Jay Kishan Rajput

Jay Kishan Rajput

https://www.instagram.com/p/CAkk83ijIRA/?igshid=81g9coss95de

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#शायरी #Khayaal  ☺ कब से कब तक का सफर हैं ये,
कब से कब तक बसे चले जाना हैं,
कब से कब तक हमें हम होना हैं,
कब से कब तक बस ऐसे ही रेह जाना है; कब से कब तक का सफर हैं ये,
कब से कब तक बसे चले जाना हैं,
कब से कब तक हमें हम होना हैं,
कब से कब तक बस ऐसे ही रेह जाना है;

#Khayaal

328 View

अब अंधेरे मे भी, जीवन रौशन सा लगता है, उसका साथ होना, सावन सा लगता है, पहले गंभीर खामोशी में, मै जिस हलचल को ढूंढता था, उसका होना उसी बंधन सा लगता है, रात की ठहरी वक्त मे भी, अब घड़िया तेज चलती है, वो मुझे हवाए और किरण के, संगम सा लगता है, दिन की भीड़ मे, मै जिसका हाथ थामे रहता हू, शाम को वही, मुझसे लिपटा किसी दामन सा लगता है, ©Jay Kishan Rajput

#शायरी #Smile  अब अंधेरे मे भी,
जीवन रौशन सा लगता है,
उसका साथ होना,
सावन सा लगता है,
पहले गंभीर खामोशी में,
मै जिस हलचल को ढूंढता था,
उसका होना उसी बंधन सा लगता है,
रात की ठहरी वक्त मे भी,
अब घड़िया तेज चलती है,
वो मुझे हवाए और किरण के,
संगम सा लगता है,
दिन की भीड़ मे,
मै जिसका हाथ थामे रहता हू,
शाम को वही,
मुझसे लिपटा किसी दामन सा लगता है,

©Jay Kishan Rajput

#Smile

9 Love

#NoMoreCorona

पतंगों की उच्ची उड़ान मे, फसी पेच हवाओ का, सूरज की हलकी धुपे, छट अंधेरा कोहरेपन का, शीतल हवाओ से, ये समीर वदन को कपकपता है, दही चुडे की होड़ मे, खेतो से वो अधपके फैसलों की, सुगंध पुरे वातावरण मे छाई, शाल के पहले पर्व पे, चारो ओर खुशिया है, बट रही है गुड़ की मिठाई, देखो, फिर से मकर संक्रांति आई, फिर से मकर संक्रांति आई; ©Jay Kishan Rajput

#Happy_makar_sankranti  पतंगों की उच्ची उड़ान मे,
फसी पेच हवाओ का,
सूरज की हलकी धुपे,
छट अंधेरा कोहरेपन का,
शीतल हवाओ से,
ये समीर वदन को कपकपता है,
दही चुडे की होड़ मे,
खेतो से वो अधपके फैसलों की,
सुगंध पुरे वातावरण मे छाई,
शाल के पहले पर्व पे,
चारो ओर खुशिया है,
बट रही है गुड़ की मिठाई,
देखो, फिर से मकर संक्रांति आई,
फिर से मकर संक्रांति आई;

©Jay Kishan Rajput

हमारे देश की अनोखी बात यह है कि, हम उन्हे भूलते है जिनसे हम है और हमारी इंसानियत और वजूद से वो मौजूदगी को स्थापित करता है जिनके आदर्शो और मूल्यों से विराट और स्सकत देश की अस्थपा की जा सकती है, उन्हे हम सबसे बाद मे याद करते है, ये देश कि दुर्भाग्य और अपनी नासमझी का ही परिणाम है, जो हम कुछ चंद लोगो की वजह से देश रतन को खोते जा रहे है, उन महापुरषों को फिर से जीवन शैली मे लाना होगा, तब कही हमरा और सभी का विकाश हो सकता है; ©Jay Kishan Rajput

#ManOfPeace  हमारे देश की अनोखी बात यह है कि, हम उन्हे भूलते है जिनसे हम है  और हमारी इंसानियत और वजूद से वो  मौजूदगी को स्थापित करता है जिनके आदर्शो और मूल्यों से विराट और स्सकत देश की अस्थपा की जा सकती है, उन्हे हम सबसे बाद मे याद करते है,
ये देश कि दुर्भाग्य और अपनी नासमझी का ही परिणाम है,
जो हम कुछ चंद लोगो की वजह से देश रतन को खोते जा रहे है,
उन महापुरषों को फिर से जीवन शैली मे लाना होगा,
तब कही हमरा और सभी का विकाश हो सकता है;

©Jay Kishan Rajput

#ManOfPeace

11 Love

he look this, so wonderful, wow amazing; अबे साले को देख, क्या कंटाप चिझ है, मस्त है वे; ©Jay Kishan Rajput

#IndiaAmericaMeme  he look this,
so wonderful, wow amazing;









अबे साले को देख,
क्या कंटाप चिझ है, मस्त है वे;

©Jay Kishan Rajput
Trending Topic