अटल सत्य हमेशा ज़िंदा रहता हैAtaL BIhari VajpayeE
  • Latest
  • Popular
  • Video

Once Atal ji said- Don't learn the art of speaking from me, just learn art of keeping silence at right place. ©Shubham36

 Once Atal ji said-

Don't learn the art of speaking from me, just learn art of keeping silence at right place.

©Shubham36

#AtalBihariVajpayee #Life #Motivational #Inspiration #Success #Failure #Love

20 Love

 नदियाँ रोयीं पर्वत रोये, फूट फूट कर करुणा रोयी ।
श्वेत कबूतर सरहद वाले रोये भारत माता रोयी ।
जो जाते-जाते भी जग के, हृदयों को निर्मलता देकर
मानवता का पाठ पढ़ा दे, ऐसा अटल निराला होगा।।

जहाँ झूठ का पहरा गहरा, और निराशा की आँधी हो ।
राजनीति छल से प्रेरित हो, लोभी सत्ता मदमाती हो ।
ऐसे गहन अंधेरे में भी, जो नैतिकता के शस्त्रों से
सहज सत्य को जीत दिला दे, ऐसा अटल निराला होगा ।।

कुछ तो सपने सोती आँखों मे ही पलते खो जाते हैं
जगती आंखों वाले सपने अश्रु धार में धो जाते हैं ।
किन्तु समय की बंजर धरती, को श्रम से उर्वरता देकर
जो सपनो के सुमन खिला दे, ऐसा अटल निराला होगा ।।

प्रेम जगत की मूल प्रकृति है, प्रेम जगत की अभिलाषा है ।
प्रेम अहिंसा का पूरक है, प्रेम समर्पण की भाषा है ।
किन्तु विरोधी आचरणों के, सम्मुख स्नेहिल मुस्कानों से
जो पत्थर को भी पिघला दे, ऐसा अटल निराला होगा।।

आने वाला जाएगा भी, अटल सत्य है अटल रहेगा ।
जन्म मृत्यु के बीच धार में, कौन रुका है कौन रुकेगा ।
किन्तु मृत्यु के शून्य प्रान्त पर, हँसते-हँसते विजय प्राप्त कर.
जो जीवन को अमर बना दे, ऐसा अटल निराला होगा ।।

©RJ राहुल द्विवेदी 'स्मित'

#अटल #कविता करन सिंह परिहार कर्म गोरखपुरिया कवि आलोक मिश्र "दीपक" मनोज मानव सचिन सारस्वत सूर्यप्रताप सिंह चौहान (स्वतंत्र) सुनील 'विचित्र' सुरमई साहित्य जय महाकाल राजेन्द्र सनातनी दिनेश कुशभुवनपुरी @Dheeraj Srivastava @Karan Singh Parihar @Kalaa Vyas @Kirdar @Krishna Deo Prasad. ( Advocate ). @Madhu Arora @manak ji Mukesh Choudhary @Madhusudan Shrivastava @Mysterious Girl Manisha Keshav @munish writer @Muskan Baghel @manak ji @RD bishnoi Richa Chaubey Radhe Radhe'(nayan Jain) @Radhika Singh Rajat Bhardwaj

1,469 View

#कविता #Atal  

अटल बिहारी नाम सुनते ही, होती हैं सबकी नजरें तल्खीँ। समझाया करते थे जीवन को, आज भी हमारी जिंदगी ज्यों की त्यों है आशा से भरी।

उन्होंने समझाया हमें, कि जीवन जीने का सही अर्थ है कठिनाइयों से लड़ना। जब तक हौसले हों दमदार, जब तक हो मानस तन की ताकत से निपटना।

अटल जी थे एक व्यक्तित्व, जिन्होंने कमल के बाग़ में सौंदर्य फैलाया। वो हमें उद्यमिता सिखाए गए, कि हम भी अपने जीवन में कामयाब हो सकते हैं।

अटल जी के जाने से हम सब रो पड़े, उनकी यादें अब तक हमारे दिलों में बसी हैं। वो थे एक नेता, एक कवि भी थे, उनकी शायरी की जब बात होती है तो दिल खुश हो जाता है।

अटल जी का नाम हमेशा जिंदा रहेगा, उनके जैसे लोगों की याद हमेशा ताजा रहती है। उनके जीवन से हमें बहुत सी सीख मिली, उनकी याद में हम सब मिलकर दुआ करते हैं।

©Lalit

#Atal

27 View

**सदैव अटल** **ऐसा नेता भारत में कभी नहीं आया । जिसने विश्व में देश का सम्मान बढ़ाया । सभी दलों में अपना विश्वास बढ़ाया नई सोच और विचार धारा को अपनाया । जिसने एक छोटा सा पौधा लगाया । वो पौधा ही आज छायादार पेड़ बन आया सभी विरोधियों को भी अपना बनाया जनता को आगे बढ़ने का मार्ग बताया । वो ही नेता अटल कहलाया । अटल जी जयंती पर सभी शीश नमाते है। हमारे प्रिय पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते है । उन्हे समस्त भारतवासियों की ओर से सुशासन दिवस की हार्दिक शुभकामना एवं बधाई हैं।** कवि कौटिल्य ©Kavi Pawan Kumar Sharma kautliya

#अटलबिहारीवाजपेयी #सुशासनदिवस #कविता  **सदैव अटल**

**ऐसा नेता भारत में कभी नहीं आया ।
जिसने विश्व में देश का सम्मान बढ़ाया ।
सभी दलों में अपना विश्वास बढ़ाया 
नई सोच और विचार धारा को अपनाया ।
जिसने एक छोटा सा पौधा लगाया ।
वो पौधा ही आज छायादार पेड़ बन आया
सभी विरोधियों को भी अपना बनाया
जनता को आगे बढ़ने का मार्ग बताया ।
वो ही नेता अटल कहलाया ।
अटल जी जयंती पर सभी शीश नमाते है।
हमारे प्रिय पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते है । उन्हे समस्त भारतवासियों की ओर से सुशासन दिवस की हार्दिक शुभकामना  एवं बधाई हैं।**
कवि कौटिल्य

©Kavi Pawan Kumar Sharma kautliya

अटलजी यह माँ भारत का रत्न था, प्रखर राष्ट्रवाद का अटल था, अंधेरो के तुफानों से न झुका था, ले हाथ मे केसरिया निकल पडा था। मैदानों मे जनसैलाब उमड पडा था, मुखसे प्रखर राष्ट्रप्रेम वक्तृत्व तेज था, हृदय कमल पर विनम्रता का भाव था, समरसता भाव अटलजी का आवाज था। ✍️अमोल तपासे, नागपूर ©Amol Tapase

#मराठीकविता  अटलजी
यह माँ भारत का रत्न था,
प्रखर राष्ट्रवाद का अटल था,
अंधेरो के तुफानों से न झुका था,
ले हाथ मे केसरिया निकल पडा था।

मैदानों मे जनसैलाब उमड पडा था,
मुखसे प्रखर राष्ट्रप्रेम वक्तृत्व तेज था,
हृदय कमल पर विनम्रता का भाव था,
समरसता भाव अटलजी का आवाज था।

✍️अमोल तपासे, नागपूर

©Amol Tapase

अटलजी यह माँ भारत का रत्न था, प्रखर राष्ट्रवाद का अटल था, अंधेरो के तुफानों से न झुका था, ले हाथ मे केसरिया निकल पडा था। मैदानों मे जनसैलाब उमड पडा था, मुखसे प्रखर राष्ट्रप्रेम वक्तृत्व तेज था, हृदय कमल पर विनम्रता का भाव था, समरसता भाव अटलजी का आवाज था। ✍️अमोल तपासे, नागपूर ©Amol Tapase

9 Love

यह माँ भारत का रत्न था, प्रखर राष्ट्रवाद का अटल था, अंधेरो के तुफानों से न झुका था, ले हाथ मे केसरिया निकल पडा था। रग रग मे भारत हिंदू का परिचय था, मुखसे प्रखर राष्ट्रप्रेम वकृत्व तेज था, हदय कमल पर विनम्रता का भाव था, समरसता भाव अटलजी का आवज था। ,अमोल तपासे, नागपूर ©Amol Tapase

#मराठीकविता  यह माँ भारत का रत्न था,
प्रखर राष्ट्रवाद का अटल था,
अंधेरो के तुफानों से न झुका था,
ले हाथ मे केसरिया निकल पडा था।

रग रग मे भारत हिंदू का परिचय था,
मुखसे प्रखर राष्ट्रप्रेम वकृत्व तेज था,
हदय कमल पर विनम्रता का भाव था,
समरसता भाव अटलजी का आवज था।

,अमोल तपासे, नागपूर

©Amol Tapase

यह माँ भारत का रत्न था, प्रखर राष्ट्रवाद का अटल था, अंधेरो के तुफानों से न झुका था, ले हाथ मे केसरिया निकल पडा था। रग रग मे भारत हिंदू का परिचय था, मुखसे प्रखर राष्ट्रप्रेम वकृत्व तेज था, हदय कमल पर विनम्रता का भाव था, समरसता भाव अटलजी का आवज था। ,अमोल तपासे, नागपूर ©Amol Tapase

10 Love

Trending Topic