©YOGESH SHARMA

#geeta Hinduism

10 Love

गीता का ज्ञान हे पार्थ! सुनो तुम यह ज्ञान, जीवन में खुद से लड़ना आसान नहीं। कई बार तुम्हारे साथ ऐसा होगा, जब अपनो के सामने तुम्हे लड़ना होगा। तब अस्त्र शस्त्रों को उठाना ही होगा, संसार को पाप से बचाना ही होगा। पर उसके लिए तुम्हे अंतर्मन से लड़ना होगा, स्वयं को इस लड़ाई के लिए झोंकना होगा। तुम्हें तो सिर्फ कर्म ही तो करना है, फल तो देने वाला स्वयं तुम्हारा कृष्णा है। मैं ही तो संसार का रचियता हूं, मैं ही तो इसका संहारक हूं। तुम बस अपना कर्म करते रहो, फल की चिंता मुझ पर छोड़ दो। ©Shubham36

#Inspiration #Motivation #Happiness #self_love #Success  गीता का ज्ञान  हे पार्थ! सुनो तुम यह ज्ञान,
जीवन में खुद से लड़ना आसान नहीं।
कई बार तुम्हारे साथ ऐसा होगा,
जब अपनो के सामने तुम्हे लड़ना होगा।
तब अस्त्र शस्त्रों को उठाना ही होगा,
संसार को पाप से बचाना ही होगा।
पर उसके लिए तुम्हे अंतर्मन से लड़ना होगा,
स्वयं को इस लड़ाई के लिए झोंकना होगा।
तुम्हें तो सिर्फ कर्म ही तो करना है,
फल तो देने वाला स्वयं तुम्हारा कृष्णा है।
मैं ही तो संसार का रचियता हूं,
मैं ही तो इसका संहारक हूं।
तुम बस अपना कर्म करते रहो,
फल की चिंता मुझ पर छोड़ दो।

©Shubham36
#अध्यात्म #विचार #भारत #geeta  गीता का ज्ञान  मैं उस मुल्क का बाशिंदा था
जहां से लोग सीखना शुरू करते थे

अब मैं उस मुल्क में रहता हूं
जहां के लोग सीखना शुरू कर रहे हैं।।।।।।
🥹

अतुलनीय भारत
हरि ॐ

23.12.23

©Ram Yadav

गीता का ज्ञान श्री कृष्ण कहते है 1.जो इंसान कर्म करते रहता है , उसको फल अवश्य मिलता है।। 2.जिसको सहन करना आ जाता है उसको हर हल का समाधान करना आ जाता है ........।। ❤️💯🙏 ©pooja salvi

#Quotes #geeta  गीता का ज्ञान  
श्री कृष्ण कहते है 
1.जो इंसान कर्म करते रहता है ,
 उसको फल अवश्य मिलता है।।

2.जिसको सहन करना आ जाता है
उसको हर हल का समाधान
 करना आ जाता है  ........।।
❤️💯🙏

©pooja salvi

#geeta

15 Love

#geeta  गीता का ज्ञान  जिनमें अकड़ होती हैं और जो झुक कर और विनम्रता नहीं जानते वे इंसान उन पेड़ों की भांति होते हैं जो जरा सी आंधी में ही टूट जाते हैं लेकिन जो पेड़ लेचीले होते हैं वे हवा के रुख के हिसाब से झुक जाते हैं वे ज्यादा समय तक चलते हैं

©kunti sharma

#geeta

508 View

गीता का ज्ञान आत्मा तो हमेशा से ही जानती हैं की क्या सही है और क्या गलत हैं, चुनौती तो मन को समझाने की होती हैं... ©अभी कुछ बाकी हैं

#प्रेरक #geeta  गीता का ज्ञान  आत्मा तो हमेशा से ही जानती हैं की क्या सही है और क्या गलत हैं,
चुनौती तो मन को समझाने की होती हैं...

©अभी कुछ बाकी हैं

#geeta

14 Love

Trending Topic