Journey of moon
  • Latest
  • Popular
  • Video

रात को नींद आंखों को ख़्वाब ना मिला कुछ सवाल थे जिनका जवाब ना मिला कुछ ख्वाहिशें थी बड़ी मासूम सी ना पूरी हुई..ना होने का आसार मिला घटता कभी बढ़ता रहा चांद भी हिस्से आई अमावस की रात चाहा जो वो पूनम का चांद ना मिला ©मिली

#rainbowglimpse #Journeyofmoon #nojohindi #लव #Moon  रात को नींद
आंखों को ख़्वाब ना मिला
कुछ सवाल थे 
जिनका जवाब ना मिला
कुछ ख्वाहिशें थी बड़ी मासूम सी
ना पूरी हुई..ना होने का आसार मिला
घटता कभी बढ़ता रहा चांद भी
हिस्से आई अमावस की रात
चाहा जो वो पूनम का चांद ना मिला

©मिली
#Journeyofmoon  एक दीदार की ख्वाहिश थीं, फकत खुशनसीब होने के लिये।

और हमें भी नसीब होता चाँद, "ईदी'' के लिए।।

©RAVI PARIHAR

#Journeyofmoon

117 View

तेरे हिस्से में आईं जहां भर की खुशियां तमाम, हमारे हिस्से तो फ़क़त ज़माने के गम आये हैं। तही दस्त नहीं लौटता तेरे दर से कोई फकीर, सो तुमसे तुम्ही को पाने हम, सहर-ए-दम आये हैं। तेरे अल्फ़ाज़ों के तीरों ने यूं ज़ख्मी किया हमें, इसलिए अपनी आशनाई में खम-दर-खम आये हैं। बर्ग-ए-खिजां ने टूटते ही चूमा जो फ़र्श-ए-हज़ीं, तुमसे बिछड़ते ही हम भी आगोश-ए-ग़म आये हैं। खूब सजीं है मेरे शहर में आज महफिलें तेरी, तभी हमारी मय्यत पे अहल-ए-वफ़ा कम आये हैं। मुंतज़िर था तेरी दीद को दफन होने से पहले, वक़्त-ए-दफन आये भी तो बे-चश्म-ए-नम आये हैं। ©Sameer Kaul 'Sagar'

#Journeyofmoon  तेरे हिस्से में आईं जहां भर की खुशियां तमाम,
हमारे हिस्से तो फ़क़त ज़माने के गम आये हैं। 

तही दस्त नहीं लौटता तेरे दर से कोई फकीर,
सो तुमसे तुम्ही को पाने हम, सहर-ए-दम आये हैं।

तेरे अल्फ़ाज़ों के तीरों ने यूं ज़ख्मी किया हमें,
इसलिए अपनी आशनाई में खम-दर-खम आये हैं।

बर्ग-ए-खिजां ने टूटते ही चूमा जो फ़र्श-ए-हज़ीं,
तुमसे बिछड़ते ही हम भी आगोश-ए-ग़म आये हैं।

खूब सजीं है मेरे शहर में आज महफिलें तेरी,
तभी हमारी मय्यत पे अहल-ए-वफ़ा कम आये हैं।

मुंतज़िर था तेरी दीद को दफन होने से पहले,
वक़्त-ए-दफन आये भी तो बे-चश्म-ए-नम आये हैं।

©Sameer Kaul 'Sagar'
#शायरी #Journeyofmoon #beingoriginal  दुनिया जीतने की चाह रखने वाले
खुद से कभी नही हारते...

©कृतान्त अनन्त नीरज...

#Journeyofmoon #love#nojoto#beingoriginal

27 View

#Journeyofmoon  The journey of thousand miles begins with a single step

©Quote Quest
#न्यूज़ #Journeyofmoon  समूल भारत वर्ष करें मंगल गान, 
आज शुभ मुहूर्त में उतरेगा चंद्र मां पर चंद्रयान।

दक्षिण ध्रुव पर आज उतरेगा कोई खास, 
भारत के जन गण मन को इसरो पर हैं पूर्ण विश्वास। 

दर्ज हो जायेगा वसुधैव कुटुंबम का इतिहास
छलक उठेंगे, खुशियों के अश्रु, देख उस अद्भुत दृश्य को आज।

🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳    जय हिंद, जय भारत, जय इसरो    🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳

©rajeshwari Thakur

#Journeyofmoon

146 View

Trending Topic