दिन आया सुकून भरा महीनों के इंतजार पर
दरवाजे पर ही
  • Latest
  • Popular
  • Video

दिन आया सुकून भरा महीनों के इंतजार पर दरवाजे पर ही हूं खड़ी मैं सोलह श्रृंगार कर सूटकेस दे हाथों में साथियों को पहले भेजा है क्यों बक्से में कर बंद खुद को यूं आपने सहेजा है जान वार कर वतन पर बेजान देह हैं सौंप चले थे रौशनी के इंतजार में हम आप तो रौशन कर संसार चले संभालूं कैसे आसुओं को आप मौन हैं बेसुध हैं पसरा सन्नाटा शहर में जो रक्त आपका अवरुद्ध है वादा है आपसे बच्ची भी आपका नाम बढ़ाएगी नाम से आपके वो अपनी पहचान बताएगी लेटे आप हैं भावनाएं देश की जाग रही देखती राह मैं बैठी रही ढल चुका है दिन अब रात सारी ढल रही।।४।।

#shahadat_bhari_deewali #poem  दिन आया सुकून भरा महीनों के इंतजार पर
दरवाजे पर ही हूं खड़ी मैं सोलह श्रृंगार कर
सूटकेस दे हाथों में साथियों को पहले भेजा है
क्यों बक्से में कर बंद खुद को यूं आपने सहेजा है
जान वार कर वतन पर बेजान देह हैं सौंप चले
थे रौशनी के इंतजार में हम आप तो रौशन कर संसार चले
संभालूं कैसे आसुओं को आप मौन हैं बेसुध हैं
पसरा सन्नाटा शहर में जो रक्त आपका अवरुद्ध है
वादा है आपसे बच्ची भी आपका नाम बढ़ाएगी
नाम से आपके वो अपनी पहचान बताएगी

लेटे आप हैं भावनाएं देश की जाग रही
देखती राह मैं बैठी रही
ढल चुका है दिन अब रात सारी ढल रही।।४।।
Trending Topic