Anjali

Anjali

माँ दी लाड़ली🥰🥰 पापा दी स्पेशल कुड़ी🤗🤗 वीर दी प्यारी बहन😘😘

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

जिंदगी की किताब में जो तेरे अफसाने न होते। दिल के टुकड़े-टुकड़े, होने के बहाने न होते। जो तेरी यादों को दिल से लगाया न होता आंखों से छलकाने को अश्कों के पैमाने न होते। जो न आते तेरी प्यारी प्यारी बातों में, साहिब तेरे फेंके हुए पत्थरों के हम निशाने न होते। जो तुम न होते तो, शायद कुछ भी न होता, मिले तेरी मोहब्बत में जख्मों के नजराने न होते। Sushi.... ©Anjali

#शायरी #Jindagi #SunSet  जिंदगी की किताब में जो तेरे अफसाने न होते।
दिल के टुकड़े-टुकड़े, होने के बहाने न होते।

जो तेरी यादों को दिल से लगाया न होता
आंखों से छलकाने को अश्कों के पैमाने न होते।

जो न आते तेरी प्यारी प्यारी बातों में, साहिब
तेरे फेंके हुए पत्थरों के हम निशाने न होते।

जो तुम न होते तो, शायद कुछ भी न होता,
मिले तेरी मोहब्बत में जख्मों के नजराने न होते।

Sushi....

©Anjali

आसमां में चमकेंगे एक दिन चांद बनकर मुझे फलक से टूटा हुआ सितारा न समझो। सैलाब आने पर डूब जाते हैं जो, अक्सर मुझे दरिया का, वो किनारा न समझो। आपकी महफ़िल में हम आ ही जाते हैं यों सूरत है सादा मेरी, मगर बिचारा न समझो। संभाल कर रखा है, तेरी यादों को दिल में इसे मेरी मोहब्बत का, इशारा न समझो। अज्ञात ©Anjali

#जानकारी #चांद #EarthDay  आसमां में चमकेंगे एक दिन चांद बनकर
मुझे फलक से टूटा हुआ सितारा न समझो।

सैलाब आने पर डूब जाते हैं जो, अक्सर
मुझे दरिया का, वो किनारा न समझो।

आपकी महफ़िल में हम आ ही जाते हैं यों
सूरत है सादा मेरी, मगर बिचारा न समझो।

संभाल कर रखा है, तेरी यादों को दिल में
इसे मेरी मोहब्बत का, इशारा न समझो।
अज्ञात

©Anjali

चेहरे पर मुस्कराहट लाना तो एक बहाना है। हकीकत तो ये है कि, इस दर्द को भुलाना है। कभी कभी सच्चाई इसलिए भी छुपा लेते हैं, साहिब, लोगों के दिल टूटने से भी बचाना है। तनहाई में अश्कों के पैमाने छलका लेते हैं, क्या करें कि, दिल को राहत भी दिलाना है। ©Anjali

#shaadi #लव #Dil  चेहरे पर मुस्कराहट लाना तो एक बहाना है।
हकीकत तो ये है कि, इस दर्द को भुलाना है।

कभी कभी सच्चाई इसलिए भी छुपा लेते हैं,
साहिब, लोगों के दिल टूटने से भी बचाना है।

तनहाई में अश्कों के पैमाने छलका लेते हैं,
क्या करें कि, दिल को राहत भी दिलाना है।

©Anjali

#Dil #shaadi

14 Love

इतने भी बेचारे नहीं, कि हर कोई तरस खाए। बन के आवारा बादल, हम पर बरस जाए। तमाशा न बनाओ, मेरी मजबूरियों का लोगों, खुदा न करे, खुदा का कहर तुम पे भी बरप जाए। सुनने वाला न हो कोई तो चुप रहना बेहतर, साहिब देखना फिर आसमां तक तेरी खामोशी की लहर जाए। दिल पेश करते हैं जरा संभाल कर रखना इसे, ये वो चीज है जो जरा से झटके में ही चटक जाए। इतने भी नादान नहीं है, जितना कि लोग समझते हैं, अच्छा होगा वक्त रहते हर कोई ये बात समझ जाए। इक कागज कलम मिल जाए तो फिर देखो जलवा, इक इक करके, दिल का हर अरमान निकल जाए। Sushi.... ©Anjali

#जानकारी #शहर #City  इतने भी बेचारे नहीं, कि हर कोई तरस खाए।
बन के आवारा बादल, हम पर बरस जाए।

तमाशा न बनाओ, मेरी मजबूरियों का लोगों,
खुदा न करे, खुदा का कहर तुम पे भी बरप जाए।

सुनने वाला न हो कोई तो चुप रहना बेहतर, साहिब
देखना फिर आसमां तक तेरी खामोशी की लहर जाए।

दिल पेश करते हैं जरा संभाल कर रखना इसे,
ये वो चीज है जो जरा से झटके में ही चटक जाए।

इतने भी नादान नहीं है, जितना कि लोग समझते हैं,
अच्छा होगा वक्त रहते हर कोई ये बात समझ जाए।

इक कागज कलम मिल जाए तो फिर देखो जलवा,
इक इक करके, दिल का हर अरमान निकल जाए।

Sushi....

©Anjali

कीमत फरियादी न होता कोई, कभी चाहतों के दरबार में। जो बिकती होती मोहब्बत दुनिया के इस बाजार में। जी भर के खरीद लेता हर कोई किसी की मोहब्बत, बाकी न रहता, फिर कोई भी इश्क से इस संसार में। एक दिल जो पसंद न आता, तो दूसरा ले आते हम, खेलने के लिए साहिब, खिलौने ना होते दरकार में। जज्बातों के भाव लगाते अरमानों की कीमत होती, लेते मजा हम भी, फिर इश्क के इस व्यापार में। सब कुछ नीलाम हो जाता है, यहां सौदे बाजी में, दर्द भी मुफ्त नहीं मिलता, रिश्तों के इस बाज़ार में। पल पल बढ़ती जाती है, कीमत बेतहाशा इश्क की, तेरी दौलत कम न पड़ जाए, प्यार के कारोबार में। है अनमोल बड़ा कतरा कतरा इश्क की खुशबू का, महकेगी उसकी बगिया, जो किस्मत वाला है संसार में। है कीमत कुछ कम नहीं, इस गरीब की भी यहां पर अहमियत हम भी रखते हैं अपनी, इस छोटे से किरदार में। सुशी सक्सेना ©Anjali

#जानकारी #kimat  कीमत
फरियादी न होता कोई, कभी चाहतों के दरबार में।
जो बिकती होती मोहब्बत दुनिया के इस बाजार में।

जी भर के खरीद लेता हर कोई किसी की मोहब्बत,
बाकी न रहता, फिर कोई भी इश्क से इस संसार में।

एक दिल जो पसंद न आता, तो दूसरा ले आते हम,
खेलने के लिए साहिब, खिलौने ना होते दरकार में।

जज्बातों के भाव लगाते अरमानों की कीमत होती,
लेते मजा हम भी, फिर इश्क के इस व्यापार में।

सब कुछ नीलाम हो जाता है, यहां सौदे बाजी में,
दर्द भी मुफ्त नहीं मिलता, रिश्तों के इस बाज़ार में।

पल पल बढ़ती जाती है, कीमत बेतहाशा इश्क की,
तेरी दौलत कम न पड़ जाए, प्यार के कारोबार में।

है अनमोल बड़ा कतरा कतरा इश्क की खुशबू का,
महकेगी उसकी बगिया, जो किस्मत वाला है संसार में।

है कीमत कुछ कम नहीं, इस गरीब की भी यहां पर
अहमियत हम भी रखते हैं अपनी, इस छोटे से किरदार में।

सुशी सक्सेना

©Anjali

#kimat

11 Love

दिल तेरा ही तलबगार है,क्या करें मुझे बस तुमसे ही प्यार है, क्या करें हर सु मुझे बस तुम दिखाई देते हो चढ़ा जैसे कोई खुमार है, क्या करें नागवार है मुझे देखना कोई ओर चेहरा हर शय में होता तेरा ही दीदार है ,क्या करें नाकामयाब हुई मेरी तमाम कोशिशें दिल को बस तुझपे एतबार है,क्या करें मेरी आजकल सुनता कहाँ है दिल इस पे अब तेरा इख्तियार है, क्या करें कल देखा आशिकों की फेहरिस्त में नाम मेरा भी शुमार है, क्या करें मैं भूल जाता हूँ अपने घर का पता शायद यही तो प्यार है, क्या करें आंख खुल जाती है अचानक से ना नींद है ना करार है, क्या करें बेचैनी में भी अजीब सा सुकून है ग़जब इश्क की ये सरकार है, क्या करें डॉ विनोद कुमार शकुचन्द्र ©Anjali

#समाज #selfhate #Dil  दिल तेरा ही तलबगार है,क्या करें
मुझे बस तुमसे ही प्यार है, क्या करें

हर सु मुझे बस तुम दिखाई देते हो
चढ़ा जैसे कोई खुमार है, क्या करें

 नागवार है मुझे देखना कोई ओर चेहरा
हर शय में होता तेरा ही दीदार है ,क्या करें

नाकामयाब हुई मेरी तमाम कोशिशें
दिल को बस तुझपे एतबार है,क्या करें

मेरी आजकल सुनता कहाँ है दिल
इस पे अब तेरा इख्तियार है, क्या करें

कल देखा आशिकों की फेहरिस्त में
नाम मेरा भी शुमार है, क्या करें

मैं भूल जाता हूँ अपने घर का पता
शायद यही तो प्यार है, क्या करें

आंख खुल जाती है अचानक से
ना नींद है ना करार है, क्या करें

बेचैनी में भी अजीब सा सुकून है
ग़जब इश्क की ये सरकार है, क्या करें

डॉ विनोद कुमार शकुचन्द्र

©Anjali

#Dil #selfhate

12 Love

Trending Topic