तन्हाई quotes
  • Latest
  • Popular
  • Video

तन्हाई मंज़िल दु.. ... र नही कहने वाले, अबे🙄 कहा गया .. अबे यार 😏 जल्दी आ............🕑.........बहुत हो गया ..................! ©BaBa ChOuDhArY

#तन्हाई #Life_experience #my_dream  तन्हाई मंज़िल दु.. ...   र नही
                   कहने वाले, 
अबे🙄 कहा गया ..
  अबे यार 😏
 जल्दी आ............🕑.........बहुत हो गया ..................!

©BaBa ChOuDhArY

#my_dream #Life_experience #तन्हाई Mithun Kumar Priya Mishra Dariyapur vikas UTTAM SINGH Madhavi Bhatnagar shrivasta

10 Love

तन्हाई ना सुकून मिलता है ना करार मिलता है अभी तनहायो का दौर है अभी जिंदगी में बस तकरार मिलता है ©M J Sahany

#तन्हाई  तन्हाई ना सुकून मिलता है
ना करार मिलता है
अभी तनहायो का दौर है
अभी जिंदगी में बस तकरार मिलता है

©M J Sahany

तन्हाई "तन्हाई" तन्हाई शब्द से ही अकेलेपन का बोध होता है, पर अगर गहराई से सोचें तो कितना कुछ बता और सिखा देती है, तन्हाई। जब हम तन्हा होते हैं तो वास्तव में हर करीबी रिश्ता पास होता है। उनसे जुड़ी हर याद ताजा हो जाती है और मन तन्हा होकर भी उसी पुराने समय की आगोश में चला जाता है, जहां से कभी खुशियां तो कभी गमों की सौगात मिली थी। उन्हीं सब को आज इस लम्हे में जी रहे होते हैं हम, जब भी तन्हा होते हैं। इन्हीं तन्हाइयों में कभी होठ मुस्कुराने लगते हैं तो कभी आंख नम हो जाती है, कभी अचानक किसी का स्पर्श याद आता है तो कभी रूठना-मनाना छेड़ जाता है। इन्हीं एहसासों के चलते सांसे तेज हो जाती हैं और अकेलापन कहीं ओझल ही हो जाता है, मानो तब तो सिर्फ बिताये पल ही हावी होते हैं और दिलो-दिमाग में कुछ‌ बीते पलों को तो फिर से जीवित करने की एक इच्छा ही हो जाती है, जो कि इतनी प्रबल होती है कि हम न जाने कितनी योजनाओं का निर्माण तक कर डालते हैं जिससे उन्हें जीना संभव हो सके। और कुछ पलों को हमेशा के लिए अपनी जिंदगी से निकल कर फेंक देने के लिए बेचैन हो उठते हैं। यही नहीं, इतनी ताकतवर होती है ये तन्हाई, कि खुद को अगर ढूंढने निकलो तो कई दिन गुजर जाएं! आखिर, क्यों इसे हम हमेशा अपनी कमजोरी ही समझते हैं, जबकि यह हमारी सबसे बड़ी ताकत बन सकती है। हमें फिर से कुछ नया और रोमांचक करने की प्रेरणा दे सकती है, और तो और इसी से हमें खुद को समझने का मौका भी मिलता है। सीखने का, बदलने का, कुछ नया करने का अवसर भी यही देती है। तो क्यों ना इसे ही अपनी दोस्त बनाकर बीती गलतियों से सबक लें और नए रास्ते खोजकर खुद को हमेशा के लिए इसकी गिरफ्त से आजाद कर ले, एक नई सोच के साथ! और हमेशा के लिए तन्हाई को अलविदा कर दें! अपने जीवन से। ©Prakash Vats Dubey

#तन्हाई #लव  तन्हाई "तन्हाई"

तन्हाई शब्द से ही अकेलेपन का बोध होता है, पर अगर गहराई से  सोचें तो कितना कुछ बता और सिखा देती है, तन्हाई। जब हम तन्हा होते हैं तो वास्तव में हर करीबी रिश्ता पास होता है। उनसे जुड़ी हर याद ताजा हो जाती है और मन तन्हा होकर भी उसी पुराने समय की आगोश  में चला जाता है, जहां से कभी खुशियां तो कभी गमों की सौगात मिली थी। उन्हीं सब को आज इस लम्हे में जी रहे होते हैं  हम, जब भी तन्हा होते हैं।

इन्हीं तन्हाइयों में कभी होठ मुस्कुराने लगते हैं तो कभी आंख नम हो जाती है, कभी अचानक किसी का  स्पर्श याद आता है तो कभी रूठना-मनाना छेड़ जाता है। इन्हीं एहसासों के चलते सांसे तेज हो जाती हैं और अकेलापन कहीं ओझल  ही  हो जाता है, मानो तब तो सिर्फ बिताये पल ही हावी होते हैं और  दिलो-दिमाग में कुछ‌ बीते पलों को तो फिर से जीवित करने की एक इच्छा ही हो जाती है, जो कि इतनी प्रबल होती है कि हम न जाने कितनी योजनाओं का निर्माण तक कर डालते हैं जिससे उन्हें जीना संभव हो सके। और कुछ पलों को हमेशा के लिए अपनी जिंदगी से निकल कर फेंक देने के लिए बेचैन हो उठते हैं। यही नहीं, इतनी ताकतवर होती है ये तन्हाई, कि खुद को अगर ढूंढने निकलो तो कई दिन गुजर जाएं!

आखिर, क्यों इसे हम हमेशा अपनी कमजोरी ही समझते हैं, जबकि यह हमारी सबसे बड़ी ताकत बन सकती है। हमें फिर से कुछ नया और रोमांचक करने की प्रेरणा दे सकती है, और तो और इसी से हमें खुद को समझने का मौका भी मिलता है। सीखने का, बदलने का, कुछ नया करने का अवसर भी यही देती है। तो क्यों ना इसे ही अपनी दोस्त बनाकर बीती गलतियों से सबक लें और नए रास्ते खोजकर खुद को हमेशा के लिए इसकी गिरफ्त से आजाद कर ले, एक नई सोच के साथ! और हमेशा के लिए तन्हाई को अलविदा कर दें! अपने जीवन से।

©Prakash Vats Dubey

तन्हाई तन्हाई हिसा है मेरी जिंदगी का अब ये महफिले मुझे अच्छी नहीं लगती कुछ दोगले लोगो की बात मुझे अब सच्ची नहीं लगती जो बुराइयाँ है मुजमे वो मेरे सामने किया करो अब ये जूठी प्रशंसा मुझे अच्छी नहीं लगती Parmod bagri ©parmod bagri

#तन्हाई  तन्हाई 
तन्हाई हिसा है मेरी जिंदगी का
अब ये महफिले मुझे अच्छी नहीं लगती
कुछ दोगले लोगो की बात मुझे अब सच्ची नहीं लगती
जो बुराइयाँ है मुजमे वो मेरे सामने किया करो
अब ये जूठी प्रशंसा मुझे अच्छी नहीं लगती

                   Parmod bagri

©parmod bagri

तन्हाई जिसने भी तन्हाई देखी, उन सबसे मिलता हूँ मैं। हर रोज़ अंधेरी रातों में, सोता नहीं जागता हूँ मैं। तुम सुबह की बेचनी क्या जानो ? रातों से इश्क़ किया है क्या ? सपने जो बरसों पहले छूट गए, उन सपनों को फिर जिया है क्या ? 🙇 शायर Rk…✍️ . ©SHAYAR (RK)

#तन्हाई  तन्हाई जिसने भी तन्हाई देखी,
उन सबसे मिलता हूँ मैं।

हर रोज़ अंधेरी रातों में,
सोता नहीं जागता हूँ मैं।

तुम सुबह की बेचनी क्या जानो ?
रातों से इश्क़ किया है क्या ?

सपने जो बरसों पहले छूट गए,
उन सपनों को फिर जिया है क्या ?

🙇 शायर Rk…✍️







.

©SHAYAR (RK)

तन्हाई Aisa lagta tha ke bichhrenge to mar jayenge, bichre huye muddat huee au dono jinda hai.. ©कवि रोशनलाल "हंस"

#तन्हाई #कविता  तन्हाई Aisa lagta tha  ke bichhrenge to mar jayenge,
bichre huye muddat huee au dono jinda hai..

©कवि रोशनलाल "हंस"
Trending Topic